चित्रकूट - जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने डॉ विनोद कुमार मुख्यचिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, ईओ नगर पालिका के साथ कर्वी में नगर पालिका के पास के हॉटस्पॉट एरिया का भ्रमण कर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आस-पास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु निर्देश दिये । निवासित लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने, मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की । इसके पश्चात क्वारंटाइन सेंटर आईटीआई कॉलेज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भांगा का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । सीएचसी भांगा में भर्ती कोरोना पॉजीटिव लोगों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।