बदायूँ सहसवान उपचार के दौरान एक किसान की मौत हो गई मृतक के परिजनों ने डॉक्टर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र भेजकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मौसमपुर निवासी नन्हू पुत्र चंद्रकेश ने डीएम को भेजेगा शिकायत के पत्र में कहा है 24 जुलाई को उसके पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई वह नाधा के प्राइवेट अस्पताल में अपने पिता को उपचार के लिए लेकर पहुंचा वहां डॉक्टर ने उपचार शुरू कर दिया और उनकी कई जांच के लिए लिख दिया जांच रिपोर्ट लाकर डॉक्टर को दे दी गई लेकिन उपचार के दौरान उसके पिता की हालत खराब होती चली गई उन्होंने कई बार डॉक्टर से कहा यह मेरी इन दवाओं से हालत में सुधार होने के बजाय स्वास बिगड़ा है लेकिन डॉक्टर ने कोई ध्यान नहीं दिया देर शाम 5:30 बजे लाइलाज होने पर काफी कहासुनी के बाद वहां से डिस्चार्ज किया उसके बाद वह अपने पिता को सहसवान एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने शुगर बढ़ जाने यह कारण लिवर फेल होने की गंभीर बीमारियों को बताते हुए एडमिट करने से मना कर दिया कुछ समय बाद ही उनका देहांत हो गया नन्हू का आरोप है डॉक्टर द्वारा उनका उपचार गलत किया गया झोलाछाप डॉक्टर है जांच कराने के बाद कार्रवाई की मांग की गई है