इस्लामियां के छात्र सुलेमान ने रचा इतिहास, बनाया मल्टी पर्पस एप्स
शाहजहाँपुर । इस्लामियां इण्टर कॉलेज के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद सुलेमान ने एक मल्टी पर्पस एप्प लांच किया है
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सलमान को सम्मानित कर बधाई दी ।
प्रधानाचार्य मोहम्मद अमीन ने बताया इस एप्प मे बहुत सी खूबियां है कि बिना नेट के भी वर्क करता है दूसरी खासियत ये है कि इसमें डेटा स्पेस को मैनेज किया जा सकता है जिससे आपके फ़ोन की मेमोरी की बचत हो सकती है !अर्थात आप जितना डेटा सेव करेंगे वही मौजूद रहेंगा बाकी ओल्ड डेटा स्वत: डिलीट होता रहेंगा !
तीसरी खासियत ये है कि आपके मोबाइल में अगर इस एप्प यूज़र का नंबर सेव है तो ही आपको मसेज आयेंगा अन्यथा इसका उपयोग नही होगा अर्थात आप बेजवह अननोन मसेज से बच सकेंगे ।
इस बच्चे की कामियाबी में इनके माँँ बाप के साथ इनके टीचर इमरानुद्दीन सर का महत्वपूर्ण योगदान है जिन्होंने अपने स्तर से इस बच्चे की खूब मदद की और प्रोत्साहित किया।
सभा मे उपस्थित सभी का प्रधानाचार्य मोहम्मद अमीन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
आयोजन से पूर्व सभागार को सेनेटाईज किया गया तथा सोशल डिस्टैन्सिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सभी की थर्मल स्कैनिंग भी की गयी । यह प्रार्थना भी की गयी कि कोरोना जैसी महामारी से देश को अति शीघ्र मुक्ति मिले।
इस अवसर पर कालेज के शिक्षकगणों में इश्तियाक अली, अब्दुल समद खान, अतीक अहमद सिद्दीकी, मतलूब उल्लाह खान, मोहम्मद हारून खान, निसार हसन खान, फैसल रियाज खान, हुसैन मोहम्मद मुस्तफा, शकील अहमद खान, संजीव उपाध्याय, मोहम्मद शाहिद, उवैस हसन खान एवं मेहराज हसन खान आदि उपस्थित रहे ।