आज दिनाँक 29 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी द्वारा ओमकार सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने जनपद में कांग्रेसजनों में हर्ष की लहर है एवम जनपद भर में कांग्रेसियों ने मिष्ठान वितरण किया गया एवम युवा युवा कांग्रेस ने समस्त विधानसभाओं पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व युवा कांग्रेस मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि श्री ओमकार सिंह ने 1974 में N.S.U.I ए०एम०यू० अलीगढ ज्वाइन करी, 1984 में युवा कांग्रेस बदायूँ ज्वाइन की,1990 से 2001तक युवा कांग्रेस बदायूँ ज़िला अध्यक्ष रहे, 2001 से 2014 तक बदायूँ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष रहे, 2002 से 2005 तक अर्बन कॉर्पोराटिव बैंक के चेयरमैन रहे,1996 से 2016 तक जिला बस कॉरपोरेक्शन के अध्यक्ष रहे, 2015 से अब तक ऊ०प्र० कांग्रेस के महासचिव रहे। उन्होंने कहा कि हाई कमान ने इतना विश्वास श्री ओमकार सिंह के प्रति जताया है कि इतिहास में पहली बार बदायूँ जिले में कोई जिलाध्यक्ष पुनः मनोनीत हुआ हो उनके लगन और कर्मठता को देखते हुए हाई कमान ने श्री ओमकार सिंह को पुनः जिलाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया एवम श्री ओमकार सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी जनता के हितों को लेकर संघर्ष करती नज़र आएगी इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग ने जिलाध्यक्ष वफ़ाती मियाँ के नेतृत्व में अरिफपुर नवादा में मिष्ठान वितरण किया बिसौली विधानसभा में पीसीसी सदस्य सोमेंद्र यादव के नेतृत्व में बिल्सी विधानसभा में पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण परासर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशू बब्बर, शेखुपुर विधानसभा में अकबर अहमद डंपी, सहसवान विधानसभा में पूर्व जिलामहासचिव वसीम क़ुरैशी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अज़हर अली, दातागंज युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित शर्मा आदि ने जिलेभर में धूमधाम से श्री ओमकार सिंह के जिलाध्यक्ष बनने पर मिष्ठान वितरण किया एवं खुशी जाहिर की इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व प्रवक्ता शैलेश पाठक ने श्री ओमकार सिंह के जिलाध्यक्ष एवम श्री असरार अहमद के शहर अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी एवम कहा कि जिले में कांग्रेस पुनः क्रियान्वयन होगी एवम मजबूती से कांग्रेस जनहित की लड़ाई सड़क पर लड़ेगी इस अवसर पर पीसीसी सदस्य इखलास हुसैन एवम जितेंद्र कश्यप ने कहा कि पूर्व में संघर्षरत रहे जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह एवम शहर अध्यक्ष असरार अहमद पहले भी जिले में संघर्ष कर शहर जिला कमेटी से जनहित की लड़ाइयों को लड़ती आयी है बदायूँ जनपद में भाजपा द्वारा किये जा रहे अन्याय एवम भृष्ट्राचार को जन आंदोलन कर भाजपा की पोल खोलेंगे इस अवसर पर प्राइवेट बस ऑपरेटिंग वेलफेयर सोसाइटी ने प्राइवेट बस स्टैंड पर मिष्ठान वितरण कर खुसी जाहिर की मुख्यरूप से लाल मियाँ चौधरी, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान, बाबू चौधरी, मोहम्मद, यशब, एराज चौधरी, बख्तियार, श्याम सिंह, राजकुमार, रामपाल, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे