अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को भूमि पूजन से पूर्व महिलाओं ने रामलला के लिए 11 राखियां भेजकर श्रद्धा जताई। इनमें 20 इंच की जय श्रीराम लिखित विशेष राखी भी शामिल है।
शाहजहांपुर अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को भूमि पूजन से पूर्व महिलाओं ने रामलला के लिए 11 राखियां भेजकर श्रद्धा जताई। इनमें 20 इंच की जय श्रीराम लिखित विशेष राखी भी शामिल है। चाइनीज राखियों के बहिष्कार के साथ समर्पण संस्था ने महिलाओं को राखी बनाने का बनाने का प्रशिक्षण दिलाया। समर्पण संस्था की निदेशक व संरक्षक डॉ. संगीता मोहन के निर्देशन में अध्यक्ष मीतू अग्रवाल, सचिव रुचिता गुप्ता, पिकी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, रचना मोहन, रीना अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, माही अग्रवाल ने सामूहिक रुप से विशेष राखी बनाई है।