प्रमुख सचिव पर्यटन व शासन से नामित नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने गुरुवार शाम एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आठों पटलों के कार्य को देखा। सभी पटल के कार्मिकों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।
शाहजहांपुर प्रमुख सचिव पर्यटन व शासन से नामित नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आठों पटलों के कार्य को देखा। सभी पटल के कार्मिकों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कोविड 19 की समीक्षा की। आज करीब सात बजे दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ से पहुंचे जनपद के नोडल अधिकारी व प्रमुख पर्यटन जितेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में खासकर कोविड व दैवीय आपदा व राहत समेत सभी पटलों को देखा। उन्होंने पटल कार्य विभाजन का चार्ट देख सभी से सबंधित सवाल भी किए। सभी पटलों की स्टेटस रिपोर्ट देखी। इस अवसर पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, सहायक नोडल अधिकारी बीएसए राकेश कुमार, डीएओ डा. सतीश चंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।
डीएम ने बढ़ाया एक और पटल गुरुवार सुबह दस बजे जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने दैवीय आपदा व राहत नाम से आठवां पटल स्थापित कराया। सभी पटलों के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए। शिफ्टवाइज कार्मिकों की ड्यूटी भी लगा दी गई। दोपहर में डीएम ने मोहम्मदी रोड स्थित एक स्कूल में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।
कंट्रोल रुम के यह होंगे प्रमुख कार्य
सभी आठों पटल एक दूसरे के पुरक होगे। पटल-एक पर कोविड टेस्टिग, सर्विलांस पोर्टल पर हर एक घंटे पर कोविड-19 पॉजिटिव को अपडेट होगी।
पटल- दो पर पॉजिटिव मरीजों के विवरण से संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, एसडीएम, थाना प्रभारी को जानकारी देना। कंटेमेन्ट जोन का निर्धारण की रिपोर्ट, सैंपल की तिथिवार, लैबोरेट्रीवार एवं ट्रूनेट मशीन की टेस्ट व लम्बित रिपोर्ट्स से कंट्रोल रूम प्रभारी उपलब्ध कराना होगा। जो पॉजिटिव होम आइसोलेशन में रहने को सहमत होंगे, उन्हें लिक भेजकर एप डाउनलोड कराने से लेकर उनका रिकार्ड रखना होगा। यदि मरीज होम आइसोलेनशन के लिए अर्ह नहीं है तो एल-वन फैसिलिटी में उसकी मदद की जाएगी। पॉजिटिव पाये गये मरीजों की भौतिक स्थिति की जानकारी के साथ ही न्यूनतम प्रत्येक पटल 10 मरीजों से करेगा। भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली जाएगी। कंटेंमेन्ट जोन में नियमों का कड़ाई से पालन। पॉजिटिव के संपर्क मं व्यक्तियों का एंटीजन, आरटीपीसीआर तथा ट्रूनेट मशीन की जांच का ब्योरा रखना होगा। कंटेनमेंट जोन के कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों के सैम्पल लिये जाएंगे। 100 से 300 के मध्य एन्टीजन टेस्ट कराया जाएगा।