कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि में शामिल हुए 23 लोगों समेत 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिसमे निगोही की महिला डॉक्टर मिर्जापुर के भाजपा नेता व उनकी पत्नी भी शामिल है।
शाहजहांपुर कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि में शामिल हुए 23 लोगों समेत 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिसमे निगोही की महिला डॉक्टर, मिर्जापुर के भाजपा नेता व उनकी पत्नी भी शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 899 पहुंच गई है। जिसमे छह लोगों की मौत भी हो चुकी है।
पुवायां क्षेत्र के गांव सतवां निवासी रजिस्ट्री विभाग के कर्मी की एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी। इसके बाद दो दिन बाद उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अंत्येष्टि में शामिल सभी लोगों की जांच कराई थी। गुरुवार को अंत्येष्टि में शामिल 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे गांव में खलबली गई। ऐसे में पूरे गांव को सील करने की संभावना है। इसके अलावा शहर में भी कई कोरोना संक्रमित निकले है। जिन्हें क्वारंटाइन कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग इन संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को भी चिन्हित करेगा।
पहली बार निकले 27 संक्रमित
सतवां गांव में 23 पॉजिटिव निकलने के साथ ही नगर के निगोही रोड, कहमारा, भैंसटा गांव में भी चार संक्रमित निकले है। ऐसे में पुवायां क्षेत्र में एक साथ 27 संक्रमित एक पहली बार निकले है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आसिफ ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
दंपती निकले संक्रमित
मिर्जापुर कस्बे के मुख्य चौराहा निवासी भाजपा नेता व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित निकली। इसके बाद एसडीएम रमेश बाबू व थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए दुकानें बंद कराने के लिए कहा। जिस पर व्यापारियों ने त्योहार का हवाला देते हुए दुकानें न बंद कराने के लिए कहा। एसडीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर दुकानें लगा सकते हैं।