बदायूं के कस्बा बगरैन में आज 7 कोरोना संक्रमित पाए गए वगरैन पीएचसी पर तैनात आशा वर्कर आशा देवी पत्नी रामौतार 45, ज्योति पुत्री रामौतार 10, राजाराम पुत्र मदनलाल 32, रीता पत्नी राजाराम 30, पलक पुत्री राजाराम 7, गुनगुन पुत्री राजाराम 9, चंदन पुत्र राजाराम 8 बर्ष सात व्यक्ति जो कि संक्रमित पाए गए हैं एक ही परिवार के हैं आज बगरैन चिकित्सालय पर 79 जांचें की गई जिसमें सात पॉजिटिव व 72 नेगेटिव आई हैं।