ओवरलोडिंग के चलते फुका ट्रांसफार्मर, कस्बे की बिजली आपूर्ति ठप
बदायूँ खितौरा सप्तहिक बाजार के समीप लगा ट्रांसफार्मर गुरुवार सुबह लगभग छः बजे के करीब ओवरलोडिंग के चलते धमाके के साथ फट गया। इससे कस्बा खितौरा कुन्दन की आपूर्ति ठप हो गई। कस्बाइयों का कहना है कि कस्बे का विद्युत लोड अधिक है। इससे आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होते जाते हैं।सप्तहिक बाजार के समीप लगे सौ केवीए व 63 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए जिससे कस्बा खितौरा कुन्दन की विद्युत आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर की क्षमता के अनुसार कस्बे का विद्युत लोड अधिक है। ऐसे में ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते अक्सर फुंकता रहता है। सोमवार सुबह छ : बजे करीब आपूर्ति शुरू हुई। करीब दस मिनट बाद एक तेज धमाका हुआ और ट्रांसफार्मर फुक गया। कस्बाइयों का कहना है कि कई बार विभाग से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को कहा है, लेकिन विभाग अनसुना कर देता है।