स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर और उपस्थित स्नानार्थियों को कोरोना से बचने के लिए सोसल डिसटेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगा कर ही बाहर निकले |
कोरोना से बचने के लिए गरम पानी, योग करें और गिलोय से बना काढा सुबह- शाम जरूर पिएँ |
दारागंज के मोरी, मीरागली, शंकराचार्य मार्ग, गणेश जी रोड़ आदि मुहल्लों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से कोरोना से बचने के लिए जन जागरण पद यात्रा निकाली गई|
अनामिका चौधरी ने स्नानार्थीयों,सब्जी विक्रेताओं,ई-रिक्सा चालक आदि लोगों को मास्क सेनेटाईजरसाबुन का वितरण किया गया|
गंगा तट एवं आस पास के लोगों को वर्षा के जल के संचयन के लिए संकल्प भी दिलाई|
कार्यक्रम में सर्वश्री जितेंद्र शुक्ल, अमन कुमार मीडिया प्रभारी,राजेश निषाद,दिनेश श्रीवास्तव, नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा,रूशाली मिश्रा,मंदाकिनी मिश्रा,राकेश मिश्रा संग्राम सिंह,डी एन पांडे,नेहा केशरी,विजय केशरी, सुमन बाला,चंदन निषाद,अन्नू निषाद, पंकज गुप्ता,राहुल मिश्रा, शनि निषाद,चंदन निषाद,सुशील निषाद,कमल वर्मा,महेंद्र सेठ, कैप्टन सुनील निषाद आदि के साथ क्षेत्रीय लोगो ने भाग लिया|