राजापुर चित्रकूट 5 अगस्त को राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जाएगी जिसकी तैयारियों के लिए देश के समस्त तीर्थों का जल एवं मिट्टी का प्रबंध किया जा रहा है इसी क्रम में तुलसी जन्म भूमि राजापुर की मिट्टी की विधिवत पूजा करने के बाद वर्तमान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट पूर्व जिला संयोजक बजरंग दल चंद्रप्रकाश खरे बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश गौतम को सौंपी गई
जिला अध्यक्ष बीजेपी चंद्रप्रकाश खरे ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास भारत के आजादी में अग्रदूत के रूप में माने जाते हैं मुगल साम्राज्य के आक्रांता ओ के द्वारा राम जन्म भूमि को नष्ट करके बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया गया था लेकिन 6 दिसंबर 1992 को राम भक्तों के द्वारा भगवान राम के जन्म भूमि को मुक्ति करा कर आजादी दिलाई थी सनातन धर्म सबसे बड़ी निष्ठा भगवान राम पर है राम मंदिर निर्माण में 5 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आधारशिला रखी जाएगी जिसमें देश के संपूर्ण तीर्थों का जल एवं मिट्टी का समावेश किया जा रहा है भगवान राम तापस बेस में 12 वर्षों तक चित्रकूट में रहकर अनेकों प्रकार की लीलाएं की थी चित्रकूट की मिट्टी मंदाकिनी का जल एवं भगवान राम के बाल लीला से लेकर राज्यारोहण तक कि संपूर्ण लीलाए अपनी रामचरितमानस के माध्यम से भगवान राम के चरित्र प्रणेता बने थे गोस्वामी तुलसीदास मानव के रूप में देवांश बनकर राम के चरित्र का वर्णन किया था बाबा ने अपनी रामचरितमानस में लिखा है शंभू प्रसाद सुमत हिय हुलसी । रामचरितमानस कबि तुलसी ।। ऐसे महान संत के जन्म स्थली की मिट्टी को राम मंदिर निर्माण में शामिल करना अनिवार्य है
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम के संयोजक जगदीश गौतम ने कहा कि 5 अगस्त को संपूर्ण देश राम जन्मभूमि मंदिर स्वतंत्रता के रूप में दिवाली मनाएगा और अपने अपने घरों में दीपदान एवं भगवान राम की पूजा अर्चना कर सनातन धर्म की जय बोल कर उत्सव मनाने की अपील की है उन्होंने बताया कि चित्रकूट एवं राजापुर की मिट्टी को ले जाकर अयोध्या मैं राम मंदिर निर्माण मैं सम्मिलित कराई जाएगी अभी तक धर्म और अधर्म की लड़ाई चल रही थी अंततः धर्म की विजय हुई और राम मंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया
मिट्टी पूजन के अवसर पर आचार्य रामबाबू बाजपेई अटल बिहारी बाजपेई अशोक जाटव जिला हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सुनील मिश्रा शिवपूजन गुप्ता सुभाष चंद अग्रवाल आदर्श मनोज द्विवेदी प्रशांत तिवारी अमित त्रिपाठी विकास गुप्ता राजगुरु त्रिपाठी पार्थ त्रिपाठी तथा राजन सोनी द्वारा मिट्टी के साथ पंच रतनी का दान दिया है मिट्टी पूजन के अवसर पर राजापुर के राम भक्त मौजूद रहे