संभल में रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत
संभल में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार सुबह को फिर से रिमझिम बारिश हुई तो लोगों को राहत मिलने लगी। लोगों ने कामकाज वाले स्थानों का रुख किया लेकिन पसीना नहीं टपकने पर सुकून महसूस करते रहे।संभल में भीषण गर्मी से जूझ चुके लोगों को दो दिन से राहत मिल रही है।
मंगलवार के बाद बुधवार को भी कुछ देर के लिए बारिश हुई। जबकि गुरुवार को दिन निकला तो आसमान में काले बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवा चलती रही। कुछ समय बाद रिमझिम बारिश शुरु हो गई। हालांकि बारिश चंद मिनटों के लिए हुई लेकिन दिन की शुरुआत से लोगों को बड़ी राहत मिलने लगी। लोगों के चेहरे खिल गए और कामकाज वाले स्थानों का रुख कर लिया। उस वक्त लोगों की दिक्कतें न के बराबर रहीं क्योंकि माथे पर पसीने का नामोनिशान नहीं रहा।