स्वास्थ विभाग की आठ टीमों ने चारों गांव में 687 परिवारों के 4887 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया परीक्षा परीक्षा के दौरान सभी लोग स्वास्थ्य मिले संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है जिनका सैंपल कराया जाएगा संक्रमित के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।बता दें कि तहसील क्षेत्र के गांव चंदेसी में एक युवक बाहर से आया था 28 जुलाई को सैंपल के लिए भेजा गया था जिसकी 22 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल कर आए थे जिसमें चंदेसी के 13 तिगरा का एक नगला सालार का एक और परसोने का एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एसडीएम लाल बहादुर ने बताया इन परिवारों के चारों ओर ढाई सौ मीटर तक हॉटस्पॉट घोषित करते हुए बेर कटिंग करा दी गई है और उनके परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है कोतवाल राजीव शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने घरों में रहे बाहर ना निकले जरूरी काम से ही बाहर जाएं अनावश्यक रूप से घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी स्वास्थ विभाग की आठ टीमों ने 686 परिवारो 4878 का स्वास्थ परीक्षण किया सभी स्वस्थ मिले सीएससी प्रभारी इमरान हसन सिद्दीकी ने बताया ने बताया संक्रमित के संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया गया है उनका सैंपल कराया जाएगा।