शिया समाज के उलेमा ए इकराम और अंजुमन ए काज़मियां के लोगो ने प्रशासन से आने वाले मोहर्रम को लेकर मजलिस और ताजिए निकालने की अनुमति मांगी
की अनुमति मांगी
उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव जोली थाना भोपा के शिया समाज उलेमा इकराम और अंजुमन ए काज़मियां के लोगो ने प्रशासन से आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को लेकर मजलिस और ताजिए निकालने की अनुमति मांगी, उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से मोहर्रम शुरू हो रहे हैं मोहर्रम हर समाज के लोग मनाते हैं इस मौके पर इमाम बारगाह में मजलिस होती हैं और ताजिये निकलते हैं कोविड-19 की वजह से सरकार ने बड़ी भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रखी है हम प्रशासन से कहना चाहते हैं कि शासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही ताजिए निकले जाएंगे और मजलिस की जाएंगी आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में आप गाइडलाइन जारी करने की अनुमति प्रदान करें इस संबंध में सिया उलेमा इकराम ने जिला अधिकारी साहिबा को एक मेमोरेंडम भी दिया, इस पर जिलाधिकारी साहिबा ने कहा हम जल्दी इसकी गाइडलाइन जारी कर देंगे