सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मुहर्रम त्योहार एवं कोरोना महामारी के दृष्टिगत कस्बा शाहगंज एवं कस्बा रॉबर्ट्सगंज में किया गया पैदल गस्त/फ्लैग मार्च ।*

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मुहर्रम त्योहार एवं कोरोना महामारी के दृष्टिगत कस्बा शाहगंज एवं कस्बा रॉबर्ट्सगंज में किया गया पैदल गस्त/फ्लैग मार्च ।*               आज दिनांक 30.08.2020 को जिलधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मुहर्रम पर्व के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से कस्बा शाहगंज एवं कस्बा रॉबर्ट्सगंज में पैदल गस्त किया गया । गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा बढ़ौली चौराहा से शुरुआत करते हुए शीतला माता मंदिर होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया गया । इस दौरान लोगों को मुहर्रम त्योहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन एवं पुलिस की मदद करने की अपील की गयी । इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के दृष्टिगत भी लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाते हुए नियमित रुप से साफ-सफाई रखने की अपील भी गयी । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, स्थानीय लेखपाल तथा भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा ।  

भ्रष्टाचार के विरुद्ध बिगुल बजा

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली की मासिक पंचायत रेलवे स्टेशन धनारी पर आयोजित की गई   ( रिपोर्ट - सत्यवीर यादव) किसानों की समस्याओं पर विचार मंथन किया गया जिसमें धनारी रेल स्टॉपेज आवारा पशुओं से फसल का भारी नुकसान प्रदूषित हवा पानी की शुद्धता सहित पूर्ववर्ती मांगों पर समाजसेवी बहादुर सिंह यादव ने प्रभावी विचार रखे रणवीर शास्त्री जी द्वारा किसान पंचायत में बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग की खुली लूट पर प्रकाश डाला और मनमानी करने का आरोप लगाया जाकिर हुसैन ने बताया किसानों को यूरिया खाद ब्लैक में महंगा दिया जा रहा जो किसानों के साथ घोर अन्याय है एडवोकेट ज्ञानेंद्र सिंह यादव द्वारा वर्तमान व्यवस्था द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाई जा रही है राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषि पाल सिंह यादव ने समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृत बैंक एयरपोर्ट लाल किला रेलवे पेट्रोलियम आदि संस्थाओं को निजी हाथों में लेकर ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर देश को गुलाम बनाया जा रहा है यह फैसला उचित नहीं है पंचायत को सलीम सैफी जाकिर हुसैन जय श्री राम भूरे सिंह यादव रामरहीस यादव ज्ञान सिंह यादव डा विवेकया...

*जन समस्याओं को लेकर मुख्यमन्त्री से मिले विधायक विपिन सिंह ….*

*जन समस्याओं को लेकर मुख्यमन्त्री से मिले विधायक विपिन सिंह ….* =================================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के साथ एनेक्सी भवन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने अपने क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आग्रह किया। विधायक विपिन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भरवलिया, पथरा, बड़गो, सेंदुली – बेंदुली, कजाकपुर, रामपुर, मुहूईसुधरपु वार्ड नं 65, महेवा वार्ड नं 30 में जल निकासी के लिए नाला निर्माण के साथ जनपद के सभी बन्धों पर बरसात के पानी के निकासी के लिए पम्पिंग स्टेशन के निर्माण व रामगढ़ताल से तरकुलानी रेगुलेटर तक नाले में जमे सिल्ट के निकासी कराने और शहर के भारी भागों में लकडी के पोल व जर्जर तारों बदलने बदले जाने हेतु आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्याओं को जल्द समाधना हेतु आश्वस्त किया। यह जानकारी विधायक विपिन सिंह के म...

सीतापुर के एमएलसी व समाजवादी पार्टी नेता आनन्द भदौरिया व उनकी धर्म पत्नी भी कोरोना वायरस की जद में

      सीतापुर के एमएलसी व समाजवादी पार्टी नेता आनन्द भदौरिया व उनकी धर्म पत्नी भी कोरोना वायरस की जद में

 मोहर्रम को लेकर एसपी ने किया फ्लैग मार्च

 मोहर्रम को लेकर एसपी ने किया फ्लैग मार्च     चन्दौसी।( रिपोर्ट - सत्यवीर यादव) मोहर्रम के त्यौहार पर शांति व्यवस्था को लेकर रविवार को एसपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने फुब्बारा चैक, सीकरी गेट, जारई गेट, लक्ष्मन गंज, पजाया, गोलागंज सहित कई मार्गाें पर फ्लैग मार्च किया। साथ ही कोरोना महामारी के चलते मोहर्रम पर मुस्लिम धर्मगुरूओं से अपने-अपने घरों में ताजिऐ रखकर नमाज अदा करने की अपील की गई।   पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित व सीओ अशोक कुमार तथा पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च किया और ताजिएदारों से नई परंपरा न डालने के लिए अपील की। एसपी ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए लॉकडाउन की व्यवस्था कर कई नियम कायदे बनाए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोहर्रम पर ताजिया रखकर कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। किसी भी धार्मिक स्थल के बाहर ताजिया न रखें। इस दौरान एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, सी...

 *कोविड-19 के आदेशो का पालन नही कर रहे ठेला दुकानदार*

 *कोविड-19 के आदेशो का पालन नही कर रहे ठेला दुकानदार*         वाराणसी ।। (रिपोर्ट - दीपा मौर्य) जिसलाधिकारी वाराणसी के द्वारा दिया गया कोविड 19 के तहत एडवाइजरी का पालन नही कर रहे है ठेले पर फल सब्जी बेच रहे दुकानदार, जबकि सुबह ही सुबह दजनो की संख्या में एक एक सब्जी व फल वाले ठेले के दुकानदारों के पास शहर के कालोनी वाले व ग्रामीण एवम नौकरी पेशे वाले कर्मचारी अपना खाली समय निकालकर घर की आवश्यक जरूरत मन्द सामग्री को खरीदने के लिए बाजारों में आ जाते है वही कोविड 19 के तहत जारी एडवायरी दुकानदार बिना मास्क लगाए हुए व बिना दुकान पर सेनेटाइजर रख दुकान पर सब्जी व फल का बितरण खुले हाथों से कर रहे है,वाकिया है शिवपुर के सब्जी मंडी व विवेक सिंह ओलंपियन गेट भरलाई व तरना बाजार नियर चमाव गेट के पास का जहा ठेले वालो ने लॉक डाउन का न तो पालन ही कर रहे है और न ही मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे है हालत इतना दयनीय बना दिये है कि दुकानदार पर लगभग सैकड़ो लोगो के जमावड़े के बाद भी सबका संक्रमण एक एक ब्यक्तियो तक फैलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है,इन्ही नियम व कानून को ताख पर रख ...

अवैध खनन पर प्रशासन की चुप्पी, खनन माफियाओं से जुगलबंदी या राजनैतिक दबाव 

अवैध खनन पर प्रशासन की चुप्पी, खनन माफियाओं से जुगलबंदी या राजनैतिक दबाव (रिपोर्ट- रोहित गौतम)        मीडिया की सुर्खियों में मंझरी खनन फिर भी कार्यवाही शून्य   भदफ़र सीतापुर। जहां भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने और माफियाओ पर तुरत कार्यवाही में किसी तरह के हस्तक्षेप पर पावंदी लगाते हुए यू पी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियो को कार्यवाही के लिए खुली छूट दे रखी है । लेकिन सीतापुर जिले की तहसील लहरपुर में जिम्मेदारों की खाउ कमाऊ नीति के चलते ग्राम पंचायत भदफ़र में करीब तीन सप्ताह से चल भारी पैमाने पर अवैध खनन पर रोक लगना दिवा स्वप्न प्रतीत होने लगा है। मीडिया की सुर्खियां बने मंझरी खनन पर अब तक जिम्मेदार रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे है।       बताते चले कि ग्राम पंचायत भदफ़र के मजरा मंझरी में डंप के ठेके पर प्रतिदिन करीब आधा दर्जन जे सी बी मशीनों द्वारा क्षेत्रीय किसानों को चंद रुपयो का लालच देकर कृषि योग्य भूमि की 3 फीट की जगह 10-10 फ़ीट गहराई तक खुदाई कर के डप पर ट्राली से पहुंचाई जा रही। बालू यही नही भारी मात्रा में खुदाई से ग्रामीण भी काफी परेशान ...

अपराधियों के खिलाफ संपूर्ण जिलें चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जिलें में छापामारी 5 अभियुक्तों गिरफ्तार अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकडी

* विभिन्न थानाक्षेत्रों से 01 अवैध शस्त्र फैक्ट्री एवं 04 अवैध शस्त्र समेत कुल 05 अभि0गण गिरफ्तार कल जिला जेल भेजा ।   बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के निर्माण एवं रखने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.08.2020 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मिलक गौटिया रहना के पास कब्रिस्तान से अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए अभियुक्त शहंशाह उर्फ ननका उर्फ नन्हे पुत्र आसरा उर्फ औधे नि0 रहना थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर मय 02 कार0 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/20 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।    थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए अभियुक्त दानिश पुत्र मैनुद्दीन नि0 मोहम्मद नगर सुलरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं ...

हरदोई आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल क्रमश पूर्व प्रत्याशी सवायजपुर पदमराग सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी शाहाबाद सरताज खां, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद, नगर अध्यक्ष शहाबाद अहमर खां ने भरखनी ब्लाक के ग्राम मैकपुर जाकर मृतक कोटेदार हबीब व शहाबाद में मृतक भावना यादव के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया

हरदोई   आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल क्रमश पूर्व प्रत्याशी सवायजपुर पदमराग सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी शाहाबाद सरताज खां, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद, नगर अध्यक्ष शहाबाद अहमर खां ने भरखनी ब्लाक के ग्राम मैकपुर जाकर मृतक कोटेदार हबीब व शहाबाद में मृतक भावना यादव के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया   सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया कि विगत दिनों पूर्व हबीब कोटेदार की हत्या गांव के दबंग लोगों ने कर दी थी जबकि मृतक भावना यादव की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था सपा जिलाध्यक्ष ने मृतक हबीब के बेटे से हुई बातचीत के हवाले से बताया कि थाना प्रभारी व थाने के स्टाफ की घोर लापरवाही के चलते हबीब की हत्या कर दी गई जबकि हत्या से पूर्व हबीब ने अपनी हत्या होने की आशंका थाना प्रभारी से शिकायत कर जताई थी लेकिन पुलिस ने शिकायत पर सुनवाई नहीं की सपा जिलाध्यक्ष ने हबीब की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी हबीब को न्याय दिलाने के लिए उनके पर...

 लखनऊ :  *यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी खबर*

 लखनऊ :    *यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी खबर* (रिपोर्ट - संजय दीक्षित)    यूपी में पंचायत चुनावों की उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव करेगी योगी सरकार   *दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवारों के पंचायत चुनाव लड़ने पर लगाई जाएगी रोक - सूत्र*   जनसंख्या नियंत्रण को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार करेगी बड़ा फैसला - सूत्र   पंचायत चुनाव के लिए अयोग्य घोषित होंगे दो से अधिक बच्चे वाले महिला-पुरुष उम्मीदवार - सूत्र   *पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी होगी तय*   ग्राम पंचायत चुनाव में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 8वीं पास होगी शैक्षिक योग्यता - सूत्र   12वीं पास उम्मीदवार ही लड़ सकेंगे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव   जिला पंचायत के महिला-आरक्षित वर्ग और क्षेत्र पंचायत के लिए न्यूनतम 10वीं पास होने पर सरकार में बनी सहमति - सूत्र   *पंचायतीराज एक्ट में संशोधन के लिए बहुत जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव ला सकती है योगी सरकार*   विधानसभा के अगले सत्र में पेश होगा पंचायतीराज संशोधन कानू...

अवैध हथिया बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ अभियुक्त गिरफ्तार

* एसएसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान में बिनावर पुलिस ने  अवैध शस्त्र बनाने का पर्दाफाश किया अभुक्त को जेल भेजा   बदायूँ बिनावर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जनपद बदायूं द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर एसआई उदय वीर सिंह कांस्टेबल प्रेमवीर कांस्टेबल सुशील कांस्टेबल अजीत कांस्टेबल योगेंद्र द्वारा अभियुक्त शहंशाह उर्फ ननका उर्फ नन्हे पुत्र आसरा उर्फ औधे निवासी ग्राम रहमा थाना बिनावर जिला बदायूं को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 05 तमंचे जिनमें 03तमंचा 315 बोर एवं 02 तमंचे 12 बोर एवं दो कारतूस 315 बोर सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ थाना बिनावर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 220 /20 धारा 5 /25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार सुधा अभियुक्तों माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा गया है।

एसओ का वीडियों सोशल मीडिया में आने के बाद कप्तान ने दो सिपाही और एस ओ को किया निलंबित

.  वायरल वीडियो कांड: एसओ के बाद दो सिपाही को कप्तान ने किया निलंबित   बदायूं  खितौरा बदायूं जिले के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जो कि उघेती थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. एसएसपी ने अब दो सिपाही विनोद कुमार व विपिन कुमार को भी निलंबित कर दिया है. थानेदार के साथ सिपाही भी खनन के मामले में शामिल थे. वीडियो वायरल होने से पूर्व में भी उघैती के थानेदार राकेश चौहान अवैध खनन के मामले में लिप्त पाए गए थे. इसकी जांच सीओ बिल्सी ने एसएसपी के निर्देश पर की थी. दूसरे दिन इस मामले में दो सिपाहियों पर भी निलंबन की गाज एसएसपी ने गिरा दी है।

ग्राम समाज की जगह पर दबंग ग्राम प्रधान ने अवैध कब्जा कर कार्य निर्माण को प्रशासन ने रोक ग्रामीणो ने कि थी शिकायत 

राष्ट्र नमन समाचार    बदायूँ  बिनावर आज जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बिहार मे मौजूदा एक दबंग ग्राम प्रधान नाजिमा पत्नी बब्लू इस गांव का ग्राम प्रधान है, जोकि दबंगई के चलते बब्लू ने ग्राम समाज की जगह पर अवैध कब्जा कर कार्य निर्माण चालू करा दिया। जिसका विरोध गांव के ग्रामीण लोगों ने किया तो बब्लू ने ग्रामीणों की एक ना सुनी। फिर ग्रामीणों ने ग्राम समाज की जगह पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य की शिकायत एसडीएम सदर बदायूं से की। जिसके बाद शिकायत मिलने पर तहसीलदार, लेखपाल और थाना बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने ग्राम समाज की जगह पर हो रहा अवैध निर्माण कार्य का काम रुकवाया। शिकायतकर्ता:- मुन्ने अली, असरार, अरबून, चांद मोहम्मद, साबिर अली, मोहम्मद सलीम, बृजपाल, भूरे आदि ग्रामीणों ने एसडीएम सदर बदायूँ से की शिकायत।

 उरई /जालौन-उरई दिनांक 31 अगस्त 2020 जिला पूर्ति अधिकारी जालौन स्थान उरई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 लखनऊ के पत्र सं0-3568/आ0पू0रा0-सा0का0-1(6)/2020 दिनांक 24 अगस्त 2020 के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना में दिव्यांगजन लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

 उरई /जालौन    उरई दिनांक 31 अगस्त 2020 जिला पूर्ति अधिकारी जालौन स्थान उरई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 लखनऊ के पत्र सं0-3568/आ0पू0रा0-सा0का0-1(6)/2020 दिनांक 24 अगस्त 2020 के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना में दिव्यांगजन लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने के निर्देश दिये गये है।        ( रिपोर्ट - विजय करन ) अतः जनपद के सभी दिव्यांग/निःशक्तजन परिवार जो अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 के अन्तर्गत आच्छादित नही है तथा एक्सक्लूजन मानक से आच्छादित न हो, अपने आवेदन पत्र आनलाईन कराते हुए सम्बन्धित तहसील के पुर्ति निरीक्षक कार्यालय में समस्त अभिलेखों सहित एक सप्ताह के अन्दर जमा कर दे ताकि अवशेष दिव्यांग/निःशक्त परिवारों को उक्त योजना से आच्छादित कराकर नवीन राशनकार्ड जारी करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान कराया जा सके। दिव्यांगजनों से सम्बन्धित विभिन्न संस्थाओं यथा दृष्टिवांधित समूहों/संघों तथा अन्य कार्यरत गैर सरकारी संघठ...

*कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजीव रंजन की कोरोना से मौत*

*कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजीव रंजन की कोरोना से मौत* ================================ जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान डॉ श्रीपति मिश्रा पहुंचे   देवरिया कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी 36 वर्षीय डॉ.राजीव रंजन की कोरोना से मौत हो गई। उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह उनकी मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। डीएम सहित जिले के कई बड़ेे अधिकारियों ने डॉक्‍टर के घर पहुंच कर परिवारीजनों को संत्‍वना दी।   रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामचक गांव के रहने वाले डॉ. राजीव रंजन रुद्रपुर सीएचसी में तैनात थे। मार्च में उन्हें कोविड-19 का प्रभारी बना कर जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। कोविड-19 के प्रभारी बनने के बाद वह जिला मुख्यालय पर लगातार संक्रमित मरीजों का इलाज अपने सहयोगियों के साथ मिल कर रहे थे। 19 अगस्त को जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया।    तबीयत बिगड़ने पर 22 अगस्त को जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती हो गए। स्थिति बिगड़ने पर दो दिन पहले उन्हें बीआरडी मेडिकल ...

गोरखपुर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को बुलेट सवार ने रौंदा, मौत

गोरखपुर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को बुलेट सवार ने रौंदा, मौत     =============================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर घटना स्थल पर पहुंची गोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा   बाइक सहित चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार   गोला बाजार गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर रानीपुर गांव के पास सोमवार की सुबह प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक पर निकली बगल के गांव घोडालोटन निवासी रामसुरत की पत्नी प्रभावती उम्र 60 बर्ष का तेज बाइक की चपेट में आ गईं। जिससे सड़क पर गिर गयी और सिर पर गम्भीर चोट आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और साथ ही बाइक व चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कल सड़को पर मॉर्निंग वॉक की प्रथा तेजी से चल पड़ी है। गांव की महिलाएं भी सड़को पर अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए सुबह घर से निकल कर सड़कों पर टहलने के लिए आ रही है। गोला से कौड़ीराम सड़क की हालत भी वर्तमान में ठीक हो चुकी है। सोमवार की सुबह घोडाल...

*विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ देवहा नदी में छलांग लगाई*

*विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ देवहा नदी में छलांग लगाई*       बीसलपुर (पीलीभीत- रोहित गौतम)कर्रखेड़ा गांव में रविवार दोपहर दो बजे एक विवाहिता ने अपने तीन बच्चों के साथ देवहा नदी में छलांग लगा दी। आसपास खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने पानी में बहते हुए सबसे छोटे बेटे को किसी तरह बाहर निकालकर बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से महिला और उसके दो बच्चों की तलाश की, मगर पता नहीं चल सका। कर्रखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी रविवार दोपहर अपनी सात साल की बेटी चचंल, चार साल के बेटे प्रशांत और दो साल के बेटे प्रेम के साथ घर से शौच करने की बात कहकर निकली। फिर गांव के बाहर देवहा नदी के किनारे पहुंचकर तीनों बच्चों को नदी में धक्का दे दिया। फिर खुद नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। उन्होंने किसी तरह महिला के छोटे बेटे प्रेम को तो बचा लिया, मगर पानी का बहाव तेज होने की वजह से विवाहिता और उसके दो बच्चों को नहीं खोज पाए। कुछ ही देर बाद परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। पति की सूचना पर ...

घरेलू विवाद में टावर पर जान देने चढ़ गए एहसान 

घरेलू विवाद में टावर पर जान देने चढ़ गए एहसान      (रिपोर्टर - रोहित गौतम) घरेलू विवाद के बाद वृद्ध गांव में ही लगे टावर पर चढ़ गया। जान देने की बात कहकर ग्रामीण नीचे कूदने की बात कहकर लोगों को डराता रहा। पुलिस सहित क्षेत्र से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध को टावर से उतारा गया। पुलिस ग्रामीण को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।   कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव डगा निवासी एहसान खान का एक पखवाड़ा पहले परिवार में विवाद हो गया था। इसके चलते वह पूरनपुर खानका में रह रहे थे। रविवार को वह गांव पहुंचे थे। रविवार को परिवार में उनका विवाद हो गया। इसके चलते वह गांव में लगे टावर पर जान देने की बात कहकर चढ़ गए। वृद्ध के टावर पर चढ़ने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक वृद्ध को परिजन नीचे उतरने की खुशामद करते रहे। इसके बावजूद वृद्ध बार बार टावर से नीचे कूदने की बात कहकर लोगों को डराता रहा।   माधोटांडा थाना प्रभारी सहरोज अनवर टीम के साथ पहुंचे। पुलिस के कहने के बावजूद एहसान टावर से नीचे नहीं आए। कई घंटे तक फ...

बरसात के बाद निकली तेज धूप से दो घरों के अंदर भरभरा कर लिंटर गिर गए। मलबे के नीचे दबी एक बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की लिंटर के नीचे कोई मौजूद नहीं था।

बरसात के बाद निकली तेज धूप से दो घरों के अंदर भरभरा कर लिंटर गिर गए। मलबे के नीचे दबी एक बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की लिंटर के नीचे कोई मौजूद नहीं था।   (रिपोर्ट - रोहित गौतम) कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव लालपुर के रहने वाले भोलेराम और उनके भाई श्रीराम एक ही घर में रहते हैं। शनिवार को हुई बरसात के बाद रविवार सुबह तेज धूप खिली। दोनों भाइयों के परिवार के लोग सुबह उठकर घर के बाहर बैठे हुए थे। अचानक उनके घर का लिंटर धराशाई हो गया। लिंटर के बराबर आकर गिरने से हड़कंप मच गया।   घर के बाहर बैठे लोग चीख पुकार मचाते हुए बाहर की ओर दौड़ पड़े। लिंटर के मलबे के नीचे दो बैड, गोदरेज अलमारी, संदूक सहित हजारों रुपए का सामान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा गांव के ही सुरेंद्र गौड़ का भी दीवार सहित लिंटर गिर गया। घर में उनकी बाइक खड़ी होने के साथ ही अन्य सामान भी रखा हुआ था। मलबे में बाइक सहित हजारों रुपए का सामान दबकर नष्ट हो गया।      

 6 माह की फीस माफी कराने के लिए भेजा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को उप जिला अधिकारी महोदय गुन्नौर के द्वारा भेजा प्रार्थना पत्र

 6 माह की फीस माफी कराने के लिए भेजा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को उप जिला अधिकारी महोदय गुन्नौर के द्वारा भेजा प्रार्थना पत्र   (रिपोर्ट- अमित यादव) आज दिनांक 318 2020 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार चौहान के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप जिला अधिकारी श्री दीपेंद्र कुमार यादव के द्वारा भेजा प्रार्थना पत्र रवि कुमार चौहान ने कहा कि यदि हमारे प्रार्थना पत्र का 3 दिन में जवाब नहीं दिया गया तो संभल एनएसयूआई आंदोलन करेगी इस मौके पर एनएसयूआई जिला महासचिव तहसील दीपक कुमार शर्मा ठाकुर नवीन सिंह तोमर एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष रजपुरा सत्यवीर यादव सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र सिंह जिला सचिव अजय शर्मा दुर्गा प्रसाद नोमान उस्मानी पीसीसी राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे

 चंदौली! पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद के मादक पदार्थों का तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है!

 चंदौली! पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद के मादक पदार्थों का तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है!    ( रिपोर्ट-अमित यादव)  इसी क्रम में कंदरा थाना के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा को उस समय बड़ी सफलता मिली! जब स्विफ्ट डिजायर कार से तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया! मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व उनकी पुलिस टीम का करत कंधा मार्ग पर नाकाबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार से 111 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है! पूछताछ के बाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मुकेश कुमार सिंह बिहार प्रांत के भोजपुर जिला निवासी है! यहां अवैध शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जा रहा था! इस मामले में कंदवा , थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है

जिलाधिकारी ने इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर एवं सीएमओ कार्यालय का किया निरीक्षण,

    जिलाधिकारी ने इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर एवं सीएमओ कार्यालय का किया निरीक्षण    शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर एवं सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने होम आईसोलेशन एवं एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में भर्ती मरीजों से किये जा रहे वार्ता रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें पाया गया कि अभी तक कुल 85 मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी की गयी थी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस भी मरीज को स्वास्थ्य से सम्बन्धित कोई भी परेशानी है उसको रजिस्टर में अंकित कर आरआरटी टीम को सूचित कर दिया गया है कि मरीज को तत्काल जाकर उनके स्वास्थ्य परीक्षण करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सभी मरीजों से फोन द्वारा बात कर की गयी कार्यवाही रजिस्टर में अवश्य अंकित करते हुये आरआरटी टीम के माध्यम से गम्भीर मरीजों को एल-2 चिकित्सालय/एस0आर0एन0 में रेफर कर मुख्य चिकित्साधिकारी को अवश्य सूचित करें, इसमें किसी...

01 सितंबर 2020 'भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा' की रात्रि   दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम ;  रात्रि 0800 बजे Premiere: https://youtu.be/WUKETj2ymxU रात्रि 0830 बजे दीप ज्योति पर्व LIVE - महामंत्र उच्चारण:https://youtu.be/7xwFPIVHzk0

01 सितंबर 2020 'भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा' की रात्रि   दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम ;  रात्रि 0800 बजे Premiere: https://youtu.be/WUKETj2ymxU रात्रि 0830 बजे दीप ज्योति पर्व LIVE - महामंत्र उच्चारण:https://youtu.be/7xwFPIVHzk0   प्राचीन भारतीय मनीषा के अनतर्गत हमारे आर्ष ग्रन्थों की रचना में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष भूमिका का निर्वहन हेतु मुनि वेद व्यास का कोई सानी नहीं है। चिरंजीवी ब्रह्म ऋषि आज भी उसी प्रकार सक्रीय भूमिका का निर्वहन पिपासा पूरित साधकों के मार्ग दर्शन हेतु निरन्तर करते हैं जिस प्रकार वह कभी आदि काल में किया करते थे।   आपका दायित्व ; 01 सितंबर 2020 'भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा' के दिन इनके कार्यक्रम का Premiere YouTube पर सांय 0800 बजे किया जाएगा अतः सभी साधकों से अनुरोध है की इस कार्यक्रम का जब आपको लिन्क भेजा गया है उसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने का संकल्पित प्रयास अवश्य करें। प्राचीन भारतीय मनीषा के प्रसार हेतु यह कार्य आपका एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। आवश्यक सामग्री:            1 रोली से ॐ अथवा स्वस्तिक लिखी थाली।   ...

गणपति बप्पा से महामारी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना

गणपति बप्पा से कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हैं : नवनीत गाँधी   सम्भल के कस्बा बबराला में इन दिनों 22 अगस्त से अनेकों स्थान पर कोरोना लॉकडाउन के चलते सामूहिक भव्य आयोजन ना करके घरों में ही गणपति महोत्सव के कार्यक्रम भक्तों द्वारा विधि-विधान से सुबह-शाम आरती भजन संध्या भोग का प्रसाद वितरण आदि धार्मिक संस्कृति कार्यक्रम शासन प्रशासन की गाइडलाइन के तहत कियें जा रहें हैं समाज सेवक नवनीत गाँधी ने बताया अनेकों वर्षों से बबराला नगर में बड़े ही भव्य रुप से गणेश चतुर्थी महोत्सव सामुहिक रूप से मनाया जाता रहा है धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ महाप्रभु श्री गणेश जी की शोभा यात्रा निकाली जाती थी उसके बाद विशाल गणेश प्रतिमा को गणेश पंडाल एवं घरों में विराजमान किया जाता था लगातार कई दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद अनंत चतुर्दशी को गणपति बप्पा को विसर्जन कर विदाई दी जाती थी इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते सामूहिक कार्यक्रम ना करके घरों में ही भारतीय धार्मिक संस्कृति परंपरा को बनाए रखने के लिए अनेकों स्थान पर छोटें छोटें कार्यक्रम किए जा रहे हैं भक्तों ने गणपति बप्पा से कोरोना ...

अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश 45 ड्रम पकड़ी शराब  

अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश 45 ड्रम पकड़ी शराब     सम्भल अवैध शराब निर्माण फेक्ट्री का पर्दाफ़ाश 45 ड्रम 2250 लीटर रेक्टिवफाईड स्प्रिट अन्य उपकरण के साथ 2 कार बरामद 3 शराब माफिया गिरफ्तार 2 फरार पुलिस कर रही काबिंग रेक्टिवफाईड,यूरिया मिलाकर बनाकर फायटर ब्रांड के पव्वे में भरकर pilkhani distillery and chemical work pki मार्क दक्कन लगाकर अवैध शराब बेचते 25 लाख की लागत की शराब बरामद, महेंद्र उर्फ भूरा सैनी, शहज़ादी सरय, बिट्टू महमूदपुर माफी, महेंद्र हातिम सराय आरोपी गिरफ्तार मुरदबाफ रोड बुलेट मोटर साईकिल के शोरूम के आगे लाला के खेत चरदावरी मे एसपी यमुना प्रसाद एएसपी आलोक जायसवाल सीओ अरूण कुमार और सदर कोतवाली टीम       ने किया, सम्भल आबकारी विभाग और शराब माफियाओं के सांठगांठ से चल रहा था कारोबार, दबंगों और रसूखदार लोग भी इस धंधे में लिप्त, शराब माफियों कच्ची शराब के इस धंधे में आबकारी विभाग का भरपूर पूरे लग रहा सहयोग।

अपराधियों के खिलाफ संपूर्ण जिलें चलाया जा रहा धरपकड़ अभियान 7 शातिर अपराधी गिरफ्तार

. एसएसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन मेंअपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिले की पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया बदायूँ  जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से दो तमन्चे 315 बोर व एक तमन्चा 12 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर , एक खोखा कार0 12 बोर , तीन कारतूस जिन्दा 315 बोर व दो कारतूस जिन्दा 12 बोर 02 अदद चाकू व दो अदद टोर्च व रस्सियां के टुकडे, एक अदद तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज व एक अदद छुरी नाजायज सहित कुल 07 अभि0गणो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।    बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक आज 29-08-2020 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा गौवंशीय पशु की तस्करी एवं वध की रोकथाम हेतु अभियान के अन्तर्गत त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 अभि0गण 1.भूरे उर्फ बम्भोला पुत्र नबाब नि0 ग्राम भवानीपुर खैरु थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2.अब्दुल हसन उर्फ अब्दुल्ला पुत्र बासिद नि0 ग्राम बसौलिया थाना सहसवान जिला बदायूँ 3. याकूब पुत्र बाबू नि0 ग्राम बसौलिया थाना सहसवान जनपद बदायूँ 4. शान मोहम्मद उर्फ ब...

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 150 लीटर कच्ची शराब सहित कुल 05 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया।

  जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 150 लीटर कच्ची शराब सहित कुल 05 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया।         बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29-08-2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- मुनेंद्र उर्फ मुनीम पुत्र प्यारेलाल जाटव निवासी लीलवा थाना उसहैत जनपद बदायूं को शराब बनाते समय दो जारी केनो में करीब 20 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण (भट्टी)के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 174/ 2020 धारा 60 (2) Ex Act पंजीकृत किया गया । तथा 2. श्यामू जाटव पुत्र लालजीत निवासी नगला शम्भू थाना उसहैत बदायूँ को 20 लीटर शराब खाम मय शराब बनाने के उपकरण (भट्टी) के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर मु0अ0सँ0 - 175/20 धारा 60 (2) Ex Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।    उक्त अभियान के अतर्गत ही थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- सागर सिंह पुत्र नेतराम नि0 ग्रा0 धनूपुरा थाना कादरचौक बदायूँ को मय 05 जरीकेनों मे 90 लीटर ...

विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित अभि0गण तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । 

  विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित अभि0गण तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया                बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियान के अतर्गत आज दिनाँक 29-8-2020 को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 67/2020 धारा 452/354(क) (1)(i) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त फिरोज पुत्र वहीद अहमद नि0 ग्राम सीकरी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0स0 209/2020 धारा 279/337/338/304A/427 भादवि0 के एक वांछित अभियुक्त अदनपाल पुत्र बचन सिंह नि0 ग्रा0 रूपापुर थाना उसहैत बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0स0 188/2020 धारा 498A/304B भादवि0 B ¾ दहेज अधि0 के वांछित अभियुक्त यूनिस पुत्र इरशाद नि0 ग्रा0 जलालपुर थाना कादरचौक बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।    शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मू...

*अब हर ग्राम पंचायत में बिजली उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान अपने ही ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह पर जाकर आसानी से जमा कर सकते हैं।इसी सम्बन्ध में आज ब्लॉक म्याऊं में सामाजिक दूरी एवम् मास्क का विशेष उपयोग करते हुए, स्वयं सहायता समूह को एक प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई जानकारी*

*अब हर ग्राम पंचायत में बिजली उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान अपने ही ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह पर जाकर आसानी से जमा कर सकते हैं।इसी सम्बन्ध में आज ब्लॉक म्याऊं में सामाजिक दूरी एवम् मास्क का विशेष उपयोग करते हुए, स्वयं सहायता समूह को एक प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई जानकारी*   बदायूँ म्याऊं।आज ब्लॉक म्याऊं में स्वयं सहायता समूह का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आरंभ हुआ।प्रशिक्षण में सामाजिक दूरी एवम् मास्क विशेष उपयोग किया गया। प्रशिक्षण में प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो ,दो महिलाओं ने हिस्सा लिया। शासन के आदेश पर अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ही बिजली का बिल जमा करेंगी।बिजली उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जमा कैसे करें।इसी सम्बन्ध में प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को बिजली उपभोक्ताओं का बिजली के बिल का भुगतान करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में बताया गया। कि प्रत्येक स्वयं सहायता समूह अपनी अपनी ग्राम पंचायत में लोगो को फ्लेक्सी के माध्यम से जागरूक करेंगी।तथा अपनी ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह केंद्र पर बिजली उपभोक्ताओं का बिज...

कोरोना संक्रमण जांच में पत्रकार सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

कोरोना संक्रमण जांच में पत्रकार सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।   पत्रकार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।           बदायूं - दहगवां नगर पंचायत में कोरोना के बढ़ते कहर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्धारा कोरोना संक्रमण के लिए कराए गए 65 लोगों के पंजीकरण में एक पत्रकार सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए पत्रकार के कोरोना संक्रमण पाए जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां में जिला मुख्यालय से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्धारा लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हेतु नगर से सहसवान के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी एक पत्रकार सहित 65 लोगों ने कोरोना संक्रमण जांच के पंजीकरण कराया था| जिसमें नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी एक पोर्टल चैनल का पत्रकार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक महिला पुरुष सहित तीन लोग तुरंत हुई जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए| चिकित्सा अधीक्षक मंदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की तुरंत कोरोना संक्रमित की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए पत्रकार सहित ...

एसओ साहब को रिश्वत दो किसी बेगुनाह को जेल में डलवाओ,  वीडियो वायरल  थाना एसओ उघैती निलंबित

एसओ साहब को रिश्वत दो किसी बेगुनाह को जेल में डलवाओ,  वीडियो वायरल  थाना एसओ उघैती निलंबित     एक महीना हुआ है चार्ज लिए ,वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप     बदायूँ खितौरा सूबे की कानपुर पुलिस और कुख्यात अपराधी विकास दुवे के तालमेल ने सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों कि जान ले ली जिसकी आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है। सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस के एक थानाध्यक्ष का वीडियो सामने आया है। जो यूपी पुलिस की फजीहत कराने को काफी है।  वायरल वीडियो को सुनकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे जिस तरह से थानाध्यक्ष एक फरियादी से कह रहे है उससे साफ लगता है एक अपराधी और थानाध्यक्ष में कोई फर्क नहीं बचा है। थानाध्यक्ष को रिश्वत देकर आप किसी बेगुनाह को जेल भिजवा सकते है, किसी की गर्दन काट कर दूसरी लगवा सकते हो  , अवैध शराब अफीम तमंचे चरस सब कुछ थानाध्यक्ष के पास है। वीडियो थाना उघैती के थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है जिससे थानाध्यक्ष फरियादी से नए अंदाज में रिश्वत मांग रहे है और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा देने वाली कई ऐसी बातें वीडियो में कह रहे हैं।जिससे पुलिस महकमे को शर्मसार ह...

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा के नवनिर्वाचित सभापति रामाकृष्ण सक्सेना के आवास पर ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के दूसरी बार मनोनीत होने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया

बदायूँ सहसवान: उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा के नवनिर्वाचित सभापति रामाकृष्ण सक्सेना के आवास पर ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के दूसरी बार मनोनीत होने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया             भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष गौड़ ने कहा भाजपा के शासनकाल में जाट विरोधी नहीं बल्कि सर्व समाज को काम करने का अधिकार है उसके साथ कोई भेदभाव नहीं है जबकि अन्य पार्टियां जात बिरादरी को लेकर भेदभाव करती चली आई हैं भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी ने कहा भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सर्व समाज को सम्मान दिया जाता है इसी की मिसाल थी की सहसवान से उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति पद पर चित्रांश परिवार से प्रत्याशी घोषित घोषित किया गया और रजनीकांत माहेश्वरी के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्होंने पार्टी ने सम्मान देकर ब्रज प्रांत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है रजनीकांत के अध्यक्ष मनोनीत होने से पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ा है कार्यक्रम को भाज...

थाना उझानी पुलिस द्वारा कुल 40 लीटर कच्ची शराब समेत 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । 

. थाना उझानी पुलिस द्वारा कुल 40 लीटर कच्ची शराब समेत 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।  बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 28-08-2020 को थाना उझानी पुलिस द्वारा धौरेरा तिराहे से 02 अभि0गण 1- अकपाल उर्फ टिन्कु पुत्र जयराम नि0 ग्राम धौरेरा थाना उझानी जनपद बदायूँ 2- कुशलपाल पुत्र सरदार सिंह नि0 ग्राम रायपुर थाना उझानी जनपद बदायूँ को मय प्लास्टिक की कैन में कुल 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 235/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा मु0अ0सं0 236/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर दोनों अभि0गणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

विभिन्न थानाक्षेत्रों से 04 वांछित अभियुक्तों तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।

*  बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियान के अतर्गत आज दिनाँक 28-8-2020 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 206/2020 धारा 379/411 भादवि के 02 वांछित अभि0गण 1- तहसीम पुत्र फिरोजउद्दीन नि0 श्रीराम कालौनी खजूरी खास दिल्ली को मय एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज 2. फिरासउद्दीन पुत्र फसीउद्दीन नि0 भदसिया थाना कादरचौक बदायूँ को मय एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज के साथ तथा मु0अ0स0 206/2020 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 2630 रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद तमंचा व कारतूसो के सबंध में थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 -207/2020 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम बनाम तहसीम उपरोक्त व मु0अ0स0 208/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम फिरासउद्दीन उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-186/2020 धारा 4/25 ए एक्ट के अभियुक्त भीमसेन पुत्र पोशाकी निवासी ग्राम घोंसली थाना गुन्नौर जनपद बदायूँ तथा मु0अ0सं0 187/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त गेंदालाल पु...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा थाना सहसवान तथा जरीफनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया

. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा थाना सहसवान तथा जरीफनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया   बदायूँ थाना सहसवान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा द्वारा थाना सहसवान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान राजीव शर्मा तथा दिवसाधिकारी उ0नि0 ब्रहपाल सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख / जी0डी0 का कार्य सीसी 715 निर्देश कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य हो0का0 क0आ0 इकबाल अहमद द्वारा किया जा रहा था ।कोविड-19/ महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 43 रुपा पांचाल मौजूद मिलीं एवं पहरे पर म0का0 569 चांदनी सतर्क पायीं गयीं ।    *थाना जरीफनगर* निरीक्षण के दौरान व0उ0नि0 थाना प्रभारी व दिवसाधिकारी अवधेश कुमार थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख/ जी0डी0 का कार्य एचएम 231 दिग्विजय सिंह तथा सीसीटीएनएस का कार्य हेड कांस्टेबल क0आ0 ज्ञानेश कुमार द्वारा किया जा रहा था । कोविड-19/महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 1534 रेनू शर्मा मौजूद मिलीं एवं पहरे पर का0 1748 मोहित कुमार सतर्क पाये गये ।  सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्ष...

एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन भेजा

2   प्रतिष्ठा में, माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली-1   माध्यमः उपजिलाधिकारी बिल्सी, बदायूं।   आदरणीय महोदय,   मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। भारत में मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है। लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है, किंतु गत कुछ वर्षों में पत्रकारों के साथ हुई दमनकारी घटनाओं अपहरण, हत्या, जानलेवा जैसी घटनाओं ने मीडिया की आजादी को खतरे में डाल दिया इसका प्रभाव लोकतंत्र की सुरक्षा और जनतांत्रिक परंपराओं पर भी पड़ रहा है।  देश में लोकतंत्र को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए स्वतंत्र और सुरक्षित वातारण आवश्यक है। यह वातारण पत्रकारों को देश में समुचित सुरक्षा प्रदान किये बगैर संभव नही है। उन्नाव, गाजियाबाद और बलिया जनपद में हुई पत्रकारों की हत्या के संबंध में ध्यान आग्रशित करते हुए हम मांग करते है कि मृतक पत्रकारों को शहीद का दर्जा दिया जाये एवं मृतक पत्रकारों के परिजनों को 01 करोड़ रूपये...

ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के ऊपर हो रहें अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

1 पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध, आईरा के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन   बदायूं ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा के पदाधिकारियों ने आज शुक्रवार पूरे भारतवर्ष में अपने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों को पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा है।  बताते चलें के मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है भारत में मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।  किंतु गत कुछ वर्षों में पत्रकारों के साथ हुई दमनकारी घटनाओं अपहरण, हत्या एवं जानलेवा हमले जैसी घटनाओं ने मीडिया की आजादी को खतरे में डाल दिया है। इसका प्रभाव लोकतंत्र की सुरक्षा और जनतांत्रिक परंपराओं पर भी पड़ रहा है। बताते चलें कि देश में लोकतंत्र को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण आवश्यक है। यह वातावरण पत्रकारों को देश में समुचित सुरक्षा प्रदान किए बगैर संभव नहीं है।  वही उन्नाव, गाजियाबाद और बलिया जनपद में हुई पत्रकारों की हत्य...

 *नैयामऊ बेतवा पुल पर विकास गोस्वामी की बाल बाल बची जान* *नैया मऊ बेतवा पुल का नव निर्माण होने की वजह से पुल के चारो तरफ निकली है बड़ी बड़ी सरिया*

 *नैयामऊ बेतवा पुल पर विकास गोस्वामी की बाल बाल बची जान* *नैया मऊ बेतवा पुल का नव निर्माण होने की वजह से पुल के चारो तरफ निकली है बड़ी बड़ी सरिया*         *पुल पर साईकिल चढ़ाते वक्त हुआ हादसा हादसे में दाहिने हाथ में सरिया घुसने की वजह से हाथ पूरी तरह डैमेज*   *सैदपुर अयोध्या*     हाल ही में नैया मऊ बेतवा पुल का निर्माण किया गया है जिसका निर्माण पूरी तरह से पूर्ण नहीं किया गया सूत्रों की माने तो निर्माणाधीन पुल की सारी धनराशि निकाल ली गई है इस पुल पर दोनों तरफ कच्ची मिट्टी की पटाई ना होने के कारण यह पूरी तरह से मौत को दावत दे रहा है हाल ही में राष्ट्र नमन समाचार पत्र मैं खबर दिखाने के बाद ठेकेदार ने पटाई का निर्माण करने की बात कही थी लेकिन माननीय विधायक राम चन्द्र यादव जी से बात करने के बाद ठेकेदार अपनी मशीन लेकर के वापस चले गए उसके बाद आज तक पुल की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया    आज विकाश गोस्वामी उम्र लगभग 14वर्ष स्वर्गीय श्री देवनारायण गोस्वामी किसी काम से अमानीगंज जा रहा था कि अचानक उसकी साइकिल पुल पर ना चढ़ने के बजाय पुल के नीचे जा ग...

 शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के स्वामी को कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध निर्माण करने के आरोप में गिरफ्तार

 *शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के स्वामी को कोतवाली पुलिस ने अवैध निर्माण करने के आरोप में गिरफ्तार कर 151 में चालान किया*     शहर में स्थित बी आर ज्वेलर्स के मालिक शशांक गुप्ता को कोतवाली पुलिस ने अवैध निर्माण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है शशांक गुप्ता शहर के कई प्रॉपर्टीज अवैध रूप से खरीद-फरोख्त के आरोप लग रहे हैं विवादित प्रॉपर्टीज कम दामों में खरीद कर खरीद बिक्री करते हैं शहर के जाने-माने भू माफियाओं के रूप में जाने जाते हैं

नंदकिशोर जी को जुनून है मानव सेवा का

*नन्द किशोर चौहान नंदू भइया के खाते में जुड़ा एक और मानव सेवा का कार्य*   बदायूं:- नंदू भइया जो कि अपनी पत्नी श्रीमती सन्तोष चौहान की बीमारी के कारण (आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज करा रहे हैं और वर्तमान में ऋषिकेश में ही निवास कर रहे हैं किन्तु समाज सेवा लगातार जारी है आज सुबह दिनांक 29/08/2020 दिन शनिवार को सुबह सो कर उठे तो गुड़गांव से एक सज्जन जिनका नाम अली मुहम्मद का फोन आया कि एक आदमी जिसका नाम परमजीत निवासी ग्राम रिसौली जनपद बदायूं का है जिसे पिछले दो साल से राजस्थान में बंधक बनाकर रखा गया था न तो उसे कोई पैसा दिया जाता था न ही घर जाने दिया गया यहां तक कि उसे फोन पर भी बात नहीं करने दी जाती थी और मारपीट कर जबरदस्ती खेती बाड़ी का कार्य कराया जाता था एक बार उसने भागने की कोशिश की और किसी तरह भागकर आनन्द विहार बस स्टैण्ड दिल्ली पहुंच गया लेकिन उन लोगों ने उसे स्टैण्ड से दुबारा पकड़ लिया और लाकर बन्द कर दिया और अधमरा होने तक मारपीट की उसे किसी तरह से एक संस्था के लोगों द्वारा चुपचाप निकाल लिया गया है और आप किसी तरह से उसके घरवालों से सम्पर्क क...

पुलिस ने की धर्मगुरुओं से मुलाकात

बदायूं आज नगर सहसबान एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी लाल बहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन, प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स सहित रोड गश्त एवं मोहर्रम को लेकर धर्मगुरुओं से मुलाकात की   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वाराएक दिन पूर्व जिले के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए गए निर्देशों में कहा था की अब प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को शक्ति से लॉक डाउन का पालन किया जाएगा बिना कार्य के कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा इसी का वरिष्ठ अधिकारियों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सहसबान, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान, प्रभारी निरीक्षक सहसबान ने दल बल के साथ सघन रोड गस्त की और लोगों को हिदायत दी की अनावश्यक सड़कों पर न घूमे घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंस एवं मास्क आदि का प्रयोग करते रहे यही नहीं मोहर्रम को लेकर सहसबान के मीरा साहब बली से उठने बाले ताजियों के मुख्य खादिमो से मुलाकात कर कहा की किसी भी हालत में ताजिए नहीं निकाले गाइडलाइन के ही नियमों के अनुसार त्यौहार बनाएं अधिकारियों ने नगर एवं ग्राम भवानीपुर सहित आदि ग्रामों मैं भ्रमण कर जानकारी दी ...

*नगर विधायक आरएमडी को बगावती दिखाने की पटकथा कही लखनऊ से तो नही लिखी जा रही..??तह खुलना बाकी है…!!*

*नगर विधायक आरएमडी को बगावती दिखाने की पटकथा कही लखनऊ से तो नही लिखी जा रही..??तह खुलना बाकी है…!!* ================================== (रिपोर्ट - जयप्रकाश यादव) वर्तमान समय मे गोरखपुर की राजनीति में एक अलग प्रकार का भूचाल आया है।।अपने झंडे को ऊंचा व बुलन्द दिखाने की होड़ सी मच रखी है।।एक पाले में एक सांसद व चार विधायक व दूसरे पाले में 1 सांसद और 2 विधायक है।मामला शुरू होता है नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के एक शिकायत से नगर विधायक ने पीडब्लूडी के एक सहायक अभियन्ता की शिकायत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से कर दी।।जिसको डिप्टी सीएम ने संज्ञान में ले अधिकारी को हटा दिया।।वजीर ने अपना काम तो कर दिया अब चाल राजा को अपने पाले से चलना था।।   अब शुरू होता है खेल इसके तुरंत बाद सांसद रवि किशन एक पत्र केशव प्रसाद मौर्य को लिखते है कि सहायक अभियंता के हट जाने पर कार्य प्रभवित हो जाएगा और इसी नक्शे कदम पर चलते हुए सहायक अभियंता के पक्ष में चार विधायको ने चिट्ठी जारी कर दी कि सहायक अभियंता को ना हटाया जाए।।फिर क्या था नगर विधायक जी ने बयानों की झड़िया लगा दी।। उन्होंने कहा हमने जनता के मुद...

 *जनपद शाहजहांपुर साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान*

 *जनपद शाहजहांपुर साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान*   (रिपोर्ट- जितेंद्र कश्यप) साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं दुकान स्वामी ने दमकल कर्मियों के देरी से मौके पर पहुंचने का आरोप लगाया।   शाहजहांपुर साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं, दुकान स्वामी ने दमकल कर्मियों के देरी से मौके पर पहुंचने का आरोप लगाया।   शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मुन्नुगंज मुहल्ला निवासी वीरपाल राठौर की घर से कुछ दूरी पर साड़ी की दुकान है। वीरपाल सुबह करीब साढ़े आठ बजे दुकान में कागजात निकालने गए थे। इसके बाद दुकान को बंद कर चले आए। आधा घंटे बाद पड़ोसी व्यापारियों ने वीरपाल के घर दुकान में आग लगने की सूचना दी। वीरपाल ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पा पाए। हालांकि दमकल पहुंचने तक आसपास के लोगों की मदद से काफी हद तक आग बुझा दी गई थी। व्यापारी का कहना है कि दुकान में करीब 65 से 70 लाख का सामान था, जिसमें से ज्य...

*जनपद शाहजहांपुर में भाजपा नेता के बेटे पर हुआ हमला, तीन पर मामला दर्ज*

*जनपद शाहजहांपुर में भाजपा नेता के बेटे पर हुआ हमला, तीन पर मामला दर्ज*   (रिपोर्ट- जितेंद्र कश्यप) मां के साथ दवा लेने जा रहे भाजपा नेता के बेटे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। मामला दो पक्षों के बीच का होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई।    शाहजहांपुर, मां के साथ दवा लेने जा रहे भाजपा नेता के बेटे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। मामला दो पक्षों के बीच का होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई। सीओ सदर महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पंचायतमित्र समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।   क्षेत्र के बरमौला गांव निवासी भाजपा नेता प्रमोद द्विवेदी का बेटा लक्ष्मीकांत अपनी मां प्रेमलता की दवा लेने साइकिल से बरतारा जा रहा था।आरोप है कि गांव से कूछ दूर पहले से मौजूद पंचायत मित्र अफरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्ष्मीकांत के साथ मारपीट शुरू कर दी।   शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। दोनों पक्षों के बी...

*पीलीभीत।परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन में तथा परीक्षाओं में भाजपा के खिलाफ खुला पत्र*    

*पीलीभीत।परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन में तथा परीक्षाओं में भाजपा के खिलाफ खुला पत्र*       (रिपोर्ट- रोहित गौतम) समाजवादी पार्टी के नि. जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा बाइस में बाइसिकल डिजिट माध्यम से जन जन तक पहुचाने का काम करे जो लोग किन्ही कारणों से डिजिटल माध्यम/सोशल मीडिया माध्यम से नही जुड़े है उन तक संदेश पत्र पहुँचाने का काम करे ।और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन में तथा परीक्षाओं में भाजपा के खिलाफ खुला पत्र देकर जन जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया।    नि. जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने कहा अगर दंभी भाजपा को लगता है कि परीक्षार्थियों और अभिभावकों की लोकप्रिय (?)मांग पर वह ऐसे जानलेवा एग्जाम करवा रही है, तो केंद्रों के बाहर वो अपने कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक तैनात करें, जहां पर कोई भी नियम- कानून व sop नहीं होगा .साथ ही विद्यार्थियों के आने-जाने ,खाने पीने व ठहरने का प्रबंध वैसे ही करें जैसा वो विधायकों की खरीद-फरोख्त के समय करते हैं. ...

 SDM त्रिभुवन कुमार ने विवादित मकान को किया कुर्क! 

 SDM त्रिभुवन कुमार ने विवादित मकान को किया कुर्क!      सिद्धार्थनगर : (असगर अली फैजी) जनपद के तहसील डुमरियागंज तहसील अंतर्गत ग्राम हथपरा थाना त्रिलोकपुर में आबादी और भूमि धरी को लेकर विवाद हुआ।उक्त आबादी और भूमि धरी की संपत्ति को मयमकान उप जिलाधिकारी डुमरियागंज न्यायालय द्वारा कुर्क लिया गया है। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर को आदेशित किया गया है। कि सरकारी ताला लगाकर रिसीवर नियुक्त कर रिपोर्ट करें। जी हां आपको बता दें कि विगत दिनों 20-08-2020 तारीख को ग्राम हथपरा में विवादित जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। इस झगड़े में ध्रुवराज की मृत्यु हो गई थी। मामला दो सम्प्रदाय का होने के कारण काफी तनाव की स्थिति बन गई। क्योंकि दोनों पक्ष दो समुदाय के हैं। यह तनाव साम्प्रदायिक दंगे का रूप न ले पाये जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत विवादित भूमि को कुर्क करने का उल्लेख नायब तहसीलदार डुमरियागंज ने किया।   

 *आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता*- *पुलिस ने हैलो गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा* 

 *आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता* *पुलिस ने हैलो गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा*     (रिपोर्ट - देवेंद्र जादौन  और दिशिका मीणा) - नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से करते थे ठगी,    गैंग के सदस्य विज्ञापन सोशल साइट्स जस्ट डायल के माध्यम से करते थे ठगी   घेराबंदी कर पुलिस ने 13 लोगों को पकड़ा, गैंग के 5 सदस्य फरार   आगरा पुलिस ने गैंग के सदस्यों से स्विफ्ट डिजायर कार इको कार 6 मोटरसाइकिल 40 मोबाइल 45 फर्जी सिम कार्ड दो एटीएम कार्ड 25 फर्जी आधार कार्ड किए बरामद   जैतपुर थाना पुलिस और साइबर सेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता  

*राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर युवा भारत द्वारा दिया गया "फिट इंडिया, हिट इंडिया का संदेश"*

*राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर युवा भारत द्वारा दिया गया "फिट इंडिया, हिट इंडिया का संदेश"*       (रिपोर्ट- विकास शर्मा) युवा भारत की फाउंडर श्रीमती अमनप्रीत कौर एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूमिका सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश व झांसी पदाधिकारियों द्वारा "फिट इंडिया कैंपेन" जो कि १५ अगस्त से २ अक्टूबर तक हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाया जा रहा है, को आगे बढ़ाते हुए फिट हैं तो हिट हैं का संदेश दिया। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवाली अग्रवाल, प्रदेश कोऑर्डिनेटर नीशू जैन, प्रदेश मैनेजर रंजना उपाध्याय, झांसी अहयक्ष राखी बुधराजा, उपाध्यक्ष नंदिनी लोहिया, कोऑर्डिनेटर अंजलि त्रिपाठी, दिव्या सक्सेना, मनोज अग्रवाल, संजय चड्डा आदि उपस्थित रहे।  

 मुजफ्फरनगर - प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा पार्टी के युवजन सभा के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंकने के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष के नेर्तत्व में जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना पर्दशन कर सोपा ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर     प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा पार्टी के युवजन सभा के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंकने के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष के नेर्तत्व में जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना पर्दशन कर सोपा ज्ञापन      (रिपोर्ट - जफर इकबाल) आज नगर में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो के द्वारा NEET व JEE की कोरोना काल में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ पर लखनऊ में शांति पूर्वक धरना के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में नगर के बालाजी चोक पर युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक व पूर्व उपाध्यक्ष राशिद मलिक के नेर्तत्व में दर्जनों सपाइयों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका तो वही प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन ने दर्जनों कार्यकर्ताओ को साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सोपा।इस दौरान विरोध पर्दशन के बीच दोनो जगहों पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में चल रहे कोविड 19 माहौल व प्रदे...

 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद न्यायाधीश के साथ न्यायालय परिसर रॉबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया गया

 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद न्यायाधीश के साथ न्यायालय परिसर रॉबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया गया     (रिपोर्ट- शिव कुमार सिंह) निरीक्षण के दौरान सदर मालखाना, सुरक्षा गार्ड रुम एवं न्यायालय के विभिन्न खण्डों का भ्रमण कर मानिटरिंग सेल के साथ मीटिंग कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस अवसर पर न्यायालय परिसर के अन्य न्यायाधीश एवं पुलिस बल मौजूद रहा ।

उत्तर प्रदेश /जालौन जालौन पुलिस को मिली दोहरी सफलता,,,

उत्तर प्रदेश /जालौन   जालौन पुलिस को मिली दोहरी सफलता,,,   (रिपोर्ट - विजय करन) नवागंतुक क्षेत्राधिकारी जालौन बिजय आनंद के कुशल निर्देशन में जालौन कोतवाली पुलिस और कुठोंद थाना पुलिस को अलग-अलग सफलता मिली है,,,,   पहले मामले में जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह ने क्षेत्र के ग्राम रनवां से एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है,,,,,   तथा दूसरी सफलता जनपद के कुठोंद थाना प्रभारी और हदरुख चौकी प्रभारी को मिली है जहां उन्होंने चोरी की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर 4 शातिर दिमाग बदमाशों को चोरी के स्टार्टर, एक एल सी डी ,एक अवैध तमंचा और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है,,,,,   क्षेत्राधिकारी जालौन बिजय आनंद ने मीडिया में खुलासा करते हुए बताया कि शासनादेश के अनुसार जालौन को क्राइम फ्री बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता मिली है,,,,   गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है,,,,