अपराधियों के खिलाफ संपूर्ण जिलें चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जिलें में छापामारी 5 अभियुक्तों गिरफ्तार अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकडी
*
विभिन्न थानाक्षेत्रों से 01 अवैध शस्त्र फैक्ट्री एवं 04 अवैध शस्त्र समेत कुल 05 अभि0गण गिरफ्तार कल जिला जेल भेजा ।
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के निर्माण एवं रखने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.08.2020 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मिलक गौटिया रहना के पास कब्रिस्तान से अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए अभियुक्त शहंशाह उर्फ ननका उर्फ नन्हे पुत्र आसरा उर्फ औधे नि0 रहना थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर मय 02 कार0 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/20 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए अभियुक्त दानिश पुत्र मैनुद्दीन नि0 मोहम्मद नगर सुलरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 245/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा स्थानीय टॉप-10 अपराधियों में सम्मिलित अभियुक्त यामीन पुत्र अब्दुल गनी नि0 मोहल्ला नई बस्ती कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 359/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना मुजरिया पुलिस द्वारा हिस्टीशीटर (47/A) अभियुक्त हरिभान पुत्र जय सिंह नि0 ग्राम रफीनगर थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 111/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस के अभियुक्त नन्नूकी उर्फ सुभाष उर्फ नन्हे पुत्र नत्थू नि0 सराय मनसुख उर्फ छोटी सरैया थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 189/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।