*
एसएसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान में बिनावर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने का पर्दाफाश किया अभुक्त को जेल भेजा
बदायूँ
बिनावर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जनपद बदायूं द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर एसआई उदय वीर सिंह कांस्टेबल प्रेमवीर कांस्टेबल सुशील कांस्टेबल अजीत कांस्टेबल योगेंद्र द्वारा अभियुक्त शहंशाह उर्फ ननका उर्फ नन्हे पुत्र आसरा उर्फ औधे निवासी ग्राम रहमा थाना बिनावर जिला बदायूं को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 05 तमंचे जिनमें 03तमंचा 315 बोर एवं 02 तमंचे 12 बोर एवं दो कारतूस 315 बोर सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ थाना बिनावर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 220 /20 धारा 5 /25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार सुधा अभियुक्तों माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा गया है।