अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश 45 ड्रम पकड़ी शराब
सम्भल अवैध शराब निर्माण फेक्ट्री का पर्दाफ़ाश 45 ड्रम 2250 लीटर रेक्टिवफाईड स्प्रिट अन्य उपकरण के साथ 2 कार बरामद 3 शराब माफिया गिरफ्तार 2 फरार पुलिस कर रही काबिंग रेक्टिवफाईड,यूरिया मिलाकर बनाकर फायटर ब्रांड के पव्वे में भरकर pilkhani distillery and chemical work pki मार्क दक्कन लगाकर अवैध शराब बेचते 25 लाख की लागत की शराब बरामद, महेंद्र उर्फ भूरा सैनी, शहज़ादी सरय, बिट्टू महमूदपुर माफी, महेंद्र हातिम सराय आरोपी गिरफ्तार मुरदबाफ रोड बुलेट मोटर साईकिल के शोरूम के आगे लाला के खेत चरदावरी मे एसपी यमुना प्रसाद एएसपी आलोक जायसवाल सीओ अरूण कुमार और सदर कोतवाली टीम
ने किया, सम्भल आबकारी विभाग और शराब माफियाओं के सांठगांठ से चल रहा था कारोबार, दबंगों और रसूखदार लोग भी इस धंधे में लिप्त, शराब माफियों कच्ची शराब के इस धंधे में आबकारी विभाग का भरपूर पूरे लग रहा सहयोग।