भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली की मासिक पंचायत रेलवे स्टेशन धनारी पर आयोजित की गई
( रिपोर्ट - सत्यवीर यादव) किसानों की समस्याओं पर विचार मंथन किया गया जिसमें धनारी रेल स्टॉपेज आवारा पशुओं से फसल का भारी नुकसान प्रदूषित हवा पानी की शुद्धता सहित पूर्ववर्ती मांगों पर समाजसेवी बहादुर सिंह यादव ने प्रभावी विचार रखे रणवीर शास्त्री जी द्वारा किसान पंचायत में बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग की खुली लूट पर प्रकाश डाला और मनमानी करने का आरोप लगाया जाकिर हुसैन ने बताया किसानों को यूरिया खाद ब्लैक में महंगा दिया जा रहा जो किसानों के साथ घोर अन्याय है एडवोकेट ज्ञानेंद्र सिंह यादव द्वारा वर्तमान व्यवस्था द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाई जा रही है राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषि पाल सिंह यादव ने समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृत बैंक एयरपोर्ट लाल किला रेलवे पेट्रोलियम आदि संस्थाओं को निजी हाथों में लेकर ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर देश को गुलाम बनाया जा रहा है यह फैसला उचित नहीं है पंचायत को सलीम सैफी जाकिर हुसैन जय श्री राम भूरे सिंह यादव रामरहीस यादव ज्ञान सिंह यादव डा विवेकयादब पवनयादब श्रीपालयादब वजयसिहयादब जाहिद अली नसीम अली आदि लोग ने संबोधित किया