.
वायरल वीडियो कांड: एसओ के बाद दो सिपाही को कप्तान ने किया निलंबित
बदायूं
खितौरा बदायूं जिले के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जो कि उघेती थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. एसएसपी ने अब दो सिपाही विनोद कुमार व विपिन कुमार को भी निलंबित कर दिया है. थानेदार के साथ सिपाही भी खनन के मामले में शामिल थे. वीडियो वायरल होने से पूर्व में भी उघैती के थानेदार राकेश चौहान अवैध खनन के मामले में लिप्त पाए गए थे. इसकी जांच सीओ बिल्सी ने एसएसपी के निर्देश पर की थी. दूसरे दिन इस मामले में दो सिपाहियों पर भी निलंबन की गाज एसएसपी ने गिरा दी है।