एसओ साहब को रिश्वत दो किसी बेगुनाह को जेल में डलवाओ, वीडियो वायरल थाना एसओ उघैती निलंबित
एक महीना हुआ है चार्ज लिए ,वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
बदायूँ खितौरा सूबे की कानपुर पुलिस और कुख्यात अपराधी विकास दुवे के तालमेल ने सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों कि जान ले ली जिसकी आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है। सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस के एक थानाध्यक्ष का वीडियो सामने आया है। जो यूपी पुलिस की फजीहत कराने को काफी है। वायरल वीडियो को सुनकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे जिस तरह से थानाध्यक्ष एक फरियादी से कह रहे है उससे साफ लगता है एक अपराधी और थानाध्यक्ष में कोई फर्क नहीं बचा है। थानाध्यक्ष को रिश्वत देकर आप किसी बेगुनाह को जेल भिजवा सकते है, किसी की गर्दन काट कर दूसरी लगवा सकते हो , अवैध शराब अफीम तमंचे चरस सब कुछ थानाध्यक्ष के पास है। वीडियो थाना उघैती के थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है जिससे थानाध्यक्ष फरियादी से नए अंदाज में रिश्वत मांग रहे है और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा देने वाली कई ऐसी बातें वीडियो में कह रहे हैं।जिससे पुलिस महकमे को शर्मसार होना पड़े।इस सम्बंध में एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांचसक्षम अधिकारी के द्वारा किया गया जिसमें उघैती थानाध्यक्ष राकेश कुमार चौहान दोषी पाया गए ,उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।