गोरखपुर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को बुलेट सवार ने रौंदा, मौत
===============================
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
घटना स्थल पर पहुंची गोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
बाइक सहित चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोला बाजार गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर रानीपुर गांव के पास सोमवार की सुबह प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक पर निकली बगल के गांव घोडालोटन निवासी रामसुरत की पत्नी प्रभावती उम्र 60 बर्ष का तेज बाइक की चपेट में आ गईं। जिससे सड़क पर गिर गयी और सिर पर गम्भीर चोट आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और साथ ही बाइक व चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कल सड़को पर मॉर्निंग वॉक की प्रथा तेजी से चल पड़ी है। गांव की महिलाएं भी सड़को पर अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए सुबह घर से निकल कर सड़कों पर टहलने के लिए आ रही है। गोला से कौड़ीराम सड़क की हालत भी वर्तमान में ठीक हो चुकी है। सोमवार की सुबह घोडालोटन निवासी राम सूरत की पत्नी प्रभावती अपनी लड़की के साथ रोज की भांती मार्निंग वाक पर निकली थी और अतरौरा सरयूं नहर पुल से घूम के वापस घर जा रही थी। अभी रानीपुर गांव के पास
पहुंची थीं कि गोला की तरफ से कौड़ीराम जा रही तीब्र गति से एक पिकअप आ पड़ी और विपरीत दिशा से बाइक आ पड़ी। पिकअप को बचाने में बाइक से प्रभावती को ठोकर लग गया और वह सड़क पर अचानक गिर पड़ी। जिससे उसके सर में भारी चोट आ गया और घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। सड़क पर टहलने वालो की भारी भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना एम्बुलेंस व 112 नम्बर को दी गयी। एम्बुलेंस आधे घण्टे बाद घटना स्थल पर पहुंचा। वही 112 नम्बर पर कोई जबाब नही मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाल गोला के सीयूजी नम्बर पर दिया। सूचना पाते ही घटना स्थल पर एसआई अनिल कुमार यादव कॉन्सटेबल नूरुद्दीन, रामाराव आदि लोग पहुंच गए। घटना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही मौके पर खड़ी बाइक बुलेट व चालक को अपनी गिरफ्त में लेकर गोला थाने आये। मृतका प्रभावती के तीन पुत्रियाँ हैं, जिसमें दो की शादी हो चुकी है। एक की शादी अभी नही हुई है। वही बुलेट बगल के गांव परसा उर्फ अगलहवा की बताई जा रही है।