ग्राम समाज की जगह पर दबंग ग्राम प्रधान ने अवैध कब्जा कर कार्य निर्माण को प्रशासन ने रोक ग्रामीणो ने कि थी शिकायत
राष्ट्र नमन समाचार
बदायूँ
बिनावर
आज जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बिहार मे मौजूदा एक दबंग ग्राम प्रधान नाजिमा पत्नी बब्लू इस गांव का ग्राम प्रधान है, जोकि दबंगई के चलते बब्लू ने ग्राम समाज की जगह पर अवैध कब्जा कर कार्य निर्माण चालू करा दिया। जिसका विरोध गांव के ग्रामीण लोगों ने किया तो बब्लू ने ग्रामीणों की एक ना सुनी। फिर ग्रामीणों ने ग्राम समाज की जगह पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य की शिकायत एसडीएम सदर बदायूं से की। जिसके बाद शिकायत मिलने पर तहसीलदार, लेखपाल और थाना बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने ग्राम समाज की जगह पर हो रहा अवैध निर्माण कार्य का काम रुकवाया।
शिकायतकर्ता:- मुन्ने अली, असरार, अरबून, चांद मोहम्मद, साबिर अली, मोहम्मद सलीम, बृजपाल, भूरे आदि ग्रामीणों ने एसडीएम सदर बदायूँ से की शिकायत।