जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 150 लीटर कच्ची शराब सहित कुल 05 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया।
बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29-08-2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- मुनेंद्र उर्फ मुनीम पुत्र प्यारेलाल जाटव निवासी लीलवा थाना उसहैत जनपद बदायूं को शराब बनाते समय दो जारी केनो में करीब 20 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण (भट्टी)के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 174/ 2020 धारा 60 (2) Ex Act पंजीकृत किया गया । तथा 2. श्यामू जाटव पुत्र लालजीत निवासी नगला शम्भू थाना उसहैत बदायूँ को 20 लीटर शराब खाम मय शराब बनाने के उपकरण (भट्टी) के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर मु0अ0सँ0 - 175/20 धारा 60 (2) Ex Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
उक्त अभियान के अतर्गत ही थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- सागर सिंह पुत्र नेतराम नि0 ग्रा0 धनूपुरा थाना कादरचौक बदायूँ को मय 05 जरीकेनों मे 90 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा करीब 350 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 210/2020 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी ।
थाना बिनावर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त इंद्र प्रसाद पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम बरखेड़ा को मय 20 लीटर नाजायज शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 214 /20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी ।