*जनपद शाहजहांपुर में भाजपा नेता के बेटे पर हुआ हमला, तीन पर मामला दर्ज*
(रिपोर्ट- जितेंद्र कश्यप) मां के साथ दवा लेने जा रहे भाजपा नेता के बेटे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। मामला दो पक्षों के बीच का होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई।
शाहजहांपुर, मां के साथ दवा लेने जा रहे भाजपा नेता के बेटे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। मामला दो पक्षों के बीच का होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई। सीओ सदर महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पंचायतमित्र समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
क्षेत्र के बरमौला गांव निवासी भाजपा नेता प्रमोद द्विवेदी का बेटा लक्ष्मीकांत अपनी मां प्रेमलता की दवा लेने साइकिल से बरतारा जा रहा था।आरोप है कि गांव से कूछ दूर पहले से मौजूद पंचायत मित्र अफरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्ष्मीकांत के साथ मारपीट शुरू कर दी।
शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनने परसीओ महेंद्र पाल सिंह, एसओ राजेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तहरीर के आधार पर आरोपित अफरोज, शाहिद व उस्मान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
दो सप्ताह पहले पशुओं को लेकर हुआ था विवाद
खेत से बेसहारा पशुओं को भगाने को लेकर पंचायत मित्र अफरोज भाजपा नेता प्रमोद त्रिवेदी के बीच दो सप्ताह पहले भी विवाद हुआ था। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिस वजह से बुधवार को फिर विवाद हो गया।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। ताकि किसी तरह का विवाद आगे न बढ़े।
*राजेंद्र बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष रोजा*