*कोविड-19 के आदेशो का पालन नही कर रहे ठेला दुकानदार*
वाराणसी ।। (रिपोर्ट - दीपा मौर्य) जिसलाधिकारी वाराणसी के द्वारा दिया गया कोविड 19 के तहत एडवाइजरी का पालन नही कर रहे है ठेले पर फल सब्जी बेच रहे दुकानदार, जबकि सुबह ही सुबह दजनो की संख्या में एक एक सब्जी व फल वाले ठेले के दुकानदारों के पास शहर के कालोनी वाले व ग्रामीण एवम नौकरी पेशे वाले कर्मचारी अपना खाली समय निकालकर घर की आवश्यक जरूरत मन्द सामग्री को खरीदने के लिए बाजारों में आ जाते है वही कोविड 19 के तहत जारी एडवायरी दुकानदार बिना मास्क लगाए हुए व बिना दुकान पर सेनेटाइजर रख दुकान पर सब्जी व फल का बितरण खुले हाथों से कर रहे है,वाकिया है शिवपुर के सब्जी मंडी व विवेक सिंह ओलंपियन गेट भरलाई व तरना बाजार नियर चमाव गेट के पास का जहा ठेले वालो ने लॉक डाउन का न तो पालन ही कर रहे है और न ही मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे है हालत इतना दयनीय बना दिये है कि दुकानदार पर लगभग सैकड़ो लोगो के जमावड़े के बाद भी सबका संक्रमण एक एक ब्यक्तियो तक फैलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है,इन्ही नियम व कानून को ताख पर रख ठेले वाले कोरौना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण को एक दूसरे ब्यक्तियो तक फैलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है,यह ठेले वाले न तो स्थानीय थाने से किसी प्रकार का कोई आदेश ही लिए न ही कोई स्थान स्वीकृत किये बल्कि मनमाने तरीके से जहा बैठो वही अपना घर समझकर मनमानी तरीके से लोगो का जमावड़ा बनाकर दुकान के सामानों की खरीद फरोख्त चालू कर देते है,वही ओभरब्रिज के नीचे स्थानीय पुलिस की मनाही के बाद भी निडर होकर लॉक डाउन के बाद भी रविवार की पूर्ण बंदी होने के बावजूद भी दर्जनों ठेले वाले कोई छोला भटूरा का दुकान लगाकर मंनोज सोनकर सब्जी का ठेला लगाकर,जवाहिर सोनकर फल का ठेला लगाकर राजू सोनकर खन्नु सोनकर,अमित सोनकर फल की ठेला लगाकर ,अमित सोनकर नेपालिबाग सब्जी का ठेला लगाकर अशोक सोनकर फल का दुकान लगाकर भांग का पकौड़ा का ठेला लगाकर अंडा की दुकान लगाकर दुकानदार ठेले वाले बिना मास्क ,बिना सेनेटाइजर रख बिना थर्मल स्कैन मशीन रख धड़ल्ले से ठेले का संचालन राजकीय राजस्व व लोक निर्माण विभाग की जमीन पर जबरिया कब्जा कर सामानों की बिक्री कर रहे है वही नगर निगम कभी कभी विवेक सिंह ओलंपियन गेट पर जांच पड़ताल करने सचल दस्ते वाले आते है लेकिन हर ठेले वालो से पैसा लेकर रिस्तेदारी जोड़कर चले जाते है ,वही मामले में इलाकाई प्रभारी व स्थानीय पुलिस से बात किया गया तो अबैध रूप से लगे चौराहे पर ओभरब्रिज के नीचे लगे ठेले वाले के खिलाफ लॉक डाउन का पालन न करने व बंदी में दुकान खोलकर संचालन करने पर विधिक कार्यवाही करने के लिए बताए वही स्थानीय लोगो के मुताबिक स्थानीय पुलिस के बिना डर से दुकानदार खूब मस्ती में सातों दिन अपनी दुकानों का संचालन अनाधिकृत रूप से करते देखे जाते है,