मोहर्रम को लेकर एसपी ने किया फ्लैग मार्च
चन्दौसी।( रिपोर्ट - सत्यवीर यादव) मोहर्रम के त्यौहार पर शांति व्यवस्था को लेकर रविवार को एसपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने फुब्बारा चैक, सीकरी गेट, जारई गेट, लक्ष्मन गंज, पजाया, गोलागंज सहित कई मार्गाें पर फ्लैग मार्च किया। साथ ही कोरोना महामारी के चलते मोहर्रम पर मुस्लिम धर्मगुरूओं से अपने-अपने घरों में ताजिऐ रखकर नमाज अदा करने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित व सीओ अशोक कुमार तथा पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च किया और ताजिएदारों से नई परंपरा न डालने के लिए अपील की। एसपी ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए लॉकडाउन की व्यवस्था कर कई नियम कायदे बनाए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोहर्रम पर ताजिया रखकर कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। किसी भी धार्मिक स्थल के बाहर ताजिया न रखें। इस दौरान एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, सीओ अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।