*नैयामऊ बेतवा पुल पर विकास गोस्वामी की बाल बाल बची जान* *नैया मऊ बेतवा पुल का नव निर्माण होने की वजह से पुल के चारो तरफ निकली है बड़ी बड़ी सरिया*
*नैयामऊ बेतवा पुल पर विकास गोस्वामी की बाल बाल बची जान**नैया मऊ बेतवा पुल का नव निर्माण होने की वजह से पुल के चारो तरफ निकली है बड़ी बड़ी सरिया*
*पुल पर साईकिल चढ़ाते वक्त हुआ हादसा हादसे में दाहिने हाथ में सरिया घुसने की वजह से हाथ पूरी तरह डैमेज*
*सैदपुर अयोध्या*
हाल ही में नैया मऊ बेतवा पुल का निर्माण किया गया है जिसका निर्माण पूरी तरह से पूर्ण नहीं किया गया सूत्रों की माने तो निर्माणाधीन पुल की सारी धनराशि निकाल ली गई है इस पुल पर दोनों तरफ कच्ची मिट्टी की पटाई ना होने के कारण यह पूरी तरह से मौत को दावत दे रहा है हाल ही में राष्ट्र नमन समाचार पत्र मैं खबर दिखाने के बाद ठेकेदार ने पटाई का निर्माण करने की बात कही थी लेकिन माननीय विधायक राम चन्द्र यादव जी से बात करने के बाद ठेकेदार अपनी मशीन लेकर के वापस चले गए उसके बाद आज तक पुल की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया
आज विकाश गोस्वामी उम्र लगभग 14वर्ष स्वर्गीय श्री देवनारायण गोस्वामी किसी काम से अमानीगंज जा रहा था कि अचानक उसकी साइकिल पुल पर ना चढ़ने के बजाय पुल के नीचे जा गिरी पुल में निकली एक सरिया उसके दाहिने हाथ में घुस गई जिसकी वजह से उसका दाहिना हाथ पूरी तरह से डैमेज हो गया स्थानीय प्रशासन और सरकार के जिम्मेदार नागरिक उसकी कोई खबर नहीं ले रहा है आखिरकार क्या यह पुल किसी की मौत होने के बाद ही बनाया जाएगा