बदायूं आज नगर सहसबान एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी लाल बहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन, प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स सहित रोड गश्त एवं मोहर्रम को लेकर धर्मगुरुओं से मुलाकात की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वाराएक दिन पूर्व जिले के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए गए निर्देशों में कहा था की अब प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को शक्ति से लॉक डाउन का पालन किया जाएगा बिना कार्य के कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा इसी का वरिष्ठ अधिकारियों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सहसबान, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान, प्रभारी निरीक्षक सहसबान ने दल बल के साथ सघन रोड गस्त की और लोगों को हिदायत दी की अनावश्यक सड़कों पर न घूमे घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंस एवं मास्क आदि का प्रयोग करते रहे यही नहीं मोहर्रम को लेकर सहसबान के मीरा साहब बली से उठने बाले ताजियों के मुख्य खादिमो से मुलाकात कर कहा की किसी भी हालत में ताजिए नहीं निकाले गाइडलाइन के ही नियमों के अनुसार त्यौहार बनाएं अधिकारियों ने नगर एवं ग्राम भवानीपुर सहित आदि ग्रामों मैं भ्रमण कर जानकारी दी की त्यौहार को सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही बनाएं और लोगों को भी इसकी जानकारी दें कि इस महामारी में सोशल डिस्टेंस का पालन करना है और सरकार की गाइड लाइन का भी इसलिए कहीं भी किसी भी तरह का ताजिए आलम न उठाएं जिससे सरकार के नियमों का उल्लंघन हो।