उत्तर प्रदेश /जालौन
जालौन पुलिस को मिली दोहरी सफलता,,,
(रिपोर्ट - विजय करन) नवागंतुक क्षेत्राधिकारी जालौन बिजय आनंद के कुशल निर्देशन में जालौन कोतवाली पुलिस और कुठोंद थाना पुलिस को अलग-अलग सफलता मिली है,,,,
पहले मामले में जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह ने क्षेत्र के ग्राम रनवां से एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है,,,,,
तथा दूसरी सफलता जनपद के कुठोंद थाना प्रभारी और हदरुख चौकी प्रभारी को मिली है जहां उन्होंने चोरी की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर 4 शातिर दिमाग बदमाशों को चोरी के स्टार्टर, एक एल सी डी ,एक अवैध तमंचा और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है,,,,,
क्षेत्राधिकारी जालौन बिजय आनंद ने मीडिया में खुलासा करते हुए बताया कि शासनादेश के अनुसार जालौन को क्राइम फ्री बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता मिली है,,,,
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है,,,,