.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा थाना सहसवान तथा जरीफनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया
बदायूँ
थाना सहसवान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा द्वारा थाना सहसवान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान राजीव शर्मा तथा दिवसाधिकारी उ0नि0 ब्रहपाल सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख / जी0डी0 का कार्य सीसी 715 निर्देश कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य हो0का0 क0आ0 इकबाल अहमद द्वारा किया जा रहा था ।कोविड-19/ महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 43 रुपा पांचाल मौजूद मिलीं एवं पहरे पर म0का0 569 चांदनी सतर्क पायीं गयीं ।
*थाना जरीफनगर*
निरीक्षण के दौरान व0उ0नि0 थाना प्रभारी व दिवसाधिकारी अवधेश कुमार थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख/ जी0डी0 का कार्य एचएम 231 दिग्विजय सिंह तथा सीसीटीएनएस का कार्य हेड कांस्टेबल क0आ0 ज्ञानेश कुमार द्वारा किया जा रहा था । कोविड-19/महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 1534 रेनू शर्मा मौजूद मिलीं एवं पहरे पर का0 1748 मोहित कुमार सतर्क पाये गये ।
सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा थाने के रजिस्टरों ( अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, गैंगस्टर रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर ) का रखरखाव सही एवं रिकार्ड अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया, थाने पर पाई गई कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । गोकशी के अपराधियों को तलाश करने तथा उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने हेतु एवं गोकशी की घटनाओं को रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तदुपरांत संपूर्ण थाना परिसर के आवासों को रोजाना सैनेटाइज करने के लिए निर्देशित किया गया । थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए प्रत्येक तहरीर अथवा सूचना पर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । वर्तमान समय मे चल रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने, बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर लगाने, मास्क व ग्लव्स का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया । तदुपरांत मोहर्रम तथा गणेश विसर्जन के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।