विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित अभि0गण तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित अभि0गण तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियान के अतर्गत आज दिनाँक 29-8-2020 को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 67/2020 धारा 452/354(क) (1)(i) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त फिरोज पुत्र वहीद अहमद नि0 ग्राम सीकरी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0स0 209/2020 धारा 279/337/338/304A/427 भादवि0 के एक वांछित अभियुक्त अदनपाल पुत्र बचन सिंह नि0 ग्रा0 रूपापुर थाना उसहैत बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0स0 188/2020 धारा 498A/304B भादवि0 B ¾ दहेज अधि0 के वांछित अभियुक्त यूनिस पुत्र इरशाद नि0 ग्रा0 जलालपुर थाना कादरचौक बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- गंगा सिंह पुत्र कल्याण सिंह 2.संजय पुत्र गंगा सिंह निवासीगण तिगुलापुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना वजीरगंज पुलिसद्वारा 02 अभि0गण 1- प्रिंस देव शर्मा पुत्र महेंद्र देव शर्मा 2- विनोद पुत्र महेंद्र देव शर्मा निवासी गण ग्राम बग्रेन थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1-बृजलाल पुत्र स्व. रामचरन 2-सुनील पुत्र बृजलाल निवासीगण धरैरा थाना उघैती जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त अनिल बाबू पुत्र रूम सिंह निवासी भरत पुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- रवि पुत्र राजमसीह 2. गौरव पुत्र सुरेश निवासीगण ग्राम इव्राहीमपुर गढी थाना सहसवान बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उसहैत पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- इस्त्याक पुत्र शेर मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा व थाना उसहैत 2- शादाब पुत्र बाबू निवासी वार्ड नंबर 4 कस्बा व थाना उसहैत बदायूं 3. दयाराम पुत्र लाल निवासी ग्राम शिवाला थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद 4.फखरुद्दीन पुत्र मुख्तयार निवासी ग्राम खेड़ा थाना उसहैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- पवन पुत्र सिपट्टर सिंह 2- सिप्पटर सिंह पुत्र जमुना प्रसाद नि0गण ग्राम गडोली थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया .
। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।