विभिन्न थानाक्षेत्रों से 04 वांछित अभियुक्तों तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
*
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियान के अतर्गत आज दिनाँक 28-8-2020 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 206/2020 धारा 379/411 भादवि के 02 वांछित अभि0गण 1- तहसीम पुत्र फिरोजउद्दीन नि0 श्रीराम कालौनी खजूरी खास दिल्ली को मय एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज 2. फिरासउद्दीन पुत्र फसीउद्दीन नि0 भदसिया थाना कादरचौक बदायूँ को मय एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज के साथ तथा मु0अ0स0 206/2020 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 2630 रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद तमंचा व कारतूसो के सबंध में थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 -207/2020 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम बनाम तहसीम उपरोक्त व मु0अ0स0 208/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम फिरासउद्दीन उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-186/2020 धारा 4/25 ए एक्ट के अभियुक्त भीमसेन पुत्र पोशाकी निवासी ग्राम घोंसली थाना गुन्नौर जनपद बदायूँ तथा मु0अ0सं0 187/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त गेंदालाल पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम कुंवरपुर चादन थाना जरीफनगर बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. रामदास पुत्र ईश्वरी 2. राकेश पुत्र सकटू निवासी गण ग्राम मडैया मजरा भदरौल थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 08 अभि0गण 1- मेंहदीहसन पुत्र मुंशी 2- बांके खाँ पुत्र अजीमुद्दीन 3- हनीफ खाँ पुत्र हबीबुल्ला 4- नूर मोहम्मद पुत्र शहजुद्दी खाँ 5- फरीद शाह पुत्र सरबह शाह 6- आशिफ अली पुत्र कल्लू खाँ 7- निवाज मोहम्मद पुत्र जमालुद्दीन निवासी गण ग्राम बेहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 8- बलवीर पुत्र सत्यपाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम सुन्दरनगर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया
थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 08 अभि0गण 1- 1.मुफीद पुत्र बाबू रवाँ निवासी ग्राम सिसरका थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ 2. सत्तार पुत्र नोशे खाँ निवासी उपरोक्त 3. नन्नू खाँ पुत्र नोशे खाँ निवासी उपरोक्त 4. मल्लू पुत्र अजुददीन निवासी अल्लेहपुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूं 5. विजेंद्र पुत्र चरण सिंह निवासी अल्लेहपुरखुर्द थाना फैजगंज बेहटा बदायूं 6.नेत्रपाल पुत्र पोशाकी लाल निवासी उपरोक्त 7.सुंदर सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी उपरोक्त 8.श्याम सिंह पुत्र अशर्फीलाल निवासी वार्ड न० 01 कस्वा व थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।