*विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ देवहा नदी में छलांग लगाई*
बीसलपुर (पीलीभीत- रोहित गौतम)कर्रखेड़ा गांव में रविवार दोपहर दो बजे एक विवाहिता ने अपने तीन बच्चों के साथ देवहा नदी में छलांग लगा दी। आसपास खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने पानी में बहते हुए सबसे छोटे बेटे को किसी तरह बाहर निकालकर बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से महिला और उसके दो बच्चों की तलाश की, मगर पता नहीं चल सका।
कर्रखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी रविवार दोपहर अपनी सात साल की बेटी चचंल, चार साल के बेटे प्रशांत और दो साल के बेटे प्रेम के साथ घर से शौच करने की बात कहकर निकली। फिर गांव के बाहर देवहा नदी के किनारे पहुंचकर तीनों बच्चों को नदी में धक्का दे दिया। फिर खुद नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। उन्होंने किसी तरह महिला के छोटे बेटे प्रेम को तो बचा लिया, मगर पानी का बहाव तेज होने की वजह से विवाहिता और उसके दो बच्चों को नहीं खोज पाए। कुछ ही देर बाद परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। पति की सूचना पर सीओ लल्लन सिंह, तहसीलदार आशुतोष कुमार और कोतवाल सुनील शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनकी तलाश महिला और बच्चों की तलाश में गोताखोरों की मदद ली, मगर रविवार रात तक कुछ पता नहीं लगा। मौके पर आए मायके वालों ने अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए इसी वजह से यह घटना होना बताया।