सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सहसवान -ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे मात्र एक ही स्थान पर आधार कार्ड बनाएं जाने से क्षेत्र की जनता को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है नगर के किसान ग्रामीण बैंक मे आधार कार्ड बनाएं जाने से आएं दिन बैंक परिसर मे लोगो मे अपनी बारी के इंतजार मे लडाई-झगडे पर उतारू हो जाते है

सहसवान -ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे मात्र एक ही स्थान पर आधार कार्ड बनाएं जाने से क्षेत्र की जनता को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है नगर के किसान ग्रामीण बैंक मे आधार कार्ड बनाएं जाने से आएं दिन बैंक परिसर मे लोगो मे अपनी बारी के इंतजार मे लडाई-झगडे पर उतारू हो जाते है     जिससे बैंक परिसर मे आए ग्राहकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा जिसके चलते बैंक परिसर मे आधार बनवाने आएं लोगो मे दिन भर मारामारी का माहौल बना रहता है जिसकी फूटेज बैंक परिसर मे लगे सीसीटीबी कैमरे मे देखी जा सकती है केंद्र सरकार द्धारा आधार कार्ड की वेबसाइट एवं मशीनें लगभग कई माह से से बंद पडी है जिसके चलते जनता में रोष व्याप्त है क्षेत्र की जनता रोजाना बैंक परिसर में अपने आधार कार्ड की त्रुटि ठीक कराने व अपना आधार पंजीकरण करने के लिए रोजाना सुबह शाम लम्बी- लम्बी लाईन लग जाती है तथा दिन भर मारामारी का माहौल बैंक परिसर मे बना रहता है धक्का-मुक्की के चलते आएं दिन बैंक परिसर ग्राहकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है इधर नगर व ग्रामीण क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर तहसील सहसवान मे अलग – अलग बै...

विभिन्न थाना क्षेत्रों से 03 वांछित अभियुक्तगण तथा जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

विभिन्न थाना क्षेत्रों से 03 वांछित अभियुक्तगण तथा जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।   बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित / वारंटी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 29-9-2020 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 402/20 धारा 307,504,506,336 IPC मे वान्छित चल रहे 02 अभि0गण 1- रामचरन 2- कृपाल पुत्रगण सियाराम नि0गण रामजीत की मढैया को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण से घटना के वारे मे पूछा गया तो अभि0 रामचरन से घटना मे प्रयुक्त तमन्चे व कारतूस बरामद कराया जिसके समबन्ध मे थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 420/20 धारा 3/25 AACT बनाम रामचरन पुत्रगण शियाराम नि0 रामजीत की मढैया थाना सहसवान के विरुध पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गयी। थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 404/ 20 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट के एक वांछित अभियुक्त मेहंदी हसन पुत्र मुनव्वर खान निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी। शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही ...

थाना अलापुर पुलिस द्वारा कुल 3.5 किग्रा डोडा चूर्ण व एक नाजायज चाकू बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।  

थाना अलापुर पुलिस द्वारा कुल 3.5 किग्रा डोडा चूर्ण व एक नाजायज चाकू बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।       बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.09.2020 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त उम्मीदा उर्फ इमरान पुत्र अब्दुल गनी नि0वार्ड नं0 23 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ को मय तीन किलो डोडा चूरा तथा दूसरे पुलिन्दा में बतौर नमूना 200 ग्राम डोडा चूर्ण (कुल 03 किलो 200 ग्राम डोडा चूर्ण) के गिरफ्तार किया गया जो टाप 10 में वाँछित चल रहा था तथा इसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 292/2020 धारा 8/15 NDPS ACT पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है।तथा स्थानीय थाना द्वारा ही एक अभियुक्त फिरासत उर्फ राजा पुत्र शराफत निवासी वार्ड नंबर 8 पटिया मोहल्ला कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को मय एक अदद नाजायज चाकू के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 293/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट ...

बदायूँ सहसवान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली की जांच हेतु तहसील सभागार में विकासखंड दहगवां के बीएलओ को उपजिलाधिकारी लाल बहादुर,तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी समस्त बीएलओ को निर्वाचक नामावली के कार्यों के वास्ते प्रशिक्षण दिया गया|

बदायूँ सहसवान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली की जांच हेतु तहसील सभागार में विकासखंड दहगवां के बीएलओ को उपजिलाधिकारी लाल बहादुर,तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी समस्त बीएलओ को निर्वाचक नामावली के कार्यों के वास्ते प्रशिक्षण दिया गया|       ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्धारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली में मतदाताओं के नाम बढ़ाने घटाने संशोधन करने के वास्ते 1 अक्टूबर से सहसवान तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ को तहसील सभागार में प्रशिक्षण दिया गया| सोमवार को उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी सहसवान विकासखंड के समस्त बीएलओ को दिया गया| तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी लाल बहादुर विकास खंड दहगवां के समस्त ग्राम पंचायत के बूथ में लगे बीएलओ को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली 1 अक्टूबर से प्रारंभ होने पर प्रशिक्षण दिया|  तहसीलदार ने समस्त बीएलओ से कहा कि वह बिना किसी भेदभाव के घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें| तथा जिन लोगों की मृत्यु हो गई है| उन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए तथा जिन लोगों के नाम वल्दियत में कोई त्रुटि है| उसका संशोधन करें|...

जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव के खिलाफ धन हड़पने का आरोप

राकेश निषाद पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल ग्राम प्रधान देवररिया खुर्द थाना चिनहट लखनऊ ने जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव व उनकी पत्नी माया यादव निवासी बाधामऊ पोस्ट गोमती नगर थाना विभूति खंड लखनऊ पर आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति ने ग्राम पंचायत की जमीन पर तालाब खुदवा दिया है और उसमें मछली पालन कर रहे हैं और लगभग 20 से 25 परिवारों से पैसा लेकर सबको पंचायत की जमीन का पट्टा भी दे दिया है                          विजय बहादुर यादव वही है जिन्हें 2016 में सपा से निष्कासित कर दिया गया था ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया विजय बहादुर यादव अपराधिक व्यक्ति है और उत्तर प्रदेश के प्रत्येक शहर में इनकी जमीन व मकान है तथा नजूल की जमीन पर भी 230 कमरों का होटल बनवा रहे हैं और नजूल की जमीन पर बागा मऊ में कोठी बनवा रखी है जो अवैध है        ग्राम प्रधान का यह आरोप है कि विजय बहादुर यादव को  रोड बनाने के लिए प्रस्ताव दिया 22 लाख का ठेका था जो उन्होंने अपने निजी खर्चे से बनवा दिया और यह धमकी दी गई कि कोई भी पैसा नहीं मिलेगा ग्रा...

*जनपद शाहजहांपुर कैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलिकैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि*

*जनपद शाहजहांपुर कैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलिकैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि*      शाहजहांपुर हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी को पीटकर घायल कर दिया गया था। किशोरी की मंगलवार को मौत हो गई। घटना के विरोध में राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा दुष्कर्म करने वालों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।   कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में कैंडल जलाकर जुलूस निकाला। इस मौके पर शहर अध्यक्ष तकवीम हसन, अशफाक उल्ला   खां, कौशल मिश्रा, शाहिद अनवर कुरैशी, पवन सिंह, मुजीबुर्रहमान खां, देवव्रत सिंह आदि मौजूद रहे।वहीं महादलित संघ के सदस्यों ने विकास चंद्रा के नेतृत्व में जुलूस निकालकर घटना को लेकर विरोध जताया।   समाजवादी महिला सभा की ओर से खिरनीबाग स्थित शहीद स्तंभ के पास कैंडल जलाकर हाथरस में हुई घटना का विरोध किया। महिलाओं ने पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गायत्री ...

 *जनपद शाहजहांपुर गैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्कगैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्क*

 *जनपद शाहजहांपुर गैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्कगैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्क*    तिलहर गैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क करा दिया। खनपुरा गांव निवासी सर्वेश कुमार ने मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित कर ली थी। सोमवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।   आज एसडीएम वेद सिंह चौहान व सीओ परमानंद पांडेय तिलहर, मीरानपुर कटरा, जैतीपुर व गढि़या रंगीन थाने की पुलिस को लेकर सर्वेश के घर पहुंचे। उसकी दुकानों को सील करने के बाद खेत, प्लॉट पर कुर्की का सरकारी बोर्ड लगवा दिया। सर्वेश के पिता बैजनाथ ने बताया कि वह कांट के कुरिया के रहने वाले हैं। वर्ष 1975 में 112 बीघा खेती बेचकर तिलहर आए थे। सीओ परमानंद पांडेय ने बताया कि संपत्ति कुर्क करने के साथ ही सभी ग्रामीणों को वहां पर किसी तरह का कब्जा न करने की हिदायत दी गई है। अगर ऐसा किया तो कार्रवाई की जाएगी।

*थाना तिकुनिया व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 240 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ किया गया गिरफ्तार*   

    *थाना तिकुनिया व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 240 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ किया गया गिरफ्तार*    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30/09/2020 को कोतवाली तिकुनियाँ पुलिस टीम द्वारा दौराने गस्त/क्षेत्र भ्रमणएक नफर अभियुक्त गुरचरन उर्फ चन्नू पुत्र गुरमुख उम्र करीब 35 बर्ष निवासी कस्बा तिकुनियाँ थाना तिकोनियां जनपद खीरी को 240 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ दारा बोझी गुरुद्वारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गुरचरन उर्फ चन्नूउपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में सदर खीरी भेजा गया ।   *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –* 1.गुरचरन उर्फ चन्नू पुत्र गुरमुख उम्र करीब 35 बर्ष निवासी कस्बा तिकुनियाँ थाना तिकोनियां जनपद खीरी।  ...

*थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा चोरी किए गए रूपयों सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

      *थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा चोरी किए गए रूपयों सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान आज दिनांक 30-09-20 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1. जियायुद्दीन पुत्र रज्जन उर्फ वहजुद्दीन उम्र 20 वर्ष नि0 गजियापुर थाना निघासन खीरी 02. नजर मुहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 21 वर्ष नि0 गजियापुर थाना निघासन खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 230/20 धारा 380 भादवि0 व मु0अ0सं0 214/20 धारा 457/20 भादवि0 से संबंधित चोरी किए हुए कुल 14000/- रू0 बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्या0 भेजा गया है।  *अभियुक्तगणों का विवरण* 1. जियायुद्दीन पुत्र रज्जन उर्फ वहजुद्दीन उम्र 20 बर्ष निवासी गजियापुर थाना निघासन जन0 खीरी। 2. नजर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 21 बर्ष निवासी गजियापुर थाना निघासन जन0 खीरी ।   *बरामदगी* 14000 रुपये...

*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 700 ग्राम गांजा सहित 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

    *थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 700 ग्राम गांजा सहित 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 30.09.2020 को कोतवाली सदर जनपद खीरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0. राजबहादुर राठौर पुत्र स्व0 चन्द्रिका प्रसाद नि0 पटेल नगर बरखरेवा थाना को0 सदर जिला खीरी को ग्राम देउवापुर मोड पालीटेक्निक सलेमपुर कोन से मय 300 ग्राम अवैध गांजे के साथ व अभि0 लवकुश वर्मा पुत्र स्व0 पुरुषोत्तम वर्मा नि0 कनौजिया कालोनी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी को ग्राम खखरा चौराहे के पास नहर पटरी से मय 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 1090/2020 व 1091/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरणः-* 1. राजबहादुर राठौर पुत्र स्व0 चन्द्रिका प्रसाद नि0...

*थाना पलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त अयूब पुत्र हसन रजा को 100 ग्राम डोडा पाउडर के साथ किया गया गिरफ्तार*

  *थाना पलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त अयूब पुत्र हसन रजा को 100 ग्राम डोडा पाउडर के साथ किया गया गिरफ्तार*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना पलिया पुलिस द्वारा 100 ग्राम डोडा पाउडर के साथ अभियुक्त अयूब पुत्र हसन रजा नि0 ग्राम त्रलोकपुर थाना पलिया खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 537/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू पुत्र राजाराम को सट्टा लगाते हुए किया गया गिरफ्तार*

  *थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू पुत्र राजाराम को सट्टा लगाते हुए किया गया गिरफ्तार*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध समाज विरोधी क्रिया-कलापों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए 01 अभियुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू पुत्र राजाराम नि0 गोविन्द नगर थाना कोतवाली सदर खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1265/- रू0 नकद, 01 अदद मोबाइल, 01 अदद सट्टा डायरी, 02 अदद सट्टा पर्ची, 01 अदद कैलकुलेटर व 01 अदद पेन बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 1087/20 धारा 13 जुआ अधि0 व 66 आईटीएक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*थाना खीरी पुलिस द्वारा अभियुक्त रईस अहमद पुत्र सफी अहमद को सट्टा लगाते हुए किया गया गिरफ्तार*

  *थाना खीरी पुलिस द्वारा अभियुक्त रईस अहमद पुत्र सफी अहमद को सट्टा लगाते हुए किया गया गिरफ्तार*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध समाज विरोधी क्रिया-कलापों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खीरी पुलिस द्वारा अभियुक्त रईस अहमद पुत्र सफी अहमद नि0 मोहल्ला सय्यद बाढा थाना व जनपद खीरी को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 740/- रू0 नकद, 01 अदद सट्टा पर्ची, 01 अदद पेन व गत्ता बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 524/20 धारा 13 जुआ अधि0 व 66 आईटीएक्ट पंजीकृत किया गया।

*थाना गोला पुलिस द्वारा अभियुक्त मन्ना उर्फ इरशाद को अवैध शस्त्र कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार*

    *थाना गोला पुलिस द्वारा अभियुक्त मन्ना उर्फ इरशाद को अवैध शस्त्र कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार*     पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गोला पुलिस द्वारा अभियुक्त मन्ना उर्फ इरशाद पुत्र मनिउल्ला नि0 गुणवारा फार्म थाना गोला खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 614 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

*थाना फरधान पुलिस द्वारा 424 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गोपाली पुत्र दुजई को किया गया गिरफ्तार*

    *थाना फरधान पुलिस द्वारा 424 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गोपाली पुत्र दुजई को किया गया गिरफ्तार*       पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों के बिक्री, परिवहन व अवैध व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 30-09-20 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अभियुक्त गोपाली पुत्र दुजई निवासी ग्राम गुठना बुजुर्ग थाना फरधान जनपद खीरी को कैमहरा के पास से 424 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 419/2020 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इनरव्हील क्लब लखीमपुर नवदिशा डिस्ट्रिक्ट 312 की वर्चुअल मंडलाध्यक्ष विजिट आज दिनांक 28 सितंबर 2020 को संपन्न हुई इस वर्चुअल मीटिंग में 103 सदस्यों ने सहभागिता की। सभा का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता द्वारा किया गया ।

इनरव्हील क्लब लखीमपुर नवदिशा डिस्ट्रिक्ट 312 की वर्चुअल मंडलाध्यक्ष विजिट आज दिनांक 28 सितंबर 2020 को संपन्न हुई इस वर्चुअल मीटिंग में 103 सदस्यों ने सहभागिता की। सभा का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता द्वारा किया गया ।       अध्यक्षता सपना कक्कड़ द्वारा की गई ,आस्थाओं का पाठ सचिव श्रीमती विभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ रागिनी भल्ला द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया, तत्पश्चात सचिवीय आख्या प्रस्तुत की गई। आख्या का पाठ करते हुए सचिव द्वारा बताया गया कि 1 जुलाई से अब तक संस्था द्वारा लगभग 70 प्रोजेक्ट किए गए हैं। इसमें विशेष रुप से इनरव्हील फॉरेस्ट, इनरव्हील नर्सरी, सैनिटाइजर मशीन लगवाना, सैनिटाइजर किट वितरण, बाढ़ पीड़ितों को सामान् एवं भोजन वितरण ,अनाथ बच्चों को किताब एवं क्राफ्ट का सामान वितरण, वृद्धाश्रम मे इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां एवं सामान का वितरण, एडॉप्शन सेंटर में बच्चों को जरूरी सामग्री का वितरण । स्ट्रीट डॉग को भोजन, आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए गए।  आज मंडलाध्यक्ष विजिट के अवसर पर एडॉप्शन सेंटर में सोलर लाइट स्थापना, दो ब...

DM दीपक मीणा ने जिला उद्यान कार्यालय का किया निरीक्षण ॥

DM दीपक मीणा ने जिला उद्यान कार्यालय का किया निरीक्षण ॥       सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला उद्यान कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के साथ ही सभी पटल का भी निरीक्षण किया। पटल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए अभिलेखों को दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभिलेखों का रख रखाव सही ढंग से होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। परिसर में बेकार हो रहे सभी सामान को नियमानुसार नीलाम करने का निर्देश दिया। जिससे कि वो सड़ने न पाए। इसके अलावा डीएम व सीडीओ ने कार्यालय से संचालित होने वाली सभी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की। किसानों को दिए जाने वाले अनुदान राशि का समय से भुगतान करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को डीबीटी के माध्यम से धन के भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना होगा। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी के अलावा अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।   रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्...

 मानव तस्करी जांच के लिए राष्ट्रीय एजेंसी पहुंची सिद्धार्थनगर ॥

 मानव तस्करी जांच के लिए राष्ट्रीय एजेंसी पहुंची सिद्धार्थनगर ॥     सिद्धार्थनगर : मानव तस्करी के मामलों की जांच के लिए लखनऊ से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की तीन सदस्यीय टीम लोटन कोतवाली पहुंची। टीम ने नेपाल जाने की कोशिश में गिरफ्तार एक पुरुष और तीन महिलाओं से बंद कमरे में पूछताछ की। इन्हें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 66वीं वाहिनी ने लोटन कोतवाली के ठोठरी बाजार से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में देह व्यापार की बात सामने आने पर शासन व एनआइए को जानकारी दी गई थी। एक अधिकारी के मुताबिक मानव तस्करी के मामले में देश विरोधी गतिविधियां होने की भी आशंका है। इसे देखते हुए जांच शुरू की गई है। मंगलवार को लखनऊ से एनआइए के एसपी बालेंद्र पांडेय एसआई मानवेंद्र सिंह व आरक्षी इमरान के साथ लोटन थाने पहुंचे। वहां पुलिस, एसएसबी व एलआइयू के अधिकारियों संग बैठक की। इसके बाद गिरफ्तार रिकू प्रजापति और तीनों महिलाओं से करीब तीन घंटे पूछताछ चली। नौतनवां निवासी होकर विपरीत दिशा वाले ठोठरी बाजार से नेपाल जाने का कारण, वहां का कनेक्शन, भारत व नेपाल में घूमे इलाके और नेपाल के एजेट धर्म सिंह के बारे मे...

तीन बोरी नेपाली मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ॥

तीन बोरी नेपाली मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ॥       सिद्धार्थनगर: पुलिस ने 3 बोरी नेपाली मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। उक्त की जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ महेश सिंह ने बताया कि एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान रोकथाम तस्करी के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा के कुशल निर्देशन मे तस्करी के रोकथाम के अभियान के दौरान 10.20 बजे एक एक तस्कर को 3 बोरी नेपाली मटर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर जिनका चालान धारा 11 कस्टम एक्ट के तहत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रहमतुल्ला पुत्र शमशुल्ला सा. लक्ष्मीनगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल के रुप में हुई है।   रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

*गोरखपुर सहित पूरे यूपी का नाम और शान बढाने का लक्ष्य लेकर माउंट रूद्रगैरा की ओर बढ़े पर्वतारोही नीतीश सिंह…..*

*गोरखपुर सहित पूरे यूपी का नाम और शान बढाने का लक्ष्य लेकर माउंट रूद्रगैरा की ओर बढ़े पर्वतारोही नीतीश सिंह…..*       ================================ जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर के युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह पिछले 2 महीने से उत्तराखंड में ट्रेनिंग अपने खर्चे से कर रहे हैं आपको बता दें कि नीतीश सिंह इससे पहले भी कई चोटियों पर चढ़कर उत्तर प्रदेश का नाम और शान बढ़ाया है।।उनका इस बार लक्ष्य माउंट रूद्रगैरा 19086 फिट है जो कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी के गौमुख से सुरु होती है।। माउंट रूद्रगैरा का मार्ग बहुत ही दुर्गम हैं।।।जिसे नितीश सिंह सिर्फ 5 दिन के अंतराल में दो बार चढ़ने का प्रयास करेंगे, और वह भी बिना किसी गाइड के एवं एलपाईन एक्सपीडिशन तकनीक के द्वारा, वह रूद्रगैरा की चोटी पर भारत और उत्तर प्रदेश का झंडा फहराना चाहते हैं।।     नीतीश सिंह सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने का भी माउंट रुद्रगैरा से संदेश देंगे।नितीश अपनी चढ़ाई 1 अक्टूबर से शुरू करेंगे।

 *गोरखपुर के इस गाँव मे बदमाशों ने की फायरिंग,गाँव मे दहशत का माहौल*

 *गोरखपुर के इस गाँव मे बदमाशों ने की फायरिंग,गाँव मे दहशत का माहौल* ======================================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत       गोरखपुर।सहजनवा थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में बीती रात अज्ञात स्प्लेंडर सवार तीन बदमाशों ने अखिलेश सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह के घर तीन राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैलाते हुए इट पत्थर फेंकते हुए गाली गुप्ता देकर परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये   जिसकी सूचना उनकी पत्नी रंजना सिंह द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर दी गई इस घटना की जानकारी के उपरांत सहजनवा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है   प्रभारी थाना प्रभारी सहजनवा ने बताया की मौका मुआयना करने के बाद 315 बोर का खोखा आंगन तथा बरामदे में प्राप्त हुआ है जबकि दरवाजा बंद था अब जांच का विषय है कि जब दरवाजा बंद था तो खोखा अंदर कैसे पहुंच गया

*हाथरस की बेटी को न्याय दो की मांग के साथ सपा महिला सभा ने निकाला कैण्डिल मार्च*

    *हाथरस की बेटी को न्याय दो की मांग के साथ सपा महिला सभा ने निकाला कैण्डिल मार्च*     (रिपोर्ट- सोनिका   केशरवानी) कैण्डिल मार्च निकाल रहे सपा कार्यकर्ता उदय यादव,नेहा यादव,निर्मला यादव,शिव यादव सहित एक दर्जन कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षेप पर हुए रिहा।विरोध में रिचा सिंह ने सुभाष चौराहे पर दिया धरना।   अलग चाल चरित्र और चेहरे का दम भरने वाली, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे के दम पर सत्ता में आने वाली, भारतीय संस्कृति के ठेकेदारों से भरी हुई और पाखंड की प्रतिमूर्ति भारतीय जनता पार्टी हर रोज बेनकाब हो रही है - ऋचा सिंह   हाथरस की बेटी के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उससे मानवता की आत्मा भी हिल सकती है    """"कुछ सवाल सर उठाते हैं जिनका जवाब सरकार उसकी पीढ़ियों को देना होगा""""   ऋचा सिंह ने सवाल किया   """'गैंग रेप केस लिखने में 8 दिन क्यो लग जाते हैं?? जबकि लोगों के आवास गिराने में सरकार को इतनी जल्दी रहती है कि बिना सूचना के घर जमींदोज कर दिए जाते हैं"""""'   ""...

 लखनऊ के चार बड़े हॉस्पिटल में कोरोना के जितने भी मरीजों को रेफर किया गया था उन सब मरीजों की मौत हो गई

 लखनऊ के चार बड़े हॉस्पिटल में कोरोना के जितने भी मरीजों को रेफर किया गया था उन सब मरीजों की मौत हो गई     जितने भी पेशेंट को रेफर किया गया प्राइवेट हॉस्पिटल में सब के सब अपनी जान से हाथ धो बैठे एक भी जिंदा वापस नहीं आए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चार हॉस्पिटलों मैं 48 मरीजों को रेफर किया गया था इन हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों की मौत हुई बड़े नामी हॉस्पिटल अब सरकार ने जांच शुरू की है हॉस्पिटल को नोटिस भेजकर मरीजों की मौत की वजह पूछी गई है यह बताने को कहा कि लापरवाही कहां हुई लखनऊ प्राइवेट कोविड-19 के मरीजों को रेफर किया गया था और हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद सभी कोविड-19 के 48 मरीजों की मौत हो गई चंदन हॉस्पिटल अपोलो हॉस्पिटल चरक हॉस्पिटल मेओ हॉस्पिटल यह सब हॉस्पिटल लखनऊ के नामी-गिरामी हॉस्पिटल हैं लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस बात को कंफर्म किया शुरुआती जांच में सामने आया कि मरीजों की जांच में लापरवाही की गई अब इसका जवाब हॉस्पिटल से मांगा गया है

*उद्योगपति हरिओम तिवारी ने दक्षिण भारत मे भी लगाई छलांग*

*उद्योगपति हरिओम तिवारी ने दक्षिण भारत मे भी लगाई छलांग*   *हैदराबाद में फैक्ट्री खोलकर रचा इतिहास*   *सुरजीत शर्मा* *जिला सवांददाता:अयोध्या* *राष्ट्र नमन समाचार*              अमानीगंज अयोध्या    अयोध्या जिले के खण्डासा पूरे दला निवासी प्रमुख उद्योग पति व समाजसेवी हरिओम तिवारी की ट्रांसफार्मर व विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी ने लखनऊ सहित समूचे उत्तर भारत मे अपने कंपनी द्वारा उत्पादित यंत्रो के नाम का डंका बजाने बजाने के साथ ही अब दक्षिण भारत मे भी अपनी पैठ जमाई है दक्षिण भारत में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हरिओम ने अपनी नई यूनिट डालकर उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व लखनऊ ,नोएडा, लुधियाना, रायपुर,भुवनेश्वर,बैंगलोर, पूना,जयपुर,रांची तथा सिक्किम में मेरी कंपनी ट्रू पावर अर्थिंग लिमिटेड की फैक्टरियों और ब्रांच ऑफिस ने पहले से ही विद्युत उपकरण जैसे अर्थिंग इलेक्ट्रोड,केबल वायर,ट्रांस फार्मर, स्टेबिलाइजर, सोलर स्ट्रक्चर, गीजर,पंखा तथा आकाशीय बिजली निरोधक यंत्र आदि सहित विद्य...

 *पीलीभीत। बेटी करें पुकार, बन्द हो अब अत्याचार, नारे के साथ समाजवादी महिला सभा पीलीभीत ने हाथरस की बेटी को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि*

 *पीलीभीत। बेटी करें पुकार, बन्द हो अब अत्याचार, नारे के साथ समाजवादी महिला सभा पीलीभीत ने हाथरस की बेटी को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि*             आज दिनांक 29सितम्बर 2020को समाजवादी पार्टी के नि. जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव के अगुवाई में समाजवादी महिला सभा पीलीभीत के नेतृत्व में हाथरस की दुष्कर्म पीड़ित दलित बेटी के दुखद निधन पर कैंडल मार्च निकाला गया।          आज दिनांक 29सितम्बर 2020को समाजवादी पार्टी के समाजवादी महिला सभा पीलीभीत के द्वारा नि.जिलाध्यक्ष शक्ति गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश परिहार के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय से गोयल पेट्रोल पम्प, एसपी आवास, बैनहर चौराहा, सिंचाई विभाग, यशवन्तरी चौराहे होते हुए यशवन्तरी देवी मन्दिर के बाहर मैदान में कैंडल लगाते हुए, हाथरस की बहन मनीषा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अर्पित करते हुए कहा, भाजपा राज में पोषित जंगलराज में एक और बेटी जीवन से जंग हार गयी।हाथरस में नृशंसता की शिकार दलित बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु अत्यंत दुखद है।      गैं...

 *मनीषा के हत्यारों को हो फांसी महंत विजय गिरि*

 *मनीषा के हत्यारों को हो फांसी महंत विजय गिरि*       इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ एक बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया गर्दन तोड़ दी गई रीड की हड्डी तोड़ दी गई और जुबान काट दी गई।सोच कर भी रूह के काप उठती है।लेकिन दुख की बात ये है।मीडिया ने इसको दबाये रखा । घरवालों को अंतिम संस्कार करने भी नहीं दिया। क्या यही बेटी बचाओ अभियान है। आज हाथरस की बेटी जिंदगी से जंग हार गई यह बेहद दुखद है। इस हैवानियत की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए। इन्हें फांसी की सजा हो। मनीषा बहन की आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दे । उम्मीद करता हूं योगी जी इन चारों दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में अहम भूमिका निभायेंगे ।

 प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत अध्यात्म कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा जिला अध्यक्ष आनंद अग्निहोत्री के कुशल मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जन्मोत्सव पखवारा के अंतर्गत ऋषि आश्रम प्रांगण में एक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया

 प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत अध्यात्म कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा जिला अध्यक्ष आनंद अग्निहोत्री के कुशल मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जन्मोत्सव पखवारा के अंतर्गत ऋषि आश्रम प्रांगण में एक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया         कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष उदयभान गुप्ता द्वारा गणेश वंदना हुआ शारदे वंदना के साथ हुआ जिला मंत्री प्रेम कृष्ण शास्त्री द्वारा प्रवचन व भजन के माध्यम से प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के ओजस्वी व तेजस्वी जीवन पर चर्चा की महामंत्री शिव प्रकाश गुप्ता शक्ति ने स्वरचित बधाई गीत पर राहुल शर्मा की ढोलक की थाप ने समां बांध दिया इस अवसर पर उपाध्यक्ष आशु शुक्ला सोनू जिला मंत्री विनोद जायसवाल सूरज कुमार आदि पदाधिकारी कलाकार मौजूद रहे और सबसे खास बात यह पाई गई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग अनिवार्य पाया गया

संभल में अस्पताल के नाम पर चल रहा है घिनौना खेल

संभल में अस्पताल के नाम पर चल रहा है घिनौना खेल    अस्पताल के कर्मचारी पर महिला ने लगाया छेड़खानी करने का लगाया आरोप संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र की एक महिला अपने परिवार के ही महिला प्रसूता को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई लेकर आई तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई महिला ने बताया तभी अस्पताल में खड़ा एक व्यक्ति बोला कि हमारे कमरे पर चलो आपको मैं 250 रुपए में आपको बोतल लगा दूंगा रात में रुकने के बाद सुबह 5:00 बजे चली जाना तभी महिला भड़क गई महिला ने बताया कि मैं आपके कमरे पर नहीं जा सकती मेरे साथ और भी परिवार की महिलाएं व आशा भी साथ हैं और अपने कमरे पर ले जाने लगा और हरकत करने लगा पीड़ित महिला ओमवती ने प्रार्थना पत्र में आरोपी पुष्पेंद्र नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी का ड्राइवर बताया जा रहा है पीड़ित महिला ने आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ पुलिस चौकी जुनावई में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है   बाइट पीड़ित ओमवती पत्नी राम भूप

 उन्नाव---     टीबी रोग से ग्रस्त 11 बच्चों को लिया गोद ,कराएंगे इलाज---

 उन्नाव---     टीबी रोग से ग्रस्त 11 बच्चों को लिया गोद ,कराएंगे इलाज---      सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियांगंज में क्षय रोगी से ग्रसित 11 बच्चों को गोद लेकर उनके इलाज व पोषण की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया चेयरमैन नईमूददीन अंसारी, डाo मुस्ताक कादिर चिकित्साधिकारी,डाoआफताब अहमद चिकित्साधिकारी आदि ने गोद लिया है सभी ने गोद लिए बच्चों का पूरा ख्याल रखने का वादा किया है उपस्थित लोगों ने इस सराहनीय कार्य हेतु इन लोगो को बधाई दी है।।

 उन्नाव बिजली का पोल बीच से टूटै लाइन मैन घायल--

   उन्नाव बिजली का पोल बीच से टूटै लाइन मैन घायल--     आसीवन थाना क्षेत्र के बीजीमऊ गांव निवासी सरोज पुत्र चिरनंजू लाल उम्र 38 वर्ष कुरसठ फीडर लाइन को अनवर खेड़ा गांव के पास ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा था सरोज लाइन ठीक ही कर रहा था कि अचानक सीमेंट से बना विद्युत पोल अचानक बीच से ही टूट गया जिससे लाइन मैन सरोज पोल सहित ऊपर से नीचे आ गिरा और गिरने से सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने आनन-फानन सरोज को सी, एच,सी मियां गंज में भर्ती कराया है।।

लखीमपुर खीरी 29-9-2020 भारत में 17 लाख व्यक्ति प्रतिवर्ष होती है हृदय संबंधी रोगों से मृत्यु- डॉ रविंद्र शर्मा

लखीमपुर खीरी 29-9-2020   भारत में 17 लाख व्यक्ति प्रतिवर्ष होती है हृदय संबंधी रोगों से मृत्यु- डॉ रविंद्र शर्मा   अनियमित दिनचर्या और खानपान से लगातार हृदय संबंधी रोगों में हो रही वृद्धि को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश से स्वास्थ्य विभाग एनसीडी सेल द्वारा एक जागरुकता कार्यक्रम जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत पहले प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाई गई और उसके बाद सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।   बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र शर्मा ने बताया कि सन 1999 में वर्ड हार्ड फेडरेशन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संयुक्त रुप से हृदय दिवस का प्रारंभ किया था, तब से अब तक हर वर्ष 29 सितंबर को हृदय दिवस मनाया जा रहा है। इसे मनाए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण हृदय रोगों से बढ़ती मृत्यु दर है। 2016 के एक सर्वे के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष लगभग 545 लाख व्यक्ति किसी न किसी रूप में हृदय संबंधी रोग से पीड़ित हैं। जिसमें से लगभग 17 लाख व्यक्ति प्रतिवर्ष इस बीमारी के चलते काल कवलित हो जाते हैं जबकि विश्व में इससे होने वाली प...

*भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के स्वास्थ्य होने के लिए मा कामाख्या देवी मंदिर में भाजपा पदाधिकारियों ने किया हवन पूजन*

*भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के स्वास्थ्य होने के लिए मा कामाख्या देवी मंदिर में भाजपा पदाधिकारियों ने किया हवन पूजन*      *सैदपुर अयोध्या* रूदौली-कोरोना पॉजिटिव पाए गए सार्वजनिक उपक्रम निगम एव संयुक्त समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश के सभापति व भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम के वैदिक पंडितों के मार्गदर्शन में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने धार्मिक अनुष्ठान व यज्ञ हवन शुरू कर दिया है।इस वैश्विक महामारी के चलते भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने विधानसभा रूदौली में जरूरतमंदों के घरों तक राहत सामग्री पहुचाने का कार्य किये थे।इस महामारी से लड़ते लड़ते विधायक स्वयं कोरोना की चपेट में आ गए और शनिवार को श्री यादव की तबियत अचानक खराब हो गई।जिसके बाद देवा हॉस्पिटल अयोध्या में विधायक भर्ती हुए जहाँ पर दूसरे दिन जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। वहीं दूसरी ओर अयोध्या अमेठी बाराबंकी के बॉर्डर पर स्थित सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम पर वैदिक मंत्रो के साथ विधायक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ कर पूजा अर्चना की गई।उक्त जानकारी देते ...

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली का धरना आंदोलन 19 वै दिन भी जारी रहा ग्रामीणों ने पंचायत में कहा कि ग्राम पंचायत की जमीन राजकीय पशु चिकित्सालय के लिए दी गई थी लेकिन दबंगों को कब्जा नहीं करने दिया जायेगा

 भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली का धरना आंदोलन 19 वै दिन भी जारी रहा ग्रामीणों ने पंचायत में कहा कि ग्राम पंचायत की जमीन राजकीय पशु चिकित्सालय के लिए दी गई थी लेकिन दबंगों को कब्जा नहीं करने दिया जायेगा     भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषि पाल सिंह यादव ने कहा कि भूमाफिया सरकार की आड मै यह खेल खेल रहे हैं जबकि सरकार भूमाफियाओं के बिरूद है तहसील प्रशासन दबाव में उनकी भाषा बोलने को मजबूर है19दिनो से किसान खुले आसमान के नीचे ‌अहिसक रुप से जिला प्रशासन से पैमाइश करा कर न्याय की मांग कर रहे हैं अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है यदि अभिलंब समाधान नहीं हुआ तो 15/10/2020धनारी पर होने वाली किसान पंचायत में किसान कोई भी निर्णय लेने को स्वतन्त्रता होंगे उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी प्रत्येक माह की 30तारीकहोने बाली मासिक पचायत धरना स्थल जनता जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित की जाएगी इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव गौरव यादव विजय सिंह यादव गुड्डू यादव योगेंद्र यादव डॉ विवेक यादव पवन यादव राम रहीश यादव सतपाल सिंह कुशवाह कर...

*कुमारगंज: कृषि विश्वविद्यालय ने विश्व रेबीज दिवस पर वेबीनार कराके किया जागरूक*

*कुमारगंज: कृषि विश्वविद्यालय ने विश्व रेबीज दिवस पर वेबीनार कराके किया जागरूक*        *विश्व रेबीज दिवस पर राष्ट्रीय वेबीनार तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न* *रेबीज पागल कुत्ते के अलावा बंदर,नेवला,सियार एवं बिल्ली आदि के काटने से भी होता है*   *मिल्कीपुर अयोध्या*         आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर 2020 को क्षेत्रीय स्तर पर पशुओं में रेबीज की निगरानी को प्रबल बनाने विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें देशभर के पशु चिकित्सा वैज्ञानिकों एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया।       कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 बिजेंद्र सिंह द्वारा की गई । अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ0 सिंह ने समाज में लोगों को रेबीज के बारे में जागरूक होने तथा उससे बचने के लिए टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया । डॉक्टर सिंह ने विश्वविद्यालय क...

*दीवाल के नीचे दबकर दलित महिला की मौत की सूचना पर विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को बधाया ढांढस*       

*दीवाल के नीचे दबकर दलित महिला की मौत की सूचना पर विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को बधाया ढांढस*         *अयोध्या*                दीवाल के नीचे दबकर दलित महिला की मौत की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उप जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता पांच कर लाख रुपए आर्थिक लाभ दिलाने को कहा।      थाना क्षेत्र हैदरगंज के थरियां कला के हारीपुर गांव में गत दिनों कच्चे मकान की दीवार गिरने से गांव निवासी दलित रामलाल की 35 वर्षीय पत्नी कलावती की मृत्यु दिवाल के नीचे दबने से हो गई थी। मृत्यु की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने पहुंचकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। इसी के साथ थरिया कला निवासी प्रेम तिवारी की पत्नी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, मि...

          उन्नाव जनपद में कोविड 19 दिनांक-29.09.2020,  कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव।

            उन्नाव जनपद में कोविड 19 दिनांक-29.09.2020,  कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ...........................          जनपद उन्नाव में आज कुल सैंपल टेस्ट हुए-1841 जिसमे एंटीजन से -1246 जिला अस्पताल ट्रनाट से -17 आर. टी .पी .सी .आर -578 अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए - 110531  सैंपल रिपोर्ट अवेटेड -1848  आज एंटीजन जांच में कुल मिले पॉज़िटिव -17  एंटीजन जांच में ब्लॉक /क्षेत्र में पाए गए पॉज़िटिव -  ब्लॉक सिकंदरपुर सिरोसी- 3           हीलौली- 6           नवाबगंज - 1           हसनगंज - 1           मियागंज - 1            औरास - 1           बांगरमऊ - 2           शहर उन्नाव -2                                           ...

परेउ बाड़मेर राजस्थान पंचायत समिति गिड़ा के गांव पंचायत खारडा भारत सिंह के दजियो की ढाणी में नरेगा के तहत बने रहे निर्माण कार्यों में टांका ढहने से 3 श्रमिक टांके में दबे

    परेउ बाड़मेर राजस्थान   पंचायत समिति गिड़ा के गांव पंचायत खारडा भारत सिंह के दजियो की ढाणी में नरेगा के तहत बने रहे निर्माण कार्यों में टांका ढहने से 3 श्रमिक टांके में दबे सुचना प्रोद्योगिकी गिड़ा तहसीलदार वह गिडा पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे जेसिपी व ट्रैक्टरों की मददत से टांके में दबे श्रमिकों को निकालने का कार्य जारी है तकरिबन टांके में आठ फरमे सहित ढहने से 2 घंटों से लगभग समय से श्रमिक को निकालने का काम जारी है साम पांच बजे के आसपास की धटना है रिपोर्टर सुरेश राजपुरोहित बारवा

*पत्रकारिता की आड़ में खंड विकास अधिकारी पर बनाया जा रहा नाजायज दबाव*

*पत्रकारिता की आड़ में खंड विकास अधिकारी पर बनाया जा रहा नाजायज दबाव*       *आवास के लाभार्थियों को अपात्र बनाने का दबाव*   *रुदौली विकास खंड के पकड़िया गांव से संबंधित है मामला*   *रुदौली अयोध्या।*      वायरल आडियो का सच आया सामने। आडियो में खंड विकास अधिकारी रुदौली अमित त्रिपाठी ने साफ साफ बोला एसडीएम।       उनपर दबाव बनाने की नियत से तोड़ मरोड़ कर चलाई जा रही शोसल मीडिया पर खबर। दरअसल अनैतिक कार्य कराने का बीडीओ रुदौली पर बनाया जा रहा दबाव।       अयोध्या जिले के एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार अर्जुन यादव द्वारा पेपर के नाम पर अधिकारियों को दिखाई जा रही धौंस व दी जा रही मनमानी कार्य करने की धमकी। आडियो में यह भी साफ साफ कहा गया कि अगर ऐसा नही करते है तो रुदौली में कार्य करना होगा मुस्किल। आडियो में इलाकाई बिधायक का नाम लेकर दी जा रही धमकी। अयोध्या जिले के विकासखंड रुदौली का मामला।   अयोध्या से ब्यूरो चीफ शिव किशोर शुक्ला की रिपोर्ट

 *सभी सफाई कर्मी व सुपरवाइजर को दलित समाज से - सचिन शर्मा*

 *सभी सफाई कर्मी व सुपरवाइजर को दलित समाज से - सचिन शर्मा*     *ठेकेदारों द्वारा नहीं मारे जाने दिया जाएगा दलित समाज का हक*     लोनी में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगाए गए आर्यन ग्रुप कि भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद के बाद लोनी से कर दी गई है छुट्टी जिसके बाद लोनी की सफाई की जिम्मेदारी अब मुंबई के एक कांटेक्ट कंपनी को जिसका नाम गुरु है दे दी गई है यहां हम आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने अभी हाल ही में अपना एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया कि लोनी में जितने भी सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजर है सभी दलित समाज से होना चाहिए क्योंकि लोनी में भाई भतीजावाद के चलते चेयरमैन व सभासद अपने लोगों को इन पदों पर बैठा देते हैं जिससे उनकी कमीशन खोरी व मोटी आमदनी का साधन शुरू हो जाता है इसलिए यह जरूरी है कि जितने भी वाल्मीकि समाज के युवा हैं वह सभी इन नौकरियों पर काबिज हो किसी भी तरह से उन लोगों का हक नहीं मारने दिया जाएगा अन्यथा भारतीय किसान यूनियन एक बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहेगी यहां हम आपको बता देंगे पहले भी नगरपालिका में ऐसा होता है ...

 लखनऊ हाथरस की बेटी के लिए सपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 लखनऊ   हाथरस की बेटी के लिए सपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन   सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी   समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर चल रहा है प्रदर्शन   बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद   जिला कार्यालय से कैंडल मार्च निकालकर गांधी प्रतिमा जाना चाहते थे कार्यकर्ता   सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस गेट से निकलने नहीं दे रही है   जिला कार्यालय से गेट के बाहर नहीं निकल पाए सपा कार्यकर्ता

*जनपद शाहजहांपुर शुभारंभ कर अफसरों से बोले प्रभारी मंत्री, न बरतें लापरवाही*   

*जनपद शाहजहांपुर शुभारंभ कर अफसरों से बोले प्रभारी मंत्री, न बरतें लापरवाही*    शाहजहांपुर, एक अक्टूबर से जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरु होना है। जिसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को ही कलक्ट्रेट सभागार से किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जिन सरकारी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है उनकी नियमित मॉनीटरिंग की जाए। इसके बाद विकास भवन सभागार में मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमे सभी विधायकों के अलावा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद भी शामिल हुए।

 चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय कोतवाली के अंतर्गत महादेवपुर गांव में मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया है।

 चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय कोतवाली के अंतर्गत महादेवपुर गांव में मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया है।   सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को राजकीय महिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। घटना महादेवपुर गांव की है जहां मामूली विवाद ने तूल पकड़ा और कहासुनी मारपीट में बदल गई। एक 5:00 के कुछ लोग लाठी-डंडे से लैस होकर दूसरे पक्ष के 3 लोगों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसी दौरान नामजा 60 वर्ष, साकिर 21 वर्ष व शरीफ 16 वर्ष को चोटे आई है। जिनमें ना मजा की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

 चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डीडीयू रेलवे यार्ड में मानस नगर पोस्ट के करीब ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई।

 चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डीडीयू रेलवे यार्ड में मानस नगर पोस्ट के करीब ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई।     घटना के तुरंत बाद अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक हुआ दानिश 27 वर्षीय जो किदवई नगर मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल अलीनगर पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साधने में जुट गई है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

 चंदौली। साहब गंज क्षेत्र में कोरोनावायरस मामला रुक नहीं रहा है। ताजा रिपोर्ट में साहबगंज से 5 नए मामले सामने आए हैं।सूचना विभाग से जानकारी होने के बाद संक्रमित को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।

 चंदौली। साहब गंज क्षेत्र में कोरोनावायरस मामला रुक नहीं रहा है। ताजा रिपोर्ट में साहबगंज से 5 नए मामले सामने आए हैं।सूचना विभाग से जानकारी होने के बाद संक्रमित को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।   साथ ही जरूरी उपाय को कर रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ क्षेत्र में कभी बढ़ जा रहा है तो कभी घर जा रहा है। लाख डाउन फटने से हर छोटी-बड़ी बाजारों में लोगों का आना जाना बेझिझक जारी हो गया है। जिससे संक्रमण का और खतरा बढ़ गया है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

चंदौली। जनपद में मुख्यालय के महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जगदीश सराय गांव का है।जहां के ग्राम विकास अधिकारी ने मात्र 10000 की रकम न मिलने पर नंदलाल पासवान के कच्चे व जर्जर मकान को पक्का मकान बना दिया और शासन को रिपोर्ट भी भेज दी।

चंदौली। जनपद में मुख्यालय के महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जगदीश सराय गांव का है।जहां के ग्राम विकास अधिकारी ने मात्र 10000 की रकम न मिलने पर नंदलाल पासवान के कच्चे व जर्जर मकान को पक्का मकान बना दिया और शासन को रिपोर्ट भी भेज दी।   मालूम हो कि विकासखंड सदर चंदौली के जगदीश सराय गांव के नंदलाल पासवान ने आईजी आरएस पोर्टल पर प्रधानमंत्री आवास के लिए गुहार लगाई थी। इस संबंध में नंदलाल पासवान ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी मकान की जांच करने के लिए आए तो उन्होंने ₹10000 मांगा और कहा था कि पैसा खंड विकास अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों को देना होता है। तभी आवास आपको हो सकता है। लेकिन मेरे पास पैसा ना होने के कारण मैं पैसा देने में असमर्थ जताई। तो उन्होंने किसी अन्य के पक्के मकान के सामने फोटो खींचकर उसे मेरी शिकायत के पत्र में पक्का मकान अपलोड करके मुझे अपात्र घोषित कर दिया।जबकि ग्राम प्रधान ने लिखित दिया है कि मैं आवास पाने के लिए पात्र हूं। लेकिन अब यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। जो कि कहीं ना कहीं इस हालात को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यदि पैसा दिया गया होता तो शायद उन्हें भी पक्...

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डीडीयू रेलवे यार्ड में मानस नगर पोस्ट के करीब ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई।

 चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डीडीयू रेलवे यार्ड में मानस नगर पोस्ट के करीब ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई।   घटना के तुरंत बाद अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक हुआ दानिश 27 वर्षीय जो किदवई नगर मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल अलीनगर पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साधने में जुट गई है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

चंदौली। साहब गंज क्षेत्र में कोरोनावायरस मामला रुक नहीं रहा है। ताजा रिपोर्ट में साहबगंज से 5 नए मामले सामने आए हैं।सूचना विभाग से जानकारी होने के बाद संक्रमित को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।

चंदौली। साहब गंज क्षेत्र में कोरोनावायरस मामला रुक नहीं रहा है। ताजा रिपोर्ट में साहबगंज से 5 नए मामले सामने आए हैं।सूचना विभाग से जानकारी होने के बाद संक्रमित को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।     साथ ही जरूरी उपाय को कर रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ क्षेत्र में कभी बढ़ जा रहा है तो कभी घर जा रहा है। लाख डाउन फटने से हर छोटी-बड़ी बाजारों में लोगों का आना जाना बेझिझक जारी हो गया है। जिससे संक्रमण का और खतरा बढ़ गया है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

 चंदौली। जनपद में मुख्यालय के महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जगदीश सराय गांव का है।जहां के ग्राम विकास अधिकारी ने मात्र 10000 की रकम न मिलने पर नंदलाल पासवान के कच्चे व जर्जर मकान को पक्का मकान बना दिया और शासन को रिपोर्ट भी भेज दी।

 चंदौली। जनपद में मुख्यालय के महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जगदीश सराय गांव का है।जहां के ग्राम विकास अधिकारी ने मात्र 10000 की रकम न मिलने पर नंदलाल पासवान के कच्चे व जर्जर मकान को पक्का मकान बना दिया और शासन को रिपोर्ट भी भेज दी।   मालूम हो कि विकासखंड सदर चंदौली के जगदीश सराय गांव के नंदलाल पासवान ने आईजी आरएस पोर्टल पर प्रधानमंत्री आवास के लिए गुहार लगाई थी। इस संबंध में नंदलाल पासवान ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी मकान की जांच करने के लिए आए तो उन्होंने ₹10000 मांगा और कहा था कि पैसा खंड विकास अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों को देना होता है। तभी आवास आपको हो सकता है। लेकिन मेरे पास पैसा ना होने के कारण मैं पैसा देने में असमर्थ जताई। तो उन्होंने किसी अन्य के पक्के मकान के सामने फोटो खींचकर उसे मेरी शिकायत के पत्र में पक्का मकान अपलोड करके मुझे अपात्र घोषित कर दिया।जबकि ग्राम प्रधान ने लिखित दिया है कि मैं आवास पाने के लिए पात्र हूं। लेकिन अब यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। जो कि कहीं ना कहीं इस हालात को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यदि पैसा दिया गया होता तो शायद उन्हें भ...

 चंदौली। जनपद में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश में जनपद के अपराध तथा अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

 चंदौली। जनपद में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश में जनपद के अपराध तथा अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।   इसी क्रम में अवैध तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियात्मक अधिनियम के तहत जनपद में एक गैंगस्टर की लगभग चार करोड़ की संपत्ति को जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर आज कुर्क किया गया है। कुर्क की कार्यवाही के दौरान उप जिला अधिकारी विजय नारायण सिंह सदर क्षेत्राधिकारी व सदर कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहे।राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

चंदौली। चकिया आदित्य पुस्तकालय में आदर्श नगर पंचायत चकिया के लोकप्रिय चेयरमैन अशोक सिंह बागी के निधन पर कवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 चंदौली। चकिया आदित्य पुस्तकालय में आदर्श नगर पंचायत चकिया के लोकप्रिय चेयरमैन अशोक सिंह बागी के निधन पर कवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।     कार्यक्रम में चकिया के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद द्वारा दिवंगत चेयरमैन के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात चंद्रप्रभा साहित्यिक संस्था के कवियों द्वारा काव्यात्मक श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें प्रमुख रुप से संस्था के अध्यक्ष बेचन सिंह मालिक, हरिवंश सिंह बवाल, बंधु पाल, राम आलम सिंह जीवन, आलिया प्रधान, प्रमोद कुमार निर्मल, तेजबली अनपढ़, राजेश विश्वकर्मा उर्फ राजू, एडवोकेट प्रदीप पाठक, एडवोकेट नंदलाल गुप्ता सादिक अली और कान्फ्रेंस के माध्यम से अजय कुमार, विमल, सुरेंद्र, कुश क्षत्रप व अन्य लोग जुड़े रहे। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया कि हे ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देते हुए परिवार व स्नेही स्वजनों को इस अपार संकट को सहने की कृपा प्रदान करें। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

चंदौली। जनपद में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश में जनपद के अपराध तथा अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

चंदौली। जनपद में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश में जनपद के अपराध तथा अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।   इसी क्रम में अवैध तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियात्मक अधिनियम के तहत जनपद में एक गैंगस्टर की लगभग चार करोड़ की संपत्ति को जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर आज कुर्क किया गया है। कुर्क की कार्यवाही के दौरान उप जिला अधिकारी विजय नारायण सिंह सदर क्षेत्राधिकारी व सदर कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहे।राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

*थाना पसगवां जनपद खीरी* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान आज दिनांक 29.09.20 को थाना पसगवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 411/20 धारा 379/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त चुन्नी लाल पुत्र रामलाल नि0 काशीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।

  *थाना पसगवां जनपद खीरी*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान आज दिनांक 29.09.20 को थाना पसगवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 411/20 धारा 379/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त चुन्नी लाल पुत्र रामलाल नि0 काशीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।

*थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी* पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अभियुक्त संदीप यादव पुत्र विद्यासागर निवासी पनकी खुर्द थाना कोतवाली सदर खीरी को 01 अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

  *थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी*   पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अभियुक्त संदीप यादव पुत्र विद्यासागर निवासी पनकी खुर्द थाना कोतवाली सदर खीरी को 01 अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।       उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 1085/20 धारा 3/25 A. Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*फिल्मी अंदाज में गोली चलाने वाले मोहद्दीपुर गोली कांड के अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड़,शुभम आया गिरफ्त मे*

*फिल्मी अंदाज में गोली चलाने वाले मोहद्दीपुर गोली कांड के अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड़,शुभम आया गिरफ्त मे*     ======================================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर SHO कैंट मनोज राय और उनकी टीम के SI अरविंद सिंह और SI महेंद्र मिश्रा को बड़ी सफलता हाथ लगी है  कैंट पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसके तहत शातिर अभियुक्त 25 हज़ार के इनामिया शुभम सिंह बरहज को गिरफ्तार किया गया है आपको बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ़िल्मी स्टाईल में सरेराह गोली चलाने में शुभम का नाम उजागर हुआ था और इस घटना की CCTV फ़ुटेज तेजी से वायरल भी हुई थी । इस दिनदहाड़े सरेराह घटना में शुभम एक युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में आरोपी था।   वहीं आज कैंट क्षेत्र के कौवा बाग अंडर पास के पास से पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद शुभम की गिरफ्तारी हो पाई है इसी प्रकरण में कैंट पुलिस ने इससे पूर्व 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया था

पीलीभीत।सपा जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव प्रेस बयान में कहा कि आज एक सपा प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी महोदय/पुलिस अधीक्षक महोदय से, उड़ीसा में एनकाउन्टर में मारे गए ट्रक ड्राइवर भगवान दास को न्याय दिलाने के लिए व उसके गरीब असहाय परिवार के लिए सहायता राशि दिलाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करते हुऐ मांग की गयी। 

  पीलीभीत।सपा जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव प्रेस बयान में कहा कि आज एक सपा प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी महोदय/पुलिस अधीक्षक महोदय से, उड़ीसा में एनकाउन्टर में मारे गए ट्रक ड्राइवर भगवान दास को न्याय दिलाने के लिए व उसके गरीब असहाय परिवार के लिए सहायता राशि दिलाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करते हुऐ मांग की गयी।              आज 29 सितम्बर 2020को सपा जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव के नेतृत्व में एक सपा प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी महोदय से मिला तथा फोन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हाजी रियाज अहमद ने, मृतक के परिवार को आवास व शासन द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की आर्थिक सहायता दिलाने की वार्ता की।कल इसी संदर्भ में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हाजी रियाज अहमद और सपा जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता और सहयोग किया जाएगा               सपा जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल को,आश्वासन देते हुए इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वा...

 लखनऊ हाथरस में हुए दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

 लखनऊ   हाथरस में हुए दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन   कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने हज़रतगंज में किया प्रदर्शन   ममता चौधरी के नेतृत्व में सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुचे हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर   उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा महिलाओं के प्रति अपराध- कांग्रेस   दलित किशोरी के परिवारजनों को न्याय दिलाने के लिए किया गया प्रदर्शन     उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर हुआ ध्वस्त- कांग्रेस     मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

 आज दिनांक 29.09.2020 को चौकी कस्बा राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट सोनभद्र महोदय के यहां से जारी वारंट एसटी नंबर 51/19 धारा- 363, 366, 376 आईपीसी व 5j J(2)6 पास्को एक्ट थाना राबर्ट्सगंज से संबंधित वारंटी मोहित पुत्र भोला शंकर निवासी पसियान मोहाल थाना-राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही

 आज दिनांक 29.09.2020 को चौकी कस्बा राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट सोनभद्र महोदय के यहां से जारी वारंट एसटी नंबर 51/19 धारा- 363, 366, 376 आईपीसी व 5j J(2)6 पास्को एक्ट थाना राबर्ट्सगंज से संबंधित वारंटी मोहित पुत्र भोला शंकर निवासी पसियान मोहाल थाना-राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी

लखनऊ कमिश्नर के दिशा निर्देश पर काम कर रही सरोजनीनगर पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी।

    लखनऊ कमिश्नर के दिशा निर्देश पर काम कर रही सरोजनीनगर पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी।   अंतर्जनपदीय बाइक चोर का गिरोह चढ़ा सरोजनीनगर पुलिस के हत्थे।   चेकिंग के दौरान पकड़े गए बाईक चोरों से पूछताछ में गैंग का हुआ खुलासा।   सरोजनीनगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार।   गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 10 मोटर साइकिल व 5 मोबाइल चोरी के जेवरात 11,150 रुपये पुलिस ने किया बरामद।   डीसीपी मध्य सोमेन बर्मा ने सरोजनीनगर पुलिस टीम को 10,000 रु का इनाम देने की घोषणा की।     बाईट- डीसीपी मध्य, सोमेन वर्मा।

मोहम्मदी पुलिस द्वारा किया गया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 700/20 धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त रहमल पुत्र रामशकल को किया गया गिरफ्तार*    

*थाना मितौली जनपद खीरी* पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना मितौली पुलिस द्वारा अभियुक्त धर्मेश कुमार पुत्र रामप्रसाद उर्फ छोटकन्ने निवासी खमरिया थाना मितौली खीरी को 01 अदद तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार किया गया।

  *थाना मितौली जनपद खीरी*   पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना मितौली पुलिस द्वारा अभियुक्त धर्मेश कुमार पुत्र रामप्रसाद उर्फ छोटकन्ने निवासी खमरिया थाना मितौली खीरी को 01 अदद तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार किया गया।   उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 366/20 धारा 3/25 A. Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अब अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों की खैर नहीं

  *थाना फरधान जनपद खीरी*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 29-09-2020 को थाना फरधान पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1- पिन्कू पुत्र किशन पाल नि0ग्राम सासिया कालोनी देवकली थाना फरधान जिला खीरी, 2- शंकर पुत्र विजेन्द्र नि० ग्राम सासिया कालोनी साहबगंज थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को उल्ल नदी के किनारे बह्दग्राम सासिया कालोनी देवकली से शराब बनाने के उपकरण मय भट्टी व 1.500 ग्राम यूरिया तथा 25 लीटर कच्ची मिलावटी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 1200 लीटर लहन नष्ट किया गया।     जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 418/2020 धारा 272 भादवि 60(2) Ex Act पंजीकृत किया गया। साथ ही मौके से 03 अदद मोटर साइकिल अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज की गई।

लगता है फिर से अंग्रेजों का जमाना लौट आया है! ना आप अपनी आवाज उठा सकते हैं ना कोई धरना कर सकते हो ना कोई प्रदर्शन कर सकते हो! और आज यह देखने को मिला दिल्ली मैं किसानों के लिए किए गए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के धरना प्रदर्शन में!

लगता है फिर से अंग्रेजों का जमाना लौट आया है! ना आप अपनी आवाज उठा सकते हैं ना कोई धरना कर सकते हो ना कोई प्रदर्शन कर सकते हो! और आज यह देखने को मिला दिल्ली मैं किसानों के लिए किए गए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के धरना प्रदर्शन में!     आज राजघाट पर प्रदेश कांग्रेस का किसानों के खिलाफ संसद में पारित किए गए काले कानून का विरोध प्रदर्शन तथा! लेकिन सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता राजघाट पहुंचा उसे जबरदस्ती गिरफ्तार करके बसों में खींचकर डालकर अनजान गंतव्य पर भेज दिया गया! क्या लोकतंत्र आवाज उठाना अपराध है?? सिमरन कौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस) जिला अध्यक्ष कृष्णा नगर (कांग्रेस सेवादल दिल्ली)   सुरजीत सिंह ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय नमन  

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं एमएलसी स्नातक के प्रत्याशी वैश्य शिरोमणि  श्री दिनेश गोयल जी चेयरमैन आरकेजीआईटी कॉलेज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र हितकारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र मोहन शर्मा समाजसेवी पुष्पेंद्र रावत आदि मौजूद थे

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं एमएलसी स्नातक के प्रत्याशी वैश्य शिरोमणि  श्री दिनेश गोयल जी चेयरमैन आरकेजीआईटी कॉलेज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र हितकारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र मोहन शर्मा समाजसेवी पुष्पेंद्र रावत आदि मौजूद थे  

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार रायबरेली का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार रायबरेली का किया औचक निरीक्षण         अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज जिला कारागार रायबरेली संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।जनपद अमेठी मे जिला कारागार न होने के कारण तिलोई के थाना, फुरसतगंज, मोहनगंज व शिवरतन के अपराधियों को रायबरेली जेल जाता है।   डीएम व एसपी ने जिला कारागार रायबरेली मे जनपद अमेठी के 170 अपराधी बन्द है। जिनमे से 15 अपराधी दोष सिद्ध है व 155 अपराधी न्यायालय में विचाराधीन है। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया।   डीएम व एसपी ने चिकित्सालय मे भर्ती बादियो के स्वस्थय के बारे में जानकारी ली एवं उनके समुचित उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने बैरकों मे कैदियों के सामानों एवं बिस्तरों की सघन तलाशी ली गई। डीएम ने बैरकों मे नियंमित रूप से साफ- सफाई करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबंधित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाये।   जिला कारागार मे जिलाधिकारी ने ...