*थाना फरधान जनपद खीरी*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 29-09-2020 को थाना फरधान पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1- पिन्कू पुत्र किशन पाल नि0ग्राम सासिया कालोनी देवकली थाना फरधान जिला खीरी, 2- शंकर पुत्र विजेन्द्र नि० ग्राम सासिया कालोनी साहबगंज थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को उल्ल नदी के किनारे बह्दग्राम सासिया कालोनी देवकली से शराब बनाने के उपकरण मय भट्टी व 1.500 ग्राम यूरिया तथा 25 लीटर कच्ची मिलावटी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 1200 लीटर लहन नष्ट किया गया।
जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 418/2020 धारा 272 भादवि 60(2) Ex Act पंजीकृत किया गया। साथ ही मौके से 03 अदद मोटर साइकिल अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज की गई।