बदायूँ सहसवान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली की जांच हेतु तहसील सभागार में विकासखंड दहगवां के बीएलओ को उपजिलाधिकारी लाल बहादुर,तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी समस्त बीएलओ को निर्वाचक नामावली के कार्यों के वास्ते प्रशिक्षण दिया गया|
बदायूँ सहसवान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली की जांच हेतु तहसील सभागार में विकासखंड दहगवां के बीएलओ को उपजिलाधिकारी लाल बहादुर,तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी समस्त बीएलओ को निर्वाचक नामावली के कार्यों के वास्ते प्रशिक्षण दिया गया|
ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्धारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली में मतदाताओं के नाम बढ़ाने घटाने संशोधन करने के वास्ते 1 अक्टूबर से सहसवान तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ को तहसील सभागार में प्रशिक्षण दिया गया| सोमवार को उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी सहसवान विकासखंड के समस्त बीएलओ को दिया गया|
तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी लाल बहादुर विकास खंड दहगवां के समस्त ग्राम पंचायत के बूथ में लगे बीएलओ को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली 1 अक्टूबर से प्रारंभ होने पर प्रशिक्षण दिया|
तहसीलदार ने समस्त बीएलओ से कहा कि वह बिना किसी भेदभाव के घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें| तथा जिन लोगों की मृत्यु हो गई है| उन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए तथा जिन लोगों के नाम वल्दियत में कोई त्रुटि है| उसका संशोधन करें| जो बालक/बालिकाएं 18 वर्ष की उम्र 1 जनवरी 2020 को पूरी कर चुके हैं| ऐसे बालक बालिकाओं को मतदाता सूची में उनका नाम शामिल करें| इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी|
तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी ने कहा समस्त बीएलओ अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता तथा निष्पक्षता के साथ घर-घर जाकर लोगों के मतदाता सूची के बारे में लोगों को अवगत कराएं| अगर किसी की अट्ठारह वर्ष आयु पूरी होने के उपरांत नाम रह गया है| उसका नाम मतदाता सूची में शामिल करें| व अगर मतदाता सूची में वह भी वोटर मतदाता तो उसकी जांच करके उसका नाम मतदाता सूची से हटाए वही मतदाता सूची में अगर किसी के नाम वल्दियत में कोई त्रुटि है| तो उसका संशोधन फार्म के माध्यम से करे|
श्री चौधरी ने कहा कोई भी बीएलओ किसी राजनीतिक प्रभाव में आकर लोगों के नाम हटाने एवं बढ़ाने का कार्य न करें| अगर उसकी शिकायत प्राप्त होती है| तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी|
प्रशिक्षण में ग्राम विकास अधिकारी, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, तथा रोजगार सेवक शामिल थे।