*हाथरस की बेटी को न्याय दो की मांग के साथ सपा महिला सभा ने निकाला कैण्डिल मार्च*
(रिपोर्ट- सोनिका केशरवानी) कैण्डिल मार्च निकाल रहे सपा कार्यकर्ता उदय यादव,नेहा यादव,निर्मला यादव,शिव यादव सहित एक दर्जन कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षेप पर हुए रिहा।विरोध में रिचा सिंह ने सुभाष चौराहे पर दिया धरना।
अलग चाल चरित्र और चेहरे का दम भरने वाली, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे के दम पर सत्ता में आने वाली, भारतीय संस्कृति के ठेकेदारों से भरी हुई और पाखंड की प्रतिमूर्ति भारतीय जनता पार्टी हर रोज बेनकाब हो रही है - ऋचा सिंह
हाथरस की बेटी के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उससे मानवता की आत्मा भी हिल सकती है
""""कुछ सवाल सर उठाते हैं जिनका जवाब सरकार उसकी पीढ़ियों को देना होगा""""
ऋचा सिंह ने सवाल किया
"""'गैंग रेप केस लिखने में 8 दिन क्यो लग जाते हैं?? जबकि लोगों के आवास गिराने में सरकार को इतनी जल्दी रहती है कि बिना सूचना के घर जमींदोज कर दिए जाते हैं"""""'
"""''जब दलित की बेटी की हालत इतनी खराब थी उसे विशेष चिकित्सा के लिए दिल्ली पहले क्यों नहीं भेजा गया""""" ?
"""""दरिंदों पर NSA क्यों नहीं लगा"""''?
""''"ऐसे राक्षसों के घर बुलडोजर कब चलेगा जो महिलाओं की आबरू को रोज रौद रहे हैं??
क्या उनको सरकार का समर्थन प्राप्त है?
क्या सरकार अपने संरक्षण में महिलाओं पर अत्याचार करा कर उन्हें घरों के भीतर कैद कर देना चाहती है
इन्हीं सवालों का जवाब लेने के लिए सुभाष चौराहे पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की ओर से मौन जुलूस निकाला गया और कैण्डिल जला कर देश की बेटी के परिजनो को न्याय दिलाने की मांग के साथ दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।रिचा सिंह ने हाथरस में देश की दलित बेटी के साथ हुई शर्मनाक घटना पर रोष प्रकट करते हुए इसे प्रदेश के मुँह पर बदनूमा दाग़ बताया।सपा महिला सभा की निर्वतमान अध्यक्ष मंजू यादव,शोध छात्रा नेहा यादव ने सरकार से पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने के साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मुक़दमा चला कर अपराधियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाना सुनिश्चित कराने की मांग की।वरिष्ठ सपा नेत्री सबीहा मोहानी,मंजू पाठक,रेखा उपाध्याय ने सरकार को महिलाओं के प्रति असंवेदनशील रहने का आरोप लगाते हुए हाथरस में घटित घटना के लिए योगी सरकार पर निशाना साधा। सपा दलित समाज के नेता बच्चा पासी,देव बोस,मो०शारिक़ के नेत्रित्व में हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर जुटे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जहाँ हाथरस की दलित बेटी के लिए इंसाफ दो की आवाज़ बुलन्द की वहीं कैण्डिल जला कर दरिन्दगी का शिकार हुई देश की बेटी को दो मिनट का मौन धारण करने के साथ कैण्डिल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैण्डिल मार्च में ऋचा सिंह, निधि यादव,मंजू पाठक, रेखा उपाध्याय, सबीहा मोहानी, मंजू यादव,गुड्डी यादव, सुधा यादव, निर्मला यादव,नेहा यादव,पूनम पाठक,पूनम श्रीवास्तव,उर्मिला पासी,अंजली पटेल,कमलेश केसरवानी,आकांक्षा सोनकर,कंचन श्रीवास्तव,उदय यादव,मो०दानिश,सै०मो०अस्करी,मुशीर अहमद,वीरु पासी,रुपनाथ यादव,आशीष पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।