*जनपद शाहजहांपुर गैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्कगैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्क*
*जनपद शाहजहांपुर गैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्कगैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्क*
तिलहर गैंगस्टर की एक करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क करा दिया। खनपुरा गांव निवासी सर्वेश कुमार ने मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित कर ली थी। सोमवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।
आज एसडीएम वेद सिंह चौहान व सीओ परमानंद पांडेय तिलहर, मीरानपुर कटरा, जैतीपुर व गढि़या रंगीन थाने की पुलिस को लेकर सर्वेश के घर पहुंचे। उसकी दुकानों को सील करने के बाद खेत, प्लॉट पर कुर्की का सरकारी बोर्ड लगवा दिया। सर्वेश के पिता बैजनाथ ने बताया कि वह कांट के कुरिया के रहने वाले हैं। वर्ष 1975 में 112 बीघा खेती बेचकर तिलहर आए थे। सीओ परमानंद पांडेय ने बताया कि संपत्ति कुर्क करने के साथ ही सभी ग्रामीणों को वहां पर किसी तरह का कब्जा न करने की हिदायत दी गई है। अगर ऐसा किया तो कार्रवाई की जाएगी।