*जनपद शाहजहांपुर कैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलिकैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि*
*जनपद शाहजहांपुर कैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलिकैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि*
शाहजहांपुर हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी को पीटकर घायल कर दिया गया था। किशोरी की मंगलवार को मौत हो गई। घटना के विरोध में राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा दुष्कर्म करने वालों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में कैंडल जलाकर जुलूस निकाला। इस मौके पर शहर अध्यक्ष तकवीम हसन, अशफाक उल्ला
खां, कौशल मिश्रा, शाहिद अनवर कुरैशी, पवन सिंह, मुजीबुर्रहमान खां, देवव्रत सिंह आदि मौजूद रहे।वहीं महादलित संघ के सदस्यों ने विकास चंद्रा के नेतृत्व में जुलूस निकालकर घटना को लेकर विरोध जताया।
समाजवादी महिला सभा की ओर से खिरनीबाग स्थित शहीद स्तंभ के पास कैंडल जलाकर हाथरस में हुई घटना का विरोध किया। महिलाओं ने पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गायत्री वर्मा, महानगर अध्यक्ष बिदु सिंह, मधु सिह, निधि शर्मा, माया देवी, प्रियंका चौबे, लौंगश्री, रेशमा सिंह, नाहीद, रामदेवी, राज कुमारी आदि मौजूद रहे।
भारतीय युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने कचहरी तिराहे से कैंडल मार्च निकाला। खिरनीबाग चौराहे स्थित शहीद स्तंभ पर दुष्कर्म पीड़िता को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामजी अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अतुल मौर्य, प्रदेश महासचिव हितेश बघेल, प्रदीप शर्मा, ब्रजेश वर्मा, सुधांशु मिश्रा, शिवओम आदि मौजूद रहे।