मानव तस्करी जांच के लिए राष्ट्रीय एजेंसी पहुंची सिद्धार्थनगर ॥
सिद्धार्थनगर : मानव तस्करी के मामलों की जांच के लिए लखनऊ से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की तीन सदस्यीय टीम लोटन कोतवाली पहुंची। टीम ने नेपाल जाने की कोशिश में गिरफ्तार एक पुरुष और तीन महिलाओं से बंद कमरे में पूछताछ की। इन्हें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 66वीं वाहिनी ने लोटन कोतवाली के ठोठरी बाजार से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में देह व्यापार की बात सामने आने पर शासन व एनआइए को जानकारी दी गई थी। एक अधिकारी के मुताबिक मानव तस्करी के मामले में देश विरोधी गतिविधियां होने की भी आशंका है। इसे देखते हुए जांच शुरू की गई है। मंगलवार को लखनऊ से एनआइए के एसपी बालेंद्र पांडेय एसआई मानवेंद्र सिंह व आरक्षी इमरान के साथ लोटन थाने पहुंचे। वहां पुलिस, एसएसबी व एलआइयू के अधिकारियों संग बैठक की। इसके बाद गिरफ्तार रिकू प्रजापति और तीनों महिलाओं से करीब तीन घंटे पूछताछ चली। नौतनवां निवासी होकर विपरीत दिशा वाले ठोठरी बाजार से नेपाल जाने का कारण, वहां का कनेक्शन, भारत व नेपाल में घूमे इलाके और नेपाल के एजेट धर्म सिंह के बारे में पूछा गया। इस दौरान एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट बलजीत सिंह, सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव, लोटन थाने के एसओ अवध नारायण यादव और एलआइयू निरीक्षक राजन श्रीवास्तव भी थे।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर