*मनीषा के हत्यारों को हो फांसी महंत विजय गिरि*
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ
एक बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया गर्दन तोड़ दी गई रीड की हड्डी तोड़ दी गई और जुबान काट दी गई।सोच कर भी रूह के काप उठती है।लेकिन दुख की बात ये है।मीडिया ने इसको दबाये रखा । घरवालों को अंतिम संस्कार करने भी नहीं दिया। क्या यही बेटी बचाओ अभियान है।
आज हाथरस की बेटी जिंदगी से जंग हार गई यह बेहद दुखद है। इस हैवानियत की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए। इन्हें फांसी की सजा हो। मनीषा बहन की आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दे । उम्मीद करता हूं योगी जी इन चारों दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में अहम भूमिका निभायेंगे ।