*पीलीभीत। बेटी करें पुकार, बन्द हो अब अत्याचार, नारे के साथ समाजवादी महिला सभा पीलीभीत ने हाथरस की बेटी को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि*
*पीलीभीत। बेटी करें पुकार, बन्द हो अब अत्याचार, नारे के साथ समाजवादी महिला सभा पीलीभीत ने हाथरस की बेटी को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि*
आज दिनांक 29सितम्बर 2020को समाजवादी पार्टी के नि. जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव के अगुवाई में समाजवादी महिला सभा पीलीभीत के नेतृत्व में हाथरस की दुष्कर्म पीड़ित दलित बेटी के दुखद निधन पर कैंडल मार्च निकाला गया।
आज दिनांक 29सितम्बर 2020को समाजवादी पार्टी के समाजवादी महिला सभा पीलीभीत के द्वारा नि.जिलाध्यक्ष शक्ति गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश परिहार के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय से गोयल पेट्रोल पम्प, एसपी आवास, बैनहर चौराहा, सिंचाई विभाग, यशवन्तरी चौराहे होते हुए यशवन्तरी देवी मन्दिर के बाहर मैदान में कैंडल लगाते हुए, हाथरस की बहन मनीषा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अर्पित करते हुए कहा, भाजपा राज में पोषित जंगलराज में एक और बेटी जीवन से जंग हार गयी।हाथरस में नृशंसता की शिकार दलित बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु अत्यंत दुखद है।
गैंग रेप के बाद बुरी तरह तड़पाया गया था, दरिदों ने पीड़िता की जुबान तक काट दी थी और गर्दन मोड़ दी थी।निर्भया कांड से भयानक, यूपी के हाथरस कांड,की घटना आपको दहला देने वाली है।14सितम्बर 2020से जिदंगी की जंग लड़ रही थी, पुलिस ने आठ दिन बाद गैंगरेप की धारा बड़ायी। पूरे घटनाक्रम में पुलिस की घोर लापरवाही रही,भाजपा सरकार महिलाओं एवं बेटियों को सुरक्षा देने में पूर्णतः नाकाम रही है। हाथरस की घटना,प्रदेश में सुशासन और रामराज का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के माथे पर कलंक है। प्रदेश में महिलाओं ने उत्तर प्रदेश की सरकार को कोसते हुए कहा कि बेटी करें पुकार, बन्द हो अब अत्याचार नेरे के साथ कहा भाजपा सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने में पूर्णता ना काम है दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर बेटी को न्याय दे सरकार।
कैंडल मार्च के दौरान शक्ति गुप्ता,कमलेश परिहार, गीता गुप्ता, डिंपल गौड़, अनीता शर्मा, बिंदु शर्मा, गोमती प्रजापति, कांति बहेलिया ,कृष्णा पाठक, उषा देवी ,तस्लीम बेगम ,सुमन, गुड़िया ,रुखसाना ,हेमा बहेलिया, कुसुमलता, कुसुम कश्यप, रजनी किरण ,आदि दर्जनों महिलाएं शामिल थी