संभल में अस्पताल के नाम पर चल रहा है घिनौना खेल
अस्पताल के
कर्मचारी पर महिला ने लगाया छेड़खानी करने का लगाया आरोप
संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र की एक महिला अपने परिवार के ही महिला प्रसूता को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई लेकर आई तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई महिला ने बताया तभी अस्पताल में खड़ा एक व्यक्ति बोला कि हमारे कमरे पर चलो आपको मैं 250 रुपए में आपको बोतल लगा दूंगा रात में रुकने के बाद सुबह 5:00 बजे चली जाना तभी महिला भड़क गई महिला ने बताया कि मैं आपके कमरे पर नहीं जा सकती मेरे साथ और भी परिवार की महिलाएं व आशा भी साथ हैं और अपने कमरे पर ले जाने लगा और हरकत करने लगा पीड़ित महिला ओमवती ने प्रार्थना पत्र में आरोपी पुष्पेंद्र नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी का ड्राइवर बताया जा रहा है पीड़ित महिला ने आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ पुलिस चौकी जुनावई में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है
बाइट पीड़ित ओमवती पत्नी राम भूप