तीन बोरी नेपाली मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ॥
सिद्धार्थनगर: पुलिस ने 3 बोरी नेपाली मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। उक्त की जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ महेश सिंह ने बताया कि एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान रोकथाम तस्करी के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा के कुशल निर्देशन मे तस्करी के रोकथाम के अभियान के दौरान 10.20 बजे एक एक तस्कर को 3 बोरी नेपाली मटर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर जिनका चालान धारा 11 कस्टम एक्ट के तहत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रहमतुल्ला पुत्र शमशुल्ला सा. लक्ष्मीनगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल के रुप में हुई है।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर