*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 700 ग्राम गांजा सहित 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 30.09.2020 को कोतवाली सदर जनपद खीरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0. राजबहादुर राठौर पुत्र स्व0 चन्द्रिका प्रसाद नि0 पटेल नगर बरखरेवा थाना को0 सदर जिला खीरी को ग्राम देउवापुर मोड पालीटेक्निक सलेमपुर कोन से मय 300 ग्राम अवैध गांजे के साथ व अभि0 लवकुश वर्मा पुत्र स्व0 पुरुषोत्तम वर्मा नि0 कनौजिया कालोनी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी को ग्राम खखरा चौराहे के पास नहर पटरी से मय 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 1090/2020 व 1091/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरणः-*
1. राजबहादुर राठौर पुत्र स्व0 चन्द्रिका प्रसाद नि0 पटेल नगर बरखरेवा थाना को0 सदर जिला खीरी
2. लवकुश वर्मा पुत्र स्व0 पुरुषोत्तम वर्मा नि0 कनौजिया कालोनी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
*बरामदगी का विवरणः-*
1.अभि0 राजबहादुर राठौर उपरोक्त से 300 ग्राम गांजा ।
2.अभि0 लवकुश वर्मा उपरोक्त से 400 ग्राम गांजा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
*प्रथम टीमः-*
1. उ0नि0 जय प्रकाश यादव चौकी प्रभारी जेलगेट थाना कोतवाली सदर खीरी ।
2. का0 मनीष यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी ।
3. का0 हेमन्त सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी ।
*द्वितीय टीमः-*
1. उ0नि0 दीपक कुमार राठौर चौकी प्रभारी एलआरपी थाना कोतवाली सदर खीरी ।
2. का0 नीरज तिवारी थाना कोतवाली सदर खीरी ।
3. का0 विजय कुमार शर्मा थाना कोतवाली सदर खीरी ।
4. का0 कौशलेन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली सदर खीरी ।