*थाना तिकुनिया व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 240 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ किया गया गिरफ्तार*
*थाना तिकुनिया व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 240 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ किया गया गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30/09/2020 को कोतवाली तिकुनियाँ पुलिस टीम द्वारा दौराने गस्त/क्षेत्र भ्रमणएक नफर अभियुक्त गुरचरन उर्फ चन्नू पुत्र गुरमुख उम्र करीब 35 बर्ष निवासी कस्बा तिकुनियाँ थाना तिकोनियां जनपद खीरी को 240 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ दारा बोझी गुरुद्वारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गुरचरन उर्फ चन्नूउपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में सदर खीरी भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –*
1.गुरचरन उर्फ चन्नू पुत्र गुरमुख उम्र करीब 35 बर्ष निवासी कस्बा तिकुनियाँ थाना तिकोनियां जनपद खीरी।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1. प्र0नि0 हनुमान प्रसाद - कोतवाली तिकुनियाँ जनपद खीरी ।
2. का0 रिंकू पाल - कोतवाली तिकुनियाँ जनपद खीरी ।
3. का0 आशीष कुमार- कोतवाली तिकुनियाँ जनपद खीरी ।
4. का0 जितेन्द्र वर्मा- कोतवाली तिकुनियाँ जनपद खीरी ।
5. का0 राजकुमार (चालक) - कोतवाली तिकुनियाँ जनपद खीरी ।
6. उ0नि0 अलागु रावल - SSB कैंप खकरौला ।
7. ASI बहादुर सिंह - SSB कैंप खकरौला ।
8. HC रोबिन सिंह - SSB कैंप खकरौला ।
9. का0 संजय कुमार - SSB कैंप खकरौला ।