विभिन्न थाना क्षेत्रों से 03 वांछित अभियुक्तगण तथा जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
विभिन्न थाना क्षेत्रों से 03 वांछित अभियुक्तगण तथा जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित / वारंटी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 29-9-2020 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 402/20 धारा 307,504,506,336 IPC मे वान्छित चल रहे 02 अभि0गण 1- रामचरन 2- कृपाल पुत्रगण सियाराम नि0गण रामजीत की मढैया को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण से घटना के वारे मे पूछा गया तो अभि0 रामचरन से घटना मे प्रयुक्त तमन्चे व कारतूस बरामद कराया जिसके समबन्ध मे थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 420/20 धारा 3/25 AACT बनाम रामचरन पुत्रगण शियाराम नि0 रामजीत की मढैया थाना सहसवान के विरुध पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गयी। थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 404/ 20 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट के एक वांछित अभियुक्त मेहंदी हसन पुत्र मुनव्वर खान निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी। शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- असरार अहमद पुत्र मो0 रजा 2- अतीक अहमद पुत्र वकील रजा नि0गण निजामपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उसावां पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- ओमेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम नगरिया अभय थाना उसावा बदायूं 2- आनंद सिंह पुत्र बचान सिंह निवासी ग्राम अस्धरमई थाना उसावा बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- धर्मपाल पुत्र जगतपाल 2- संजीत पुत्र सोहनलाल निवासी गण घंसौली थाना उघैती जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त ब्रह्मानंद पुत्र मितान निवासी ग्राम मलूकपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 06 अभि0गण 1- संजीव पुत्र राजा बाबू 2- राजा बाबू पुत्र हर प्रसाद नि0 गण नैथुआ थाना मुजरिया जनपद बदायूं 3- रामनिवास पुत्र जयदेव 4- गौरव माहेश्वरी पुत्र ओमप्रकाश नि0 गण सिरासौल थाना बिलसी जनपद बदायूं 5- असरार अली पुत्र मुरात अली नि0 नेथूआ थाना मुजरिया 6- मुस्तक पुत्र साहू खां नि0 लहरा थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा दो अभियुक्त 1- बिंटू पुत्र लालमन नं0 2- सतीश पुत्र बादाम सिंह निवासीगण ग्राम पुरदलपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा 04 नफर अभि0गण 1- गोविंद पुत्र रामकिशोर 2- अनिल पुत्र रामकिशोर 3-पवन पुत्र रामकिशोर 4-अनुज पुत्र सुरेंद्र निवासी गण वार्ड नं01कस्बा व थाना कुंवरगांव बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1- नन्हे पुत्र रूपराम निवासी ग्राम लभारी थाना कादरचौक बदायूं 2- मंजूर अली पुत्र गौहर अली निवासी ग्राम कादरवाडी थाना कादरचौ बदायूं 3- इज्जत अली पुत्र गौहर अली नि0 ग्राम कादर वाडी थाना कादरचौक बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।