सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राशन वितरण में धांधली रोकने को लेकर सख्त हुई योगी सरकार

राशन वितरण में धांधली रोकने को लेकर सख्त हुई योगी सरकार लखनऊ  सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राशन वितरण पर रखी जायेगी नजर खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने राशन वितरण की जांच के लिये टीमों का किया गठन महीने के दूसरे चक्र में निशुल्क खाद्यान्न के साथ चना व चीनी के वितरण की जांच के लिए संयुक्त आयुक्त-उपायुक्त के नेतृत्व में अंतर मण्डलीय जांच टीमों का हुआ गठन   इन टीमों द्वारा आवंटित जिलों में 28 से 30 अक्तूबर बीच जांच की जाएगी  हर संयुक्त आयुक्त / उपायुक्त (खाद्य) अपने मण्डल में तैनात 2 क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व 2 पूर्ति निरीक्षकों को जांच टीम में शामिल करते हुए आवंटित जिलों में जांच करेगा  सभी अधिकारियों को दूसरे मण्डलों के जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है  टीमों द्वारा निःशुल्क वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के साथ ही चना तथा चीनी के वितरण की जांच की जाएगी टीमों को कम से कम 5 दुकानों की जांच करनी होगी  वहीं वहां के कम से कम 60 फीसदी कार्डधारकों से संपर्क कर वितरण के संबंध में पूछताछ भी की जाएगी  जांच के दौरान किसी विक्रेता ने वितरण में अनियमितता बरत...

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना गलत नीतियों के कारण किसान परेशान

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना गलत नीतियों के कारण किसान परेशान    लखनऊ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते किसान बेहाल है जमाखोर और मालामाल हो रहे हैं किसानों के सपनों की हत्या हो रही है भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और किसान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं कृषि उपज की उत्पादन लागत का डेढ़ गुना देने के अपने वादे भूल चुकी है किसान को 1888 रुपए का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य तो मिला नहीं उल्टे अधिकतम 1200 रुपए प्रति कुंतल धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है धान खरीद केंद्रों में अव्यवस्था और लूट का राज कायम है बिचौलिए सक्रिय हैं कपास धान की खरीद में निजी एजेंसियों की चांदी रही है भाजपा सरकार जो नया कृषि विधेयक लाई है उससे खेत पर किसान का मालिकाना हक समाप्त हो जाएगा उसकी खेती कारपोरेट की शर्तों पर होगी यादव ने कहा कि किसान और व्यापार के रिश्तो में जहर घोल कर भाजपा ने देश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों और पूंजी घरानों को सौंपने की साजिश रची है भाजपा सरकार के रहते चारों तरफ अंधेरा रहेगा सपा सरकार बनने पर ही किसान सुखी होगा और विकास पटरी पर आएगा।...

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो की टिप्पणी पर हो रहे विरोध को देखते हुए लखनऊ पुलिस सतर्क 

. फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो की टिप्पणी पर हो रहे विरोध को देखते हुए लखनऊ पुलिस सतर्क  डीजीपी ने सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए   लखनऊ फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो की टिप्पणी के विरोध में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट हो गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।  निर्देशों में कहा किया है ऐसे किसी भी आयोजन पर विशेष नजर रखें. सभी पुलिस कप्तानों  से कहा गया है कि स्थानीय अभिसूचना इकाइयों को सतर्क कर दिया जाए. जिले में कहीं भी लोगों को एक साथ इकट्ठा न होने दिया जाए. बाजारों, मॉल, धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए. कोविड -19 को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए. पुलिस पेट्रोलिंग की संख्या बढ़ाए।  जिन जिलों में उपचुनाव होने हैं, उन जिलों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें और विशेष सतर्कता बरतें भोपाल में हुए प्रदर्शन में एफआईआर आपको बता दें फ्रांस में जारी कार्टून विवाद के बीच मध्य प्रदेश की र...

हरदोई , मल्लावां फर्जी डाक्टर ने महिला की जान नगर के लोगो मे जबरदस्त रोज़ व्याप्त, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत ।

हरदोई , मल्लावां फर्जी डाक्टर ने महिला की जान नगर के लोगो मे जबरदस्त रोज़ व्याप्त, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत ।   इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हुई मौत ‌। मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़ और जमकर काटा हंगामा । डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप । सरकारी डाक्टर एस आर यादव करते हैं अवैध क्लीनिक का संचालन । डाक्टर , लैब व मेडिकल स्टोर संचालक संयुक्त रूप से करते हैं अवैध क्लीनिक का संचालन । महिला की मौत होने पर डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ मौके से फरार । एक वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम सत्येन्द्र सिंह व सीएचसी अधीक्षक ने फर्जी नर्सिंग होमों पर मारा था छापा । आए दिन ड्यूटी के दौरान मौजूद रहता है फर्जी क्लीनिक में सरकारी डाक्टर । मल्लावां कस्बे के यादव क्लीनिक की घटना।

कृषि विश्वविद्यालय ने मनाई आचार्य नरेंद्र देव की जयंती आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

. कृषि विश्वविद्यालय ने मनाई आचार्य नरेंद्र देव की जयंती आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम   अयोध्या - मिल्कीपुर  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज,अयोध्या के तत्वाधान में विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी आचार्य नरेंद्र देव, सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं वाल्मिकी जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई । सर्वप्रथम इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने नरेंद्र उद्यान में स्थित आचार्य नरेंद्र देव जी की आदमकद प्रतिमा का माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं विश्वविद्यालय के एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के सभाकक्ष में आचार्य नरेंद्र देव तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ वी एन राय, डॉ ओ पी राव, डॉ आर के जोशी, डॉ डी के द्विवेदी, कुलसचिव डॉ पी के सिंह, निदेशक प्रसार, डॉक्टर ए पी राव ,प्रोफेसर प्रकाश सिंह , आदि ने आचार्य नरेंद्र देव के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को र...

 *ग्राम पंचायत ढेड़नी के विकास कार्य हुए फेल ग्राम प्रधान सहित सचिव कर रहे खेल*

 *ग्राम पंचायत ढेड़नी के विकास कार्य हुए फेल ग्राम प्रधान सहित सचिव कर रहे खेल*     माधौगंज, हरदोई।विकास खण्ड महज एक किलोमीटर की दूरी पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढेड़नी के मजरा दुलरायेपुरवा में ग्राम प्रधान की लापरवाही चरम सीमा पर दिखाई पड़ रही है जंहा पर ग्राम प्रधान मकरंद राठौर के विकास कार्यों की पोल ग्रामीणों ने खोल कर रख दी है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत में हो रहे सभी विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का बन्दर बांट किया जा रहा है।चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य और भी तमाम कार्यों के बारे में गावँ के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गावँ में दर्जनों की संख्या में शौचालय अभी तक अधूरे पड़े है।लाख कोशिशों के बावजूद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।आप को बताते चले कि ग्राम पंचायत में जो भी विकास कार्य हुए हैं उसमें कहीं न कहीं ब्लाक के अधिकारियो की लापरवाही के चलते घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है।आपको बाते दे कि ग्राम प्रधान व सचिव देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की ...

कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित       कोरोना काल में 108 102 एवं ALS कर्मचारियों के अतुलनीय योगदान के लिए COVID-19 महामारी के दौर में 108 102 एवं ALS कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके लिए आज कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने, के लिए हमारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी।डाॅक्टर सी बी एन त्रिपाठी द्वारा कोरोना योद्धाओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाॅक्टर सी बी एन त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅक्टर Ram Ashre तथा सुल्तानपुर जिले के 108 Ambulence प्रोग्राम मैनेजर सुमित प्रताप सिंह तथा जिला प्रभारी मंजीत साहू ,अनुराग श्रीवास्तव, अभिनंदन मिश्रा ,नितिन ,sahban सिद्दीकी जी मौजूद रहे जिनके द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिसमें EMT शशांक कुमार विश्वकर्मा ,दुर्गेशनारायण सिंह , दिवाकर विक्रम सिंह, राज कुमार गिरि ,उमा भारती ,प्रियंका वर्मा, तथा सुल्तानपुर जिले के मुख्य हेल्प डेस्क डाॅक्टर उमा शंकर दुबे तथा पायलट सुरेश कुमार यादव ,हरेंद्र कुमार, अखंड प्रताप सिंह ,सूर्य लाल प्रजापति ,आदि लोग ...

हाईकोर्ट के आदेश पर पीड़ित को पीटने वाले दरोगा और सिपाही की तैनाती वाले उसी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ 

.    अयोध्या - अमेठी   अमेठी जनपद के थाना क्षेत्र शिवरतनगंज के उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह के खिलाफ थाना शिवरतनगंज में ही संगीन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बताते चलें की बीते दिनांक 22 अक्टूबर 2020 समय लगभग 10 बजे रात्रि को श्रीकांत त्रिपाठी और उनके भाई विवेक अपने विद्यालय में बिजली का काम करवा कर वापस आ रहे थे तो रास्ते में राजेंद्र कुमार मिश्र राघवेंद्र कुमार मिश्र व तीन अज्ञात ने रास्ते में रोककर अभद्रता करते हुए गालियां देने लगे पीड़ित द्वारा मना करने पर उन लोगों ने कट्टा से फायर भी झोंका लेकिन, फायर मिस हो गया। जब यह पूरा प्रकरण थाना शिवरतनगंज पहुंचा तो दबंगों के ऊपर कार्यवाही करने के बजाएं पीड़ित को ही थाने उठा लाया गया और पीड़ित दोनों भाइयों को एसआई उपेंद्र सिंह के द्वारा जबरदस्त प्रताड़ित किया गया मारा पीटा भी गया। उनके जख्मों के निशान चेहरे पर साफ दिखाई दे रहे थे उसके बाद उपजिलाधिकारी तिलोई के यहां से पीड़ित ने अपनी जमानत कराई और दुबारा वापस शिवरतन गंज थाने मोबाइल लेने पहुंचे तो एसआई उपेंद्र सिंह ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारे ऊपर इतनी धा...

खबर है up के सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील क्षेत्र में आज सुबह लगभग 10:00 बजे महाराणा प्रताप सेना उत्तर प्रदेश भारत के सदस्यों के द्वारा पटेल चौक पर पहुंचकर माल्यार्पण किया गया

खबर है up के सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील क्षेत्र में आज सुबह लगभग 10:00 बजे महाराणा प्रताप सेना उत्तर प्रदेश भारत के सदस्यों के द्वारा पटेल चौक पर पहुंचकर माल्यार्पण किया गया     सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया आज लौह पुरुष आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरकार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर महाराणा प्रताप सेना उत्तर प्रदेश (भारत)पटेल चौक तहसील मुख्यालय कादीपुर में *अयोध्या फैजाबाद मण्डल* के प्रभारी *राजेश सिंह प्रधान* सुलतानपुर जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह जी तहसील अध्यक्ष कादीपुर शिवम सिंह ब्लाक अध्यक्ष कादीपुर आदित्य प्रताप सिंह मोतिगरपुर ब्लाक अध्यक्ष आदर्श सिंह कादीपुर तहसील मीडिया प्रभारी आशीष सिंह अयोध्या फैजाबाद से आये महाराणा प्रताप सेना उ-प्र के सक्रिय सदस्य अनुराग विक्रम सिंह के साथ साथ बिशेष उपस्थिति संरक्षक बाबू ओमप्रकाश सिंह बनकेगाव, बाबू विनोद सिंह जी बाबू ओमप्रकाश सिंह राईबीगो मोतिगरपुर ब्लाक उपाध्यक्ष अनुराग सिंह कादीपुर विधानसभा प्रभारी अजीत कुमार सिंह और तहसील कादीपुर संरक्षक पंकज कुमार सिंह ट...

बोलैरो अनियंत्रित होकर पेंड उखाडते हुए दूसरे पेंड से टकरा कर रूकी, टला बड़ा हादसा

.  बोलैरो अनियंत्रित होकर पेंड उखाडते हुए दूसरे पेंड से टकराकर रूकी, टला बड़ा हादसा   हरदोई सुरसा थाना क्षेत्र के लखनऊ- हरदोई मार्ग के पचकोहरा तिराहे पर शनिवार सुबह एक बडा हादसा होते होते बचा ,जहां पर हरदोई- की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बोलैरो बाईक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर एक पेंड को उखाडते हुए दूसरे पेंड से टकराकर रूक गई ,जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बचा। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मंसूर नगर निवासी वंशीधर पुत्र जगदीश अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बोलैरो पर भेलांवा गांव एक अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।बोलैरो उनका पुत्र संदीप चला रहा था।पचकोहरा तिराहे पर बोलेरो एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई ।जैसा की प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की बोलैरो तेज रफ्तार होने के कारण एक तरफ छुक गई और काफी दूर तक दो पहियों पर आते हुए एक पेंड को उखाडते हुए वहीं खड़ी एक बाईक और दो साईकिलों को रौंदते हुए के बड़े पेंड से टकरा कर रूक गई।घटना के दौरान मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे जो गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बच गए , जबकि दुकान मालिक संदीप...

*रोड-साइड स्टेशनो पर कार्यरत पॉइंट्समैन / गेटमैन को ई०आई०रोस्टर में दो दिंनो का साप्ताहिक विश्राम दिया जाए। ई० सी० आर० ई० यू०*

    *रोड-साइड स्टेशनो पर कार्यरत पॉइंट्समैन / गेटमैन को ई०आई०रोस्टर में दो दिंनो का साप्ताहिक विश्राम दिया जाए। ई० सी० आर० ई० यू०*           आज दिनाँक 31/10/2020 को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन के समस्तीपुर डिवीजन के डिविजनल सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किइस गया , जिसमे बताइस गया कि समस्तीपुर मंडल में रोड साइड स्टेशनों पर कार्यरत *ट्रैफ़िक विभाग के गेटमैन और पॉइंट्समैन जो ई०आई०रोस्टर में कार्य करते हैं,उन्हें शर्तो के मुताबिक सप्ताह में दो दिन बिश्राम मिलना चाहिए , जिसमे शर्त यह है,कि कर्मचारी को रेलवे आवास नहीं मिला हो,या कार्यस्थल से रेलवे आवास की दूरी 500 मीटर से अधिक हो । दूसरा शर्त यह है,कि एक हीं जगह कार्यरत दो-दो कर्मचारियों में से एक को रेलवे आवास मिला हो , दूसरे को नहीं । समस्तीपुर मंडल में रोड साइड स्टेशनों में प्रायः सभी जगहों पर उपरोक्त में से कोई न कोई एक शर्त पुरा हो रहा है , अतःरोड साइड स्टेशनों पर दो दिन साप्ताहिक विश्राम वाला ई०आई० रोस्टर लागू करना चाहिए।* वर्ष 2000 तक इसी तरह का रोस्टर लागू था ,...

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र ने घर के अंदर कुंडें में लटक कर दी जान

   अयोध्या - मिल्कीपुर  थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के मजनाई पूरे मंगल पांडे निवासी छात्र ने घर के अंदर कमरे में कुंडे के सहारे गले में रस्सी बांध कर आत्म हत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार आशुतोष पाण्डेय उम्र करीब 22वर्ष शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे शाम करीब 6:00 बजे शाम घर के अंदर कमरे में पंखे के हुक में रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी बताया जाता है कि मृतक युवक के पिता स्वर्गीय बृजेश पांडे करीब 12 वर्ष पूर्व बिजली की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी । घर पर उसके बाबा भवानी फेर पांडे व उसकी छोटी बहन रहती थी माता अपने मायके में थी। शाम करीब 7:00 बजे जब उसकी छोटी बहन भाई को पुकारने लगी तो कमरे के अंदर मोबाइल बज रहा था लेकिन कोई आवाज नहीं आ रही थी जब उसने झांक कर देखा तो भाई कमरे में लटका हुआ था आनन-फानन में गांव वालों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नीचे उतर आया। वृद्ध बाबा भवानी फेर का वह बहन का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक एकमात्र अकेला पुत्र था। ग्रामीणों के अनुसार कोरोना काल में मृतक युवक आशुतोष अपने...

भारतीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार संगठन झांसी मंडल इकाई में मनोनीत किए गए पदाधिकारी

भारतीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार संगठन झांसी मंडल इकाई में मनोनीत किए गए पदाधिकारी           झांसी। भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार संगठन दिल्ली झांसी मंडल इकाई में आज राष्ट्रीय संयोजक महेश पटेल जी के निर्देश अनुसार झांसी डिवीजन प्रेसिडेंट विकास शर्मा ने पदाधिकारी मनोनीत की धोषणा की जिसमें मंडल इकाई में वाइस प्रेसिडेंट पद पर शुभम गौतम निवासी झांसी नगर एवं सचिव पद पर मेघा सरयारसर निवासी झांसी नगर को मनोनीत किए जाने की घोषणा की गयी। इस अवसर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वह रेलवे उपभोक्ताओं की समस्याओ के लिए निरंतर कार्य करेंगे। लखनऊ डिवीजन प्रेसिडेंट राज मल्होत्रा ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि तथा राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

सरकार के संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रदेश के प्रत्येक गरीब को राशन कार्ड,पेंशन,शौचालय इत्यादि योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। - योगी आदित्यनाथ घर-घर नल पाइप पेयजल योजना का शीघ्र शुभारम्भ कराया जायेगा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   चित्रकूट  भारत के प्राचीन परम्परा के महान ऋषि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती है जिन्होंने भगवान राम के चरित्र और सनातन मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य किया,वहीं दूसरी ओर राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख ने ग्राम स्वराज्य की संकल्पना को साकार रूप प्रदान किया। ऐसे दोनों ऋषियों को मैं उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूॅ। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ ने असावर माता का पूजन, आरती तथा वाल्मीकि आश्रम में विधिवत् पूजन हवन,गौ सेवा व अखण्ड रामायण वाल्मीकि पाठ का शुभारम्भ करने के उपरान्त श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज मुझे स्वयं इस धरती के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां पर हजारों वर्ष पहले भगवान राम ने महर्षि वाल्मीकि से आर्शीवाद प्राप्त किया था। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम का चि...

लेखपाल घूस प्रकरण में नहीं हो सकी अभी तक कोई कार्यवाही, घूस कांड प्रकरण पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार

  तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों ने मामला ठंडे बस्ते में डाला लेखपाल जितेंद्र विश्वकर्मा का घूस मांगने एवं लेने का ऑडियो वीडियो हो चुका है वायरल    अयोध्या - सैदपुर सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजस्व गांव खिरौनी पर तैनात लेखपाल जितेंद्र विश्वकर्मा द्वारा भूमि की नाप करने की एवज में सरेराह घूस मांग कर दिनदहाड़े घूस लिए जाने का ऑडियो एवं वीडियो वायरल होने के मामले में तहसील के अधिकारियों ने अभी तक कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने माताओं द्वारा विभाग की फजीहत कराने के बावजूद भी प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।  उधर दूसरी ओर आरोपी लेखपाल अब क्षेत्र में घूम घूम कर राजनीतिक लोगों एवं दलालों की चरण वंदना करके मामले को दबाने की जुगत में जुड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित काश्तकार के बेटे ने जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सचिव राजस्व परिषद को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बेअंदाज व मनबढ़ लेखपाल के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की गुहार की है। आपको बताते चलें कि सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजस्व गांव खिरौनी पर लेखपाल जितेंद्...

होनहार बिरवान के होत चीकने पात एलएलएम में प्रवेश पाकर अंजू वैश्य ने बढ़ाया ग्रामीणांचल का मान

. होनहार बिरवान के होत चीकने पात एलएलएम में प्रवेश पाकर अंजू वैश्य ने बढ़ाया ग्रामीणांचल का मान विद्वान अधिवक्ताओं,अन्य गणमान्य ब्यक्तिओं व क्षेत्रवासियों ने दी बधाई   अयोध्या रुदौली विधानसभा के थाना मवई अंतर्गत महुलरा बाबा बाजार निवासी राकेश कुमार की पुत्री अंजू वैश्य की मेहनत रंग लाई और एक भारत की बेटी को कानून की उच्च शिक्षा का अध्यन करने का अवसर प्राप्त हुआ। बिटिया अंजू एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है पढ़ाई में बेहद मन लगाने व एक मेहनत कश पिता की परिश्रम का फल आखिर ईश्वर ने मां भारती की इस बेटी को दे दिया।, बचपन से अंजू पढ़ाई में मेहनत करती रही बारहवीं के बाद पिता राकेश कुमार ने बेटी को आगे की पढ़ाई कराने को नहीं सोचा था किन्तु अंजू का शिक्षा के प्रति लगाव के कारण राकेश जी ने बेटी को और पढ़ाना ही उचित समझा। आज वही बेटी बी, ए ,एम ए ,एलएलबी के बाद एल, एल, एम, में प्रवेश पा गई।अंजू को उच्च कानून की शिक्षा में प्रवेश मिलने के हाई कोर्ट के  विद्वान अधिवक्ता जलील अहमद, जिला एवं सत्र न्यायालय के राजभूषण सिंह,राम अकबाल शर्मा, राकेश कुमार पाल अनिल कुमार तिवारी पीसीसी सदस्य ...

चंदौली| जनपद के मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को कई लोगों ने भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की|

चंदौली| जनपद के मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को कई लोगों ने भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की|     इसमें लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव रमेश यादव ने भाजपा के दीपक मद्धेशिया, मदन मद्धेशिया व कृष्ण कुमार गौड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली| इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गों का हित में कार्य कर रही है| सपा का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और लोग पार्टी की नियत ओ व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प ले रहे हैं| वहीं भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए सदस्यों ने पार्टी के प्रति आस्था जताई है| इस दौरान सुजीत कनौजिया, अलगू राम, सुनील सिंह मुखिया, रतन यादव, मुन्नी लाल मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

चंदौली| जनपद के सदर तहसील में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई|

चंदौली| जनपद के सदर तहसील में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई|     इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल वह पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए तीनों को याद किया गया| प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नायब तहसीलदार प्रवीण सिंह ने लोगों को राष्ट्रीय एकता अखंडता को बनाए रखने और इमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने का शपथ दिलाई| उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जीवनी हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है इस दौरान यू इम्तियाज अहमद, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, सुनील,राजीव कुमार व सभी तहसीलदार कर्मचारी उपस्थित रहे| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट  

चंदौली| सकलडीहा कस्बा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जुलूस निकालकर बल्लभगढ़ में छात्रा के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में पुतला दहन किया|

चंदौली| सकलडीहा कस्बा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जुलूस निकालकर बल्लभगढ़ में छात्रा के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में पुतला दहन किया|     एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सकलडीहा कस्बे में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए बल्लभगढ़ में मुस्लिमों लड़कों द्वारा लड़की के साथ जबरदस्ती किए किए जाने से मना करने पर गोली मारने की घटना से अपराधियों को फांसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया| इस संबंध में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एबीवीपी विवेक जायसवाल ने बताया कि अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है| महिलाओं का उत्पीड़न कम नहीं हो रहा है| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट  

चंदौली| चकिया स्थानीय नगर में शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में एक रैली निकाली गई|

 चंदौली| चकिया स्थानीय नगर में शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में एक रैली निकाली गई|     रैली में नगर व क्षेत्र के लोगों सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया| बताया गया कि रैली की शुरुआत कोतवाली से की गई जहां पूरे नगर में भ्रमण के बाद रैली का समापन किया गया| बता दें कि इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए कोतवाली से लोगों को सूचित किया गया था जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया| रैली में क्षेत्राधिकारी चकीयां, कोतवाल चकिया, जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर के अलावा आदि सभासद गण मौजूद रहे| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट  

 *नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर अंकुर द्विवेदी ने किया नाम रोशन*

 *नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर अंकुर द्विवेदी ने किया नाम रोशन*   जनपद चित्रकूट के जाने माने डाक्टर व दवा व्यवसाई शशिकांत कांत द्विवेदी के सुपुत्र अंकुर द्विवेदी ने नीट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर 626 अंक हासिल कर नाम रोशन किया।

: *थाना दुध्दी पुलिस के सराहनीय प्रयासों की बदौलत मा. न्ययालय द्वारा 04 नफर अभियुक्तों को 05 वर्ष की कारावास व 11000/रू0 का अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी* 

: *थाना दुध्दी पुलिस के सराहनीय प्रयासों की बदौलत मा. न्ययालय द्वारा 04 नफर अभियुक्तों को 05 वर्ष की कारावास व 11000/रू0 का अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी*                     अवगत कराना है कि थाना दुध्दी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 369/07 धारा-147,148,323,324,304,504 भादवि में स्थानीय पुलिस के सराहनीय पैरवी की बदौलत दिनांक 31-10-2020 को माननीय ASJ/FTC न्यायालय, सोनभद्र द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्तों 1- शिवसम्मत पुत्र सीता 2- शिवनाथ पुत्र महावीर 3- शिवकुमार पुत्र महावीर 4- महाबीर पुत्र लहुमरन यादव निवासीगण गोडहा टोला,छापी पहाड़ी थाना दुध्दी सोनभद्र को 05 वर्ष की सश्रम कारावास व 11000/- रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी ।

 *प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्रह्मपुर के नेतृत्व में मिष्ठान के दुकान पर कैम्प लगाकर किया गया कोरोना की जांच*

 *प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्रह्मपुर के नेतृत्व में मिष्ठान के दुकान पर कैम्प लगाकर किया गया कोरोना की जांच*           ================================= जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०ईश्वरलाल के नेतृत्व में आज नईबाजार में मिष्ठानों की दुकान पर कोरोना का कैम्प लगाकर कोरोना की जांच की गई कोराना का कैम्प नईबाजार के चित्रकूट कामपलेक्स लगाया गया था मौके पर 71 लोगो का जांच किया गया सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है एक सवाल के जबाब में प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्रह्मपुर डा० ईश्वरलाल ने बताया पूरे क्षेत्र में कैम्प लगाकर लगातार कोरोना की जांच की जा रही है| जांच करने वाली टीम मे सबसे अधिक मेहनत करने वाले व अब तक हजारो लोगो का कोरोना जांच करने में माहिर नौशाद अहमद,ए०एन०एम० मधु वर्मा व अम्रिताराज रही सुरक्षा व्यवस्था हेतू एच०जी० अनिरूद्ध यादव मौजूद रहे|  

जनपद शाहजहांपुर ढका घनश्याम मंडल बँडा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सुना सरि नाथ इंटर कॉलेज बंडा में समापन

  शाहजहांपुर  मिथिलेश कुमार पूर्व मंत्री पूर्व सांसद शाहजहांपुर राष्ट्रीय परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने भारत के वैचारिक विचारधारा एवं हमारी विचारधारा विषय पर केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर ढाका घनश्याम मंडल में बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को विधिवत अवगत कराया। तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया।  इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार नै भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा जनहितकारी एवं कल्याणकारी किए गए विभिन्न कार्यों की भी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी तथा प्रशिक्षण शिविर में संजय गुप्ता चेयरमैन पुवाया़, रजनीश मिश्रा लखीमू दादा ,महेंद्र पाल जिला पंचायत सदस्य आदि ने केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रशिक्षण शिविर के मंडल अध्यक्ष शैलेश वैश्य ने समापन कर सभी कार्यकर्ताओं एवं बूथ अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया। पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार जी के साथ राजीव गंगवार, बबलू यादव, रितिक मिश्रा उर्फ मिंकू,राजू सिंह, मोहन मिश्रा , कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू अनिल कटियार आदि लोग थे।

*जनपद शाहजहांपुर डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले चार गिरफ्तार*

*जनपद शाहजहांपुर डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले चार गिरफ्तार*    खुदागंज, शाहजहांपुर डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गैंग को शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू, पांच मोबाइल, तीन डेबिट कार्ड बरामद हुए। सभी आरोपित हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले है।   एसपी के निर्देश पर सुबह खुदागंज थानाध्यक्ष वकार अहमद मझिला रोड स्थित धार्मिक स्थल के पास चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक गाड़ी को रुकवाया गया तो उसमें सवार चार लोग खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपितों ने अपना नाम हरियाणा के हिसार जिले के नार नौद थाना क्षेत्र के लोहारी राघो गांव निवासी राजेश सिंह, थाना हांसी क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी मीनू, कृष्ण व बलजीत सिंह बताया। आरोपित एक-दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले या प्रदेश चले जाते थे।   यह अपनाते थे तरीका   मुख्य सरगना राजेश सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क पर पड़ने वाले एटीएम के पास गाड़ी लगा देते थे। दो लोग एटीएम के अंदर, एक बाहर व एक गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर हो...

 *जनपद शाहजहांपुर गन्ने के खेत में फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव*

 *जनपद शाहजहांपुर गन्ने के खेत में फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव*   कांट, शाहजहांपुर पापलर के पेड़ पर एक ग्रामीण का शव गमछे के फंदे से लटका मिला। चेहरा कुचला होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।   गड़ी पश्चिमी मुहल्ला निवासी ब्रजेश लल्ला व रामसिंह का कस्बे से दो किमी दूर दरियापुर गांव में गन्ने का खेत है। दोपहर 12 बजे रामसिंह खेत में पानी चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ब्रजेश लल्ला के खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ पर शव लटका देखा। सीओ महेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। पेट पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। पतली डाल पर लाश लटकी होने व पैर जमीन से छूने की वजह से हत्या का शक गहरा रहा है।   वर्जन   शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है। किसी अन्य स्थान पर हत्या करके शव यहां लटकाया गया है। आस-पास के गांवों में भी शिनाख्त कराने के लिए संपर्क किया जा रहा है।   कुंवर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक  

 *जनपद शाहजहांपुर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने की कोशिश, दो पकड़े*

 *जनपद शाहजहांपुर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने की कोशिश, दो पकड़े*   तिलहर, शाहजहांपुर कुछ युवकों ने पुलिस चौकी के पास फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने की कोशिश की। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।    दोपहर बिरियागंज पुलिस चौकी से कुछ दूर पोटरगंज गेट के पास युवक पुतला फूंकने की तैयारी में थे। कोतवाल दीपक शुक्ला ने पुतला छीना तो आरोपित भाग खड़े हुए। पीछा कर दो को पकड़ लिया। नगर में भ्रमण कर रहे एडीएम वित्त गिरिजेश चौधरी व एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम भी पहुंच गए। पकड़े गए युवकों में एक रेडीमेड व्यापारी का बेटा व दूसरा मेडिकल स्टोर पर काम करता है। एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एसपी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

*जनपद शाहजहांपुर कोरोना से बुजुर्ग की मौत, सात* 

*जनपद शाहजहांपुर कोरोना से बुजुर्ग की मौत, सात*    शाहजहांपुर कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला कांट थाना क्षेत्र के कुर्रियाकला की रहने वाली थी। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 93 पहुंच गई है। इसके अलावा सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 1580 लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी। संक्रमितों को क्वारंटाइन करवा दिया गया है।   भत्ता न मिलने से नाराज हुए रेलकर्मी   रोजा नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने भत्ता न मिलने पर नाराजगी जताई। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे लोको लॉबी के बाहर एकत्र हुए। नरमू पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार नीतियों और रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। शाखा सचिव अमित भगवत मिश्रा ने बताया सरकार लगातार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मनीष सिंह, राकेश कुमार, विनीत, पंकज, शोभित, अजय, अवधेश, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।  

 *जनपद शाहजहांपुर पुलिस ने की नई पहल, साइबर क्राइम से बचने के बताए उपाय*

 *जनपद शाहजहांपुर पुलिस ने की नई पहल, साइबर क्राइम से बचने के बताए उपाय*    पुलिस ने की नई पहल, साइबर क्राइम से बचने के बताए उपाय      शाहजहांपुर में साइबर क्राइम की लगातार बढ़ रही घटनाओं को रोकने को लेकर एसपी ने जिले में एक नई पहल शुरु की है। पुलिस ऑफिस में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद उन्हेंं साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स भी दिए जा रहे है। इसके अलावा बैंकों में भी पंपलेट बंटवाना शुरु कर दिए है। लोगों को बताया जा रहा है कि हैकर्स किस तरह डेबिट कार्ड बदलकर, पासवर्ड पता करके व बैंक खाता नंबर से संबंधित अन्य जानकारी जुटाकर आसानी से रुपये निकाल लेते है। इससे लोगों को कैसे बचना है।    त्योहार के मद्देनजर तमाम कंपनियों की ओर से ग्राहकों ऑफर दिए जा रहे है। जिसका फायदा उठाते हुए हैकर्स फर्जी लिंक देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते है। ऑफर के लालच में आकर बहुत से लोग ठगी के शिकार हो जाते है। शाहजहांपुर में भी बीते दिनों जलालाबाद की शिक्षिका के खाते से एक लाख 80 हजार रपये व सेहरामऊ दक्षिणी में 80 हजार रुपये एक व्यक्ति के खाते से निकल ...

गजल :- झूठ को सच हमेशा बताना पड़ा फ़र्ज़ यूँ भी बशर का निभाना पड़ा - - - बलजीत सिंह बेनाम

      <<< ग़ज़ल >>>     आपकी बज़्म में लौटने के लिए हर क़दम क़ीमतों को बढ़ाना पड़ा   ज़िंदगी के सभी सुर समझ आ गए प्यार के राग को भूल जाना पड़ा   इक सुहागन को जीवन ही सारा अगर एक विधवा के जैसे बिताना पड़ा   बेसबब गर्व का खामियाज़ा यही सर झुकाया नहीं सर कटाना पड़ा           शायर - बलजीत सिंह बेनाम

श्री शिव शरणम परिवार ने किए श्री केदारनाथ जी के दर्शन

  श्री शिव मंदिर पटेल नगर सेकंड बी ब्लॉक गाजियाबाद से शिव शरणम परिवार ने श्री बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किए। महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि श्री शिव शरणम परिवार के सेवादार अजय चोपड़ा, हिमांशु पराशर,पप्पू भाई, के साथ पांच दिवसीय यात्रा मैं आज दूसरे दिन की यात्रा बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किए। बाबा से यही प्रार्थना की हे बाबा सभी का कल्याण करें। और सभी को स्वस्थ रखें। ऐसे बाबा से प्रार्थना की और दर्शन करने के पश्चात अगले दिन की यात्रा बाबा बद्रीनाथजी के लिए प्रस्थान किया।

*जनपद खीरी (दिनांक 31.10.20)*  *राष्ट्रीय एकता दिवस*  आज दिनांक 31.10.20 को रिजर्व पुलिस लाईन्स खीरी, पुलिस कार्यालय तथा जनपद खीरी के समस्त थानों पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती को ‘’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रुप में मनाया गया।

  *जनपद खीरी (दिनांक 31.10.20)*    *राष्ट्रीय एकता दिवस*    आज दिनांक 31.10.20 को रिजर्व पुलिस लाईन्स खीरी, पुलिस कार्यालय तथा जनपद खीरी के समस्त थानों पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती को ‘’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रुप में मनाया गया।               इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन्स खीरी मे पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय श्री विजय ढुल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के स्वतंत्र संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण को शपथ दिलायी गई।

 *सीतापुर समाचार*  *लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म-जयन्ती मनाई गई*

 *सीतापुर समाचार*    *लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म-जयन्ती मनाई गई*     सीतापुर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि का आयोजन हिंदी सभा सीतापुर द्वारा किया गया आज 31 अक्टूबर 2020 शनिवार साँय 4 बजे हिन्दी सभा के नरोत्तम सभागार लालबाग सीतापुर मे हिन्दी सभा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम मे भूपेन्द्र दीक्षित व श्रीमती ज्ञानवती दीक्षित द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन और पाठन का भी आयोजन किया गया है  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात उपन्यासकार नाटककार कथाकार फिल्मकार श्री महेंद्र भीष्म जी ( उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ )  साथ ही साथ कला और संगीत प्रतियोगिताओ के विजेताओ को पुरुस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती #राष्ट्रीयएकतादिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय सहित जनपद के समस्त थानो पर सोनभद्र पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती #राष्ट्रीयएकतादिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय सहित जनपद के समस्त थानो पर सोनभद्र पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई   #NationalUnityDay #sardarpateljayanti #RashtriyaEktaDiwas

*जब देश आर्थिक बदहालि का दन्स झेल रहा हो मोदी जी अपने झूठ और अहंकार मे क्यों कर रहे देश का पैसा बर्बाद* ??

  *जब देश आर्थिक बदहालि का दंश झेल रहा हो मोदी जी अपने झूठ और अहंकार मे क्यों कर रहे देश का पैसा बर्बाद* ??     आज लौह पुरुष को नमन के दिन को मोदी जी ने गुजरात मे सरदार सरोवर के प्राचीर युनिटी ऑफ़ इण्डिया के मंच से अपने झूट और घृणित चेहरे को बेनकाब कर दिया, कि मै झूठ और घृणा, नफरत के शिवा कुछ नही दे सकता। देश को एकता और अखंडता का शंदेश देने के बजाय मोदी ने पुलवामा जैसे मुद्दे पर झूठ का सहारा लिया । पुलवामा काण्ड मे मोदी सरकार ने क्या खुलासा किया ? पुलवामा मे 300 KG RDX कार मे कैसे पहुंचा,? अभी तक जाँच क्यों नही हो पाया ? लेकिन तब भी षणयंत्र के तहत 2019 के चुनाव मे सैनिको के शहादत पर वोट माँगा और आज भी सैकड़ो करोड़ खर्च कर बिहार चुनाव को हाथ से जाता देख कर पुलवामा केश को पाकिस्तान के साथ षडयंत्र के तहत बयान बाजी करा कर शैनीकों की शहादत और फर्जी राष्ट्र भक्ति के नाम पर वोट मांगना चाह रहे है। लेकिन बिहार की जनता के दिमाग मे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा के साथ कोरोना काल मे 1000 से 1500 KM का वो भूख, प्यास से बिलखते पैदल चल कर अपने घरों का पलायन करते हुए जाना , फिर भी मोदी,...

*अस्थाई पटाखा की दुकानों के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने लॉटरी के जरिए दुकानदारों को किया आवंटित*

*अस्थाई पटाखा की दुकानों के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने लॉटरी के जरिए दुकानदारों को किया आवंटित*           =================================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर । जनपद में 11 स्थानों पर प्रसाशन 3 दिन के लिए अस्थाई पटाखे की दुकान में लगेगी खासतौर से कचहरी टाउनहाल मैदान में पटाखे की दुकान के लिए ओढ़ मची रहती और कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने 64 दुकानों की जगह 32 दुकानों को ही लगाने का निर्णय लिया था। जिसे लॉटरी के द्वारा कलेक्ट्रेट कचहरी में एक बॉक्स में दुकानदारों की पर्ची रखी गई थी और एक-एक करके लोगों की पर्ची निकालकर दिखाया गया और इसकी बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई पूरी पारदर्शिता का ख्याल रखा गया दुकानदार भी प्रशासन की इस कार्य से बहुत खुश हुए।

 *विद्युत चेकिंग करने गई टीम पर दंबगों का हमला ,लाइनमैन घायल*।

 *विद्युत चेकिंग करने गई टीम पर दंबगों का हमला ,लाइनमैन घायल*।   हरदोई-संडीला कस्बा क्षेत्र के ककराली गांव में गुरुवार को विद्युत चोरी चेकिंग कर रही उपकेंद्र की अवर अभियंता टीम पर गांव निवासी एक दंबग व्यक्ति ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया ,घटना में लाईन मैन को चोटे भी आई ।अवर अभियंता राजकुमार गौतम गुरुवार को अपनी टीम के साथ कस्बे में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रहे थे ।इसी छापे मारी के दौरान ही घटना को अजाम दिया 

 बंद पुरूष व महिला बंदियों को समय से गुणवत्ता परक नाश्ता, लंच एवं भोजन उपलब्ध करायें:-डी0एम0

 बंद पुरूष व महिला बंदियों को समय से गुणवत्ता परक नाश्ता, लंच एवं भोजन उपलब्ध करायें:-डी0एम0     बंदियों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ रहने एवं मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन करायें:- अविनाश बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जेल के सभी सीसी कमरे चालू रखें:- एस0पी0 हरदोई,, 29 अक्टूबर 2020:- जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के साथ जिला कारागार का भ्रमण कर पुरूष एवं महिला बंदियों की बैरिकों का बरीकी से निरीक्षण किया तथा बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव को निर्देश दिये कि कारागार में बंद पुरूष व महिला बंदियों को समय से गुणवत्ता परक नाश्ता, लंच एवं भोजन के साथ सभी निर्धारित सुविधायें उपलब्ध करायें और नियमित बंदियों की बैरिकों निरीक्षण भी करायें। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए जेल में विशेष सावधानी बरते तथा स्टाफ सहित बंदियों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ रहने एवं मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन करायें और महिला बंदियों के बच्चों की शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दें। ...

 हरदोई।के रेलवेगंज में बैंक ऑफ की सँनलग्न शाखा के बी सी पोआइन्ट का उद्घाटन बी के पांडेय हवन पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ भव्य तरीके के साथ किया गया

 हरदोई।के रेलवेगंज में बैंक ऑफ की सँनलग्न शाखा के बी सी पोआइन्ट का उद्घाटन बी के पांडेय हवन पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ भव्य तरीके के साथ किया गया   हरदोई। नगरपालिका हरदोई के मोहल्ला प्रगति नगर महोलिया शिवपार में बैंक ऑफ इंडिया की संलग्न शाखा के बीसी प्वाइंट का उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम बी के पांडे एवं अनूप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । बीके पांडे ने बताया कि ग्राहकों की परेशानियों को देखते हुए उनकी सुविधा के अनुरूप यहां पर बीसी प्वाइंट निर्धारण किया गया है ताकि ग्राहक इसकी सुविधा का समुचित लाभ उठा सकें। बैंक मित्र संजय कश्यप ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि किसी भी ग्राहक को बैंक से संबंधित अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और भीड़भाड़ के माहौल से अलग हटकर सुरक्षित सेवा मुहैया करना मेरा नैतिक दायित्व रहेगा। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रमुख रूप से रमेश चंद्र कश्यप रविशंकर कश्यप, समरेंद्र सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे  

*रामपुर थाना बिलासपुर:-30 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*

*रामपुर थाना बिलासपुर:-30 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*    रामपुर /थाना बिलासपुर, 30 लीटर नाजायज शराब काम के साथ गिरफ्तार रामपुर पुलिस द्वारा कमल पुत्र कैलाश निवासी मौहल्ला शीरीमियां कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर को टाण्डा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 30 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर, रामपुर पर मु0अ0सं0-391/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। *मलिक शादाब ब्यूरो चीफ रामपुर*

भारतीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार संगठन (दिल्ली) ने श्री राज मल्होत्रा को लखनऊ मंडल अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया

भारतीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार संगठन ( दिल्ली ) के राष्ट्रीय संयोजक श्री महेश पटेल ने श्री राज मल्होत्रा को उनकी तेजतर्रार और तीव्र कार्यशैली और जनता के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवा को देखते हुए लखनऊ मंडल अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया     श्री महेश पटेल ने अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राज मल्होत्रा भारतीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार संगठन से जुड़कर रेलवे उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कार्य करेंगे

 *अमानीगंज में एक ही क्रय केंद्र होने से किसान परेशान*

 *अमानीगंज में एक ही क्रय केंद्र होने से किसान परेशान*    *किसानों की मांग के बावजूद भी नही बना क्रय केन्द्र*    *साधन सहकारी समितियां नहीं खरीद रही हैं धान*     *राष्ट्र नमन समाचार अयोध्या से ब्यूरो चीफ शिव किशोर शुक्ला के साथ सुरजीत शर्मा की रिपोर्ट*   *अमानीगंज अयोध्या*   लाख कोशिशों के बावजूद अमानीगंज विकास खण्ड के किसानों को धान की बिक्री के लिए समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कई बार संज्ञान में लाने के बावजूद भी अमानीगंज विकास खण्ड में एक ही क्रय केंद्र के भरोसे धान की खरीदारी की जा रही हैं। सरकार किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाए जाने का दावा तो कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। एक ओर किसानों को टोकन की मारामारी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर उपज को क्रय केंद्र तक पहुंचाने के लिए 40 किलो मीटर तक की लंबी दूरी भी तय करनी पड़ रही है।        50 किलोमीटर लंबे अमानीगंज विकास खण्ड में एकमात्र विपणन शाखा का धान क्रय केंद्र सुल्तानपुर की सीमा से सटे कुमारगंज बाजार में खोला गया है ...

छुट्टा मवेशियों से ग्रामीण परेशान फसले कर रहे हैं बर्बाद 

छुट्टा मवेशियों से ग्रामीण परेशान फसले कर रहे हैं बर्बाद    उन्नाव तहसील पुरवा में आवारा पशुओं की समस्या अब नासूर बनती जा रही है सिरौली ब्लाक के ग्राम पतयोलादासी के रमेश, बलराम, अतुल,गोलू आदि किसानों ने एसडीएम पुरवा राजेश कुमार चौरसिया को बताया ग्राम पंचायत समेत आसपास के गांवों में सैकड़ों पशु खेतों में बोई गई फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं रात रात भर जाग कर फसल की रखवाली करने के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है साथ ही साथ पशु हिंसक भी हो गए हैं चूक यदि हो गई तो शरीर तो बर्बाद कर ही देंगे और जान भी ले सकते हैं।

 *रौनाही: कंटेनर में मिले 25 गोवंश, दो तस्कर गिरफ्तार*

 *रौनाही: कंटेनर में मिले 25 गोवंश, दो तस्कर गिरफ्तार*   *राष्ट्र नमन समाचार अयोध्या से ब्यूरो चीफ शिव किशोर शुक्ला के साथ सुरजीत शर्मा की रिपोर्ट*   *रौनाही अयोध्या*   रौनाही पुलिस ने चेकिग के दौरान तहसीनपुर टोल प्लाजा से गो वंशों से लदे एक कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर से बेतरह लादे गए 25 गोवंश मिले हैं। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मौके से भाग निकले। पुलिस ने चारों के खिलाफ रौनाही थाने में गोवध निवारण और पुश क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कंटेनर को सीज कर दिया है।       थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिग कर रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर को चेकिग के लिए रोका गया। पुलिस को देखते ही दो तस्कर मौके से भाग निकले जबकि दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद अली कुरैशी निवासी तावली थाना शाहपुर-जिला मुजफ्फरनगर व बबलू शाह निवासी ताविरगंज थाना रामचंद्र मिशन-जिला शाहजहांपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कंटेनर से मिले 25 गोवंशों को पिरखौली स्थित गोशाला भे...

कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के समर्थन में पूरे जिले के अधिकतम कांग्रेस के पूर्व/वर्तमान पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के समर्थन में पूरे जिले के अधिकतम कांग्रेस के पूर्व/वर्तमान पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा उन्नाव पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद अधिकतम जिला, शहर ब्लाक पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जिले के सदस्यों ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार ’लल्लू’ को भेज दिया। उनके साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अन्नू टण्डन जी द्वारा इस्तीफे के बाद जारी उनके वक्तव्य से सम्बद्ध करते हुये अन्नू टण्डन पर आस्था दिखाते हुये कांग्रेस पार्टी से सामूहिक तौर पर छोड़ने का ऐलान कर दिया। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के साथ कल इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रुप से प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अंकित सिंह परिहार ने कहा कि कांग्रेस का जो लोकतांत्रिक संगठन था वह हिटलरवाद में फंस चुका है। इसीलिये आज जिले ही नहीं प्रदेश में कई बड़े कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर चले गये। पार्टी पदाधिकारियों में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण यादव जी ने कहा कि उन्नाव जिले में 2009 से पहले ...

मा0मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि तथा राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

मा0मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि तथा राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।   सरकार के संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रदेश के प्रत्येक गरीब को राशन कार्ड,पेंशन,शौचालय इत्यादि योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। - योगी आदित्यनाथ घर-घर नल पाइप पेयजल योजना का शीघ्र शुभारम्भ कराया जायेगा - श्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूटः 30 अक्टूबर 2020    आज भारत के प्राचीन परम्परा के महान ऋषि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती है जिन्होंने भगवान राम के चरित्र और सनातन मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य किया,वहीं दूसरी ओर राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख ने ग्राम स्वराज्य की संकल्पना को साकार रूप प्रदान किया। ऐसे दोनों ऋषियों को मैं उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूॅ। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ ने असावर माता का पूजन, आरती तथा वाल्मीकि आश्रम में विधिवत् पूजन हवन,गौ सेवा व अखण्ड रामायण वाल्मीकि पाठ का शुभारम्भ करने के उपरान्त श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज मुझे स्वयं इस धरती के दर्शन करने...

 उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार जल संरक्षण व जल निकासी समाधान का कार्य कराया शुरू ॥

 उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार जल संरक्षण व जल निकासी समाधान का कार्य कराया शुरू ॥     सिद्धार्थनगर : जनपद के डुमरियागंज अंतर्गत नगर पंचायत डुमरियागंज में जल संरक्षण एवं जल निकासी की समस्या के स्थाई समाधान हेतु पिपरहवा ताल के सौंदर्यीकरण का कार्य पोकलैंड के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत स्वयं उपस्थित होकर इस ताल के चारों तरफ बंधा और बंधे के ऊपर सड़क ,वृक्षारोपण ,तार से घेराव गेट, बेंच आदि का निर्माण होगा जो जल संरक्षण के अलावा पर्यटन का भी मुख्य केंद्र बनेगा। इसी ताल पर फर्जी नाम चढ़ाने के कारण 78 लोगों के खिलाफ थाना डुमरियागंज में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमे सीधे गिरफ्तारी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के उपरांत भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, इस पर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुकदमे की कार्रवाई 1 महीने में पूर्ण कराएं।   रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

 *जनपद शाहजहांपुर गली में भरा पानी, निगम में शुरू की भूख-हड़ताल*

 *जनपद शाहजहांपुर गली में भरा पानी, निगम में शुरू की भूख-हड़ताल*     शाहजहांपुर जलभराव व सफाई व्यवस्था को लेकर सर्व समाज हिताय मोर्चा के सदस्य नगर निगम कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि शहर के मामूड़ी मुहल्ले में पूर्व सभासद वशीर वाली गली में जलभराव रहता है। यहां साफ-सफाई को लेकर भी निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नबी का कहना है कि दो बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई। इस मौके पर प्रमोद कुमार पांडेय, इरफान खान, गीता देवी, फूल मियां, मोहम्मद लईक, राकेश, शानू आदि मौजूद रहे।

 सैलरी नहीं मिली तो चालक लाखों रुपये के बिस्कुट से भरा ट्रक ले आया संभल सैलरी नहीं मिली तो चालक लाखों रुपये के बिस्कुट से भरा ट्रक ले आया संभल 

 सैलरी नहीं मिली तो चालक लाखों रुपये के बिस्कुट से भरा ट्रक ले आया संभल सैलरी नहीं मिली तो चालक लाखों रुपये के बिस्कुट से भरा ट्रक ले आया संभल        हरियाणा के ट्रक मालिक ने चालक को समय से सैलरी नहीं दी तो चालक लाखों रूपए की बिस्कुट से भरा ट्रक राजस्थान नहीं ले जाकर संभल लेकर आ गया। ट्रक मालिक की सूचना पर गुन्नौर पुलिस बिस्कुट से भरा ट्रक बबराला में पकड़ लिया। सूचना पर ट्रक मालिक भी मौके पर पहुंच गया।   धनारी थानाक्षेत्र के गांव बायभूड निवासी दीपक कुमार हरियाणा में रहकर हरियाणा निवासी मनीष बंसल के ट्रक पर एक साल से नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक ने कुछ महीनों से चालक दीपक को सैलरी नहीं दी थी। जिससे ट्रक चालक परेशान था। चालक बिस्कुट से भरा ट्रक हरियाणा से राजस्थान लेकर जाने के लिए चला लेकिन वह ट्रक राजस्थान नहीं ले जाकर अपने घर के लिए चल दिया। जब ट्रक राजस्थान नहीं पहुंचा तो ट्रक मालिक को जानकारी हुई। जानकारी होने पर ट्रक मालिक ने संभल पुलिस को जानकारी दी। बिस्कुट से भरा ट्रक संभल आने की सूचना पर गुन्नौर पुलिस अलर्ट हो गई और बबराला में ट्रक क...

 जनपद/जालौन  आज दिनांक 30.10.2020 पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में थाना कदौरा पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 148/20 धारा 395/397/120B/412 भादवि से सम्बन्धित डकैती की घटना में शामिल 06 शातिर अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

 जनपद/जालौन      आज दिनांक 30.10.2020 पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में थाना कदौरा पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 148/20 धारा 395/397/120B/412 भादवि से सम्बन्धित डकैती की घटना में शामिल 06 शातिर अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । 1.शाहरुख पुत्र इदरीश नि0 ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन। 2.आरिफ पुत्र अनबर नि0 ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन। 3.अशफाक पुत्र अल्ताफ नि0 ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन। 4.अक्शारुदीन उर्फ अफसार पुत्र अल्ताफ नि0 ग्राम चतेला जनपद जालौन। 5.सौरभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता नि0 मु0 हवेली थाना व कस्बा कदौरा जनपद जालौन। 6.इदरीश पुत्र रमजान नि0 ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन। अभियुक्तगण को थाना कस्बा कदौरा के ग्राम पंडौरा ग्राम के आगे प्रा0 पाठशाला के पास नाका तिराहा से आज दिनांक 30.10.2020 को करीब समय 10:15 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन मै रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे,बाहन चोर / वांछित अपराधियों,शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम म...

*जेनरिक दवाओं के माध्यम से लुट रही जनता, सरकार व औषधि प्रशाधन विभाग गहरी नींद में*

*जेनरिक दवाओं के माध्यम से लुट रही जनता, सरकार व औषधि प्रशाधन विभाग गहरी नींद में*     *अपना काम बनता भाड़ में जनता वाली कहावत है हाबी*   *अच्छे और शिक्षित चिकित्सकों को मेडिकल स्टोर संचालक लगा रहे हैं होती बदनामी,मलाई खा रहे मेडिकल स्टोर संचालक, कंगाल हो रही जनता*   *केंद्र सरकार की जनऔषधि वाली योजना भी दिख रही शून्य, जनऔषधि केंद्रों पर बिक रही हैं हाई एमआरपी की जेनरिक दवाएं*   *राष्ट्र नमन समाचार अयोध्या से ब्यूरो चीफ शिव किशोर शुक्ला के साथ सुरजीत शर्मा की रिपोर्ट*   *सैदपुर-अयोध्या*   इस समय क्षेत्र में जेनरिक दवाओं की बिक्री मेडिकल स्टोर के संचालकों द्वारा धड़ल्ले से की जा रही है।इन दवाओं के माध्यम से मेडिकल स्टोर मालिकों/संचालकों द्वारा जहां आम जनमानस की आंखों में धूल झोंककर सरेआम लूटा जा रहा है वहीं उच्च शिक्षित चिकित्सकों को भी मेडिकल स्टोर के मालिकों व संचालकों द्वारा जमकर चूना लगाते हुए बदनाम किया जा रहा है यह कार्य केवल ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर हो रहा है। दरअसल यदि कोई रोगग्रस्त यदि किसी अच्छे चिकित्सक को रुदौली अथवा फैजाबाद जाकर...

धौराहरा पुलिस ने किया इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 20,000 रु० का इनामिया शातिर अभियुक्त जहीर उर्फ कोयली सहित 02 अन्य वांछित अभियुक्तों को अवैध शस्त्र कारतूस व अवैध गांजा सहित किया गया गिरफ्तार*

■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 687 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जो सभी नेगेटिव हैं। इसी के साथ अन्य लैब से 03 एवं 09 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (03+09)=12 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।* वहीं 79 वर्षीय संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 687 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जो सभी नेगेटिव हैं। इसी के साथ अन्य लैब से 03 एवं 09 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (03+09)=12 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।* वहीं 79 वर्षीय संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।   *तहसील सदर : 07* मदराही, ओयल-01 पंजाबी कॉलोनी-01 सांडा, महेवागंज-01 काशीराम कॉलोनी गढ़ी रोड-01 अर्जुन पुरवा-01 आवास विकास कॉलोनी-01 महाराज नगर-01   *तहसील पलिया : 01* भानपुरी संपूर्णानगर-01   *तहसील मितौली : 01* सीएचसी मितौली-01   *तहसील निघासन : 02* भैरमपुर, बेलरायां-02   वही 01 संक्रमित मरीज जो अभी ट्रैक किया जा रहा हैं।   *अद्यतन जानकारी* कुल केस :6797 रिकवरी :6062 एक्टिव केस : 662 मृत्यु :73   *सैंपल विवरण* दैनिक :2155 क्रमिक: 170576

*अमरोहा उपचुनाव ब्रेकिंग*-- विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे उपमुख्यमंत्री केसव प्रशाद मोर्य का बयान।

*अमरोहा उपचुनाव ब्रेकिंग*--   विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे उपमुख्यमंत्री केसव प्रशाद मोर्य का बयान।   उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव व मायावती के बीच हो रहे विरोध को लेकर कहा कि,   ये बुआ भतीजे की लड़ाई हैं इसमे बीजेपी का क्या मतलब,    क्यों उनकी लड़ाई में बीजेपी को घसीटा जा रहा हैं।

सब धर्मों को रहमत बनकर आये मुहम्मद साहब ,,क़ादरी

सब धर्मों को रहमत बनकर आये मुहम्मद साहब ,,क़ादरी     सहसवान,में आज बारह रबीउलव्वाल अव्वल बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया समाजवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनाज़िर हुसैन क़ादरी के आवास पर एकत्रित हुए लोगों ने एक दूसरे को ईदमिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी  इस मौके पर मनाज़िर हुसैन क़ादरी ने कहा कि ईदमिलादुन्नबी एकता का पैगाम देता है मुहम्मद साहब सभी धर्मों के लिए रहमत बनकर आये हैं वो किसी एक जाति या सिर्फ मुसलमानो के लिए नहीं बल्कि सबके लिए रहमत हैं इस लिए सभी धर्म के लोग इस पवित्र त्योहार को मिल जुलकर मनाते हैं।