*अस्थाई पटाखा की दुकानों के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने लॉटरी के जरिए दुकानदारों को किया आवंटित*
*अस्थाई पटाखा की दुकानों के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने लॉटरी के जरिए दुकानदारों को किया आवंटित*
===================================
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर । जनपद में 11 स्थानों पर प्रसाशन 3 दिन के लिए अस्थाई पटाखे की दुकान में लगेगी खासतौर से कचहरी टाउनहाल मैदान में पटाखे की दुकान के लिए ओढ़ मची रहती और कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने 64 दुकानों की जगह 32 दुकानों को ही लगाने का निर्णय लिया था। जिसे लॉटरी के द्वारा कलेक्ट्रेट कचहरी में एक बॉक्स में दुकानदारों की पर्ची रखी गई थी और एक-एक करके लोगों की पर्ची निकालकर दिखाया गया और इसकी बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई पूरी पारदर्शिता का ख्याल रखा गया दुकानदार भी प्रशासन की इस कार्य से बहुत खुश हुए।